Nojoto: Largest Storytelling Platform

New समधन मिली दिलदार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about समधन मिली दिलदार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, समधन मिली दिलदार.

    LatestPopularVideo

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

'महफ़िल' में गले मिलकर "समधन" धीरे से बोली
ये दुनिया की रस्म है  "मुहब्बत"  ना समझ लेना

©अनुषी का पिटारा.. #anushikapitara #अनुषी_का_पिटारा #समधन #समधी

Raj

##दिलदार

read more
बेशक मोहब्बत मैं तख्तोताज नही मिलता 
हरेक शक्स को जो सच्चा प्यार करे वो यार नही मिलता
दम तोड़ते देखा है मोहब्बत को आशिक के आशियाने मैं 
भिड़ सके जमाने से मोहब्बत के लिये वो दिलदार  नही मिलता ###दिलदार

shruti

# दिलदार

read more
जरूरत नहीं है मुझे किसी कि भी न अपनो की न परायो की बस एक सच्चा दिलदार चाहिए जो कमी पूरी करे सबकी # दिलदार

Abhishek Pal

दिलदार

read more
ना कर गुरुर अपनी शायरी पर ऐ शायर,
  दिल टूटे हुए के अल्फाज दिल पर वार कर। दिलदार

abhisri095

ये कैसे लोग है ,क्या  कमाल करते है
बत्ती बुझाकर शाम करते है
इनसे मिलना तो,दिल खोल के मिलना
ये आते जाते लोगो को भी सलाम करते है
इनकी बातें पूछो मत
हर बात पे मज़ाक़ करते है
यु ही नही कहलाते है दिलदार ये
हर किसी के दिल पे अपना राज़ करते है

©abhisri095 #दिलदार

Prabhu Kishore Sharma ( शर्मा जी)

मैंने किसी से नही कहा ,कि तू मुझे पसंद कर ,
 दिल से अच्छा लगे , तो रजामंद कर ,
 यूं तो मिलेंगे बहुत लोग , ताउम्र जिंदगी में ,
सच्चा कोई दिलदार मिले , तो आनंद कर ।

- प्रभु किशोर शर्मा (शर्मा जी) #दिलदार

NMPARMAR

दिलदार

read more
खूबसूरत दिल जिंदगी में ख़ूबसूरत चेहरे तो बहुत मिलते है लेकिन ख़ूबसूरत दिल बहुत क़िस्मत से मिलते हैं।
@@NM PARMAR@@ दिलदार

पंकज कुम्हार

दिलदार

read more
मेरा दिलदार ऐसा हो जैसे झरने का हो पानी
लिखूंगा बीच समंदर में तेरे मेरे दिल की कहानी

एक पल को ख्वाब बन जाऊं
जान लू दिल की सब बातें
तेरी आँखों मे बस जाऊ 
दिल का रास्ता ढूँढू

आसमा में नज़र आये मेरे महबूब का चेहरा
चाँद भी देखे बस उसको भूल जाये चान्दनी को दिलदार

Rajshi Raj

Prem

जेब से फकीर हूं,
यार दिल से मैं अमीर हूं।
दौलत दिल की लुंटा दूं,
तुझे पलको पर मैं बिठा दूं।
यारा, इस यारी के लिए,
मैं अपनी जान भी लुंटा दूं।
यारी मेरी जान है,
तु ही मेरा ईमान है।
यार मेरे,तु तो मेरी,
आन - बान - शान है।
आदि हे ना, अंत है,
यारी हमारी अंखड़ है।
मेरे तो और कोई नहि,
तुहीं मेरा घंमड़ है।
तु ही मेरी दौलत है,
तु ही मेरा मान है,
तु बडा दिलदार है,
तु तो मेरा यार है।
 #दिलदार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile