Find the Best मिली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about👆विश्व का नम्बर 1 मेसेज लड़की को:- घर छोड़ा, ससुराल मिला.. भाई छोड़ा, देवर मिला.. बहन छोड़ी, ननद मिली.. मां-बाप छोड़े, सास ससुर मिले.. पर ऐसा क्या छोड़ा जो पति मिला? कुछ भी नहीं. मुफ्त में मिला तो कदर कहां से à¤, 'दिल को असली ख़ुशी तब मिली जब उसने कहा options तो बहुत हैं पर decision सिर्फ तुम ही हो', मिली नहीं है, नहीं मिली है, मिलीग्राम कितना होता है,
Shashi Bhushan Mishra
मन मसोसकर रह जाता मन माया की तुड़पाई में, तन से सत उड़ गया मिली फुर्सत यारों भरपाई में, दुनिया के ताने-बाने में तितली सा मन अटक गया, अंत समय सोना पड़ता मिट्टी की बनी रजाई में, चकाचौंध के पीछे चलकर खोया जीवन की पूँजी, नाहक पड़ा रहा हर कोई झूठी मान बड़ाई में, रिश्तों का अनमोल खज़ाना ईश्वर ने उपहार दिया, बहना भी हर साल बाँधती अपना प्रेम कलाई में, रोग क्लेश, प्रेत बाधा से रुकते कारोबार यहाँ, करती है विश्वास गाँव की जनता झाड़-फुकाई में, चली गई पीढ़ियाँ कितनी पीड़ित है पुरूषार्थ अभी, साक्षी है इतिहास हुआ कुछ हासिल नहीं लड़ाई में, गुंजन मोती की चाहत में बैठा कबसे साहिल पर, मिली खज़ाने की चाभी जब उतर गये गहराई में, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ॰प्र॰ ©Shashi Bhushan Mishra #मिली खज़ाने की चाभी# प्रेरणादायी कविता हिंदी
#मिली खज़ाने की चाभी# प्रेरणादायी कविता हिंदी
read moreShashi Bhushan Mishra
White महफ़िल में भी मिली अकेली तन्हाई, गम के पन्ने पलट रही थी रुस्वाई, गिरा ताड़ से अटका किसी खजूरे पर, बेचारे ने कैसी है किस्मत पाई, बैठ गया खालीपन उसके जाने से, कभी नहीं हो सकती जिसकी भरपाई, बिन बरसे ही सावन घर को लौट गया, मन के अंदर ख़्वाहिश लेती अंगड़ाई, दिन ढ़लने को आतुर मेरे आंगन का, लगी छुड़ाने पीछा अपनी परछाई, आम आदमी की थाली से गायब है, कोर-कसर पूरा कर देती महंगाई, पैसों से तक़दीर की टोपी मिल जाती, दूर सिसकती बैठी मिलती तरुणाई, दिल की बात सुनाऊँ मैं किससे गुंजन, आहत करती मन को यादें दुखदाई, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' समस्तीपुर बिहार ©Shashi Bhushan Mishra #मिली अकेली तन्हाई#
#मिली अकेली तन्हाई#
read moreShubham Bhardwaj
नजर से नजर मिली और इश्क़ हो गया। देखते ही देखते यह दिल कहीं खो गया।। ©Shubham Bhardwaj #umeedein #नजर #सै #मिली #और #दिल #खो #गया
Shubham Bhardwaj
नजरें मिलीं और दिल दीवाना हो गया। वह तो हो गये जुदा, यह दिल परवाना हो गया।। ©Shubham Bhardwaj #intezaar #नजर #मिली #और #दिल #दीवाना #होगा
Shubham Bhardwaj
चंद साँसें मिली हैं, महका दे जमाने को। तरस जायेगा दुबारा, महफिल में आने को।। ©Shubham Bhardwaj #UskePeechhe #चंद #साँसे #मिली #है #महक #दे #जमाने #को #महफिल
Shubham Bhardwaj
जिंदगी मिली है,कुछ पल तो जी ले। जिंदगी के दो घूंट,हँसकर तो पी ले ।। ©Shubham Bhardwaj #Chhuan #जिंदगी#मिली #है #कुछ #पल #तो #जी #ले
Shubham Bhardwaj
न आसमान ही मिला, न धरा ही मिली। जिंदगी देखिये मुझको जरा-जरा ही मिली।। हर बदलते परिदृश्य में गुम होता गया हूँ। न मुझको फराह ही मिली और न धरा ही मिली।। ©Shubham Bhardwaj #safar #नही #आसमान #मिला #धरा #हीं #मिली
Shubham Bhardwaj
सागर से भी गहरी, यह जिंदगी मिली है। खूबसूरत गुलशन में,फिर एक कली खिली है।। ©Shubham Bhardwaj #baarish #सागर #से #भी #गहरी #जिंदगी #मिली #है
Shubham Bhardwaj
जिंदगी मिली है यार, इसे हँसकर गुजार। एक नाम सच्चा है,बस दिल से उसको पुकार।। ©Shubham Bhardwaj #akela #जिंदगी #मिली #है #यार #इसको #हँसकर #गुजार
Amit Singhal "Aseemit"
बड़ी मुश्किलों से मिली है हमें यह अपनी स्वाधीनता, इसका मूल्य समझो, अपने देश को बर्बाद मत करो। क्या है स्वाधीनता? क़ैद परिंदों से ज़्यादा कौन जानता, इनको तुम पँख होते हुए भी पिंजरे में क़ैद मत करो। ©Amit Singhal "Aseemit" #बड़ी #मुश्किलों #से #मिली