Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चारागाह भूमि पर अतिक्रमण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चारागाह भूमि पर अतिक्रमण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चारागाह भूमि पर अतिक्रमण.

Stories related to चारागाह भूमि पर अतिक्रमण

    LatestPopularVideo

नितेश सिंह यादव

अतिक्रमण

read more
शहर मे नये गाँव बसे है 
बस प्लास्टिक का छत है 
जमीन फिलहाल खाली है 
साहब अभी देखे नही
जो कहेंगे ये सब अतिक्रमणकारी हैं 
जो खडा कर देंगे 
अमीर और गरीब के बीच दिवार 
और कहेगे आ रहा ट्रम्प महान है 
खाली करो ये गाँव 
ये सरकारी जमीन है 
बनने दो हेलीपैड और मैदान 
और फिर उजाड़ दिया जाएगा 
शहर मे बना एक छोटा सा गाँव 
फिर किसी शहर मे बनाएँगे 
लोग अपना गाँव 
और ये शिलशिला तब तक चलेगा 
जब तक गाँवों को कब्जाया जाएगा 
जब तक उनके जंगलो को जलाया जाएगा 
और रोकने का एक ही उपाय
क्रांति को बुलाया जाएगा ।। अतिक्रमण

R K Mishra " सूर्य "

sunil kumar

अतिक्रमण पर क्या बोले अवैध कब्जे दार #न्यूज़

read more

ankita Saxena

# अतिक्रमण #IncompleteTruth #विचार

read more
बहुत सरल है किसी के शरीर पर अतिक्रमण करना 
वक्त मिलते ही उस पर इतना अतिक्रमण करना 
कि वो अतिक्रमण नहीं अधिकार लगने लगे
अतिक्रमण, अधिकार सब तुमको सर्वप्रिय लगेंगे 
क्योंकि तुम्हारे दिमाग पर भी बाहरी तंत्रों का
अतिक्रमण है तुम्हारे विचारों पर अधिकार है
जो तुमको उसके शरीर को देखकर
सरल एहसास के बदले उत्तेजित करता है
फिर तुमको फर्क नहीं पड़ता है कि तुम्हारा 
अतिक्रमण हटाने के बाद उस शरीर का क्या होगा
अर्थ तो साफ है न अतिक्रमण इंसान 
आत्मा को दूर रखकर मानवीय मूल्यों को 
दरकिनारा कर खुद की  काल्पनिक विजय है
अतिक्रमण इंसान कुछ वक्त के फायदें के लिए 
ही करता होगा न इसमें भविष्य की कल्पना नहीं होगी
फिर जब  शारीरिक  अतिक्रमण होगा तो 
वो सिर्फ योनि पर ही अतिक्रमण करेगा
पहले वो एक बार करेगा फिर हर बार
शायद योनि बदल जाएगी मगर अतिक्रमण नहीं
तुम्हारी, उसकी और न जाने सब की योनि होगी
जो कि अतिक्रमण की आदी हो गई होगी 
तुम्हें योनि मर्दाना बनाने में ही जुट जाएगी
क्योंकि वो हार गई होगी
योनि को इस अतिक्रमण का एक दर्द भी होगा
जिसके लिए तुम्हें कोई जुर्माना नहीं देना होगा
न ही शारीरिक और न ही आत्मिक 
तुम बस चले जाना अगली योनि पर अतिक्रमण करने 

अंकिता सुरेश सक्सेना # अतिक्रमण #incompletetruth

Parasram Arora

साहित्य और काव्य का चारागाह

read more
साहित्य  और  काव्य  के  चारागाह  मे 
खूब  चरता  रहा हूं  और  करता  रहा  हूं 
जुगाली  उस  चबी  हुईं  घास  की  
वो भी  धीमी  गति  से 
ताकि  स्पंदित   संवेदनशिलता  से  मन मेरा 
बहलता  रहे . और  भावपूर्ण  मुद्राये  ह्रदय  मे  
करवट  लेती  रहे 
मै नहीं जानता  कि  मै  इस  चारागाह  का  बंदी हूं 
या  ये  चारागाह.. मुझमे  बंधक  बन कर   रह  रहा हैँ साहित्य  और  काव्य का  चारागाह

ख़बर का असर

#अतिक्रमण मुक्त सागर

read more
अतिक्रमण मुक्त सागर #अतिक्रमण मुक्त सागर

Ek villain

#अतिक्रमण और अदालत #shaadi #Society

read more
देश की राजनीति में हिंसा की चपेट में आए इलाके जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई को लेकर जो विवाद पैदा हुआ है उसका समाधान जितनी जल्दी हो सके उतना ही अच्छा दिल्ली नगर निगम की इस कार्रवाई में शहरी रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में निपटारा करते हुए ऐसा कोई पैसा देना चाहिए जो पूरे देश के लिए नजरिया बने इसलिए इसलिए आवश्यक है क्योंकि देश के दूसरे हिस्सों में भी ऐसी कार्रवाई होती है तब उसे लेकर विवाद पैदा होता है कई बार उनके चलते न केवल यथास्थिति कायम रहती है सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे बढ़ते चले जाते अतिक्रमण और राष्ट्रों में सरकारी जमीनों पर कब्जे के नियमित करने का चल सकता है इसी कारण शहरों में पैदा हो गया है जो चारों नेताओं से मिलकर अवैध कब्जा कब तक चलेगा अवैध कब्जे के लिए समस्या पैदा करते नहीं हो जाए तो

©Ek villain #अतिक्रमण और अदालत

#shaadi

Ek villain

# अतिक्रमण का रोग #Dark

read more
सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण पर चिंता प्रकट करते हुए यह जो टिप्पणी की है हमारे बड़े शहर झुग्गी बस्तियों में ता बिल होते जा रहे हैं उसमें आज समिति होना कठिन है इसमें यह भी सही कहा है कि अतिक्रमण का यह सिलसिला 75 साल से चला आ रहा है और यह एक दुख में यह कहानी है सुप्रीम कोर्ट ने इस नदी नतीजे पर पहुंचने की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई न करने की समस्या जड़ है उसने उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जिनकी वजह से अतिक्रमण होता है वास्तव में जब तक ऐसे अधिकारियों को जवाबदेही नहीं बनाया जाए तब तक अतिक्रमण से छुटकारा मिलने वाला नहीं है यह समस्या कितनी गंभीर है इससे समझा जा सकता है कई शहरों में रेल पटरियों के किनारे अतिक्रमण के कारण रेलवे की परिस्थितियों परियोजना पूरी नहीं हो पा रही हैं इस सिलसिले में गुजरात के एक मामले का उल्लेख भी किया गया ऐसे मामले अन्य प्रांतों में भी है क्योंकि रेल पटरियों के किनारे अतिक्रमण एक राष्ट्रव्यापी समस्या है यह विचित्र है कि रेल के पास अपनी पुलिस होते हुए भी अतिक्रमण खाली करा पाने में नाकाम है बात केवल रेलवे की जमीनों पर ही अवैध कब्जे की नहीं है अन्य सरकारी विभागों की जमीन पर भी अतिक्रमण है इसके चलते शहरों में झुग्गी बस्तियां बढ़ती जा रही है झुग्गी बस्तियों को जब तक नियमित भी किया जाता है उससे सर्वाधिक जमीनों पर कब्जे की प्रवृत्ति को बल मिलता है और जोगी माफिया बेलगाम होता है जैसे नेताओं का प्रदर्शन से मिलता है शहरों में झुग्गी बस्तियों का निर्माण शहरी करण की नीतियों में भी संगीत का परिणाम है शहर की वास्तविक और विशेष रूप से अवश्य योजना को आगे बढ़ाने के क्रम में काम करो घरेलू और कार्य सेवकों में फुटपाथ के दुकानदारों के रहने की चिंता मुश्किल से ही की जा सकती है

©Ek villain # अतिक्रमण का रोग

#Dark

Dr Sachin Kumar Sayar

भगवान कृष्ण जन्म भूमि पर कुंड #समाज

read more

Naresh Chandra

धरा का अतिक्रमण #लक्ष्मीनरेश #मित्र #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile