Find the Latest Status about मैं जो जी रहा हूँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं जो जी रहा हूँ.
Himanshu Prajapati
White नूर-ए-जहां मोहब्बत हमने आजमाया था, अब अंधेर-ए-जहां में जी रहा हूं मैं..! ©Himanshu Prajapati #sad_shayari नूर-ए-जहां मोहब्बत हमने आजमाया था, अब अंधेर-ए-जहां में जी रहा हूं मैं..! #36gyan #hpstrange
#sad_shayari नूर-ए-जहां मोहब्बत हमने आजमाया था, अब अंधेर-ए-जहां में जी रहा हूं मैं..! #36gyan #hpstrange
read moreseema patidar
तेरे एक इशारे पर तेरी हो सकती हूं मैं कुछ नहीं है पास खोने को फिर भी बहुत कुछ खो सकती हूं मैं पत्थर सी बन गई हूं ,और पत्थर बने है जज्बात अगर तू लगाले गले तो जी भरकर रो सकती हूं मैं ......... ©seema patidar जी भरकर रो सकती हूं मैं ......
जी भरकर रो सकती हूं मैं ......
read moreSuneel Nohara
White अ ज़िन्दगी, तेरा हर इल्ज़ाम कबूल हैं मुझे । मैं औढे हुए हूँ, उन यादो का कोहरा । छिपाता रहा हूँ , मैं जिन्हें मूददतो से । ये , मेरे दिल के वो जख्म हैं नोहरा । ©Suneel Nohara छिपाता रहा हूँ मैं,, Anshu writer Sethi Ji अदनासा- R K Mishra " सूर्य " Lalit Saxena
छिपाता रहा हूँ मैं,, Anshu writer Sethi Ji अदनासा- R K Mishra " सूर्य " Lalit Saxena
read moreVandana Rana
उलझनों में जो खर्च हो रही है ज़िंदगी, मुस्कुराना तो मैं भी वहन कर लेती हूँ। ©Vandana Rana उलझनों में जो खर्च हो रही है ज़िंदगी, मुस्कुराना तो मैं भी वहन कर लेती हूँ।
उलझनों में जो खर्च हो रही है ज़िंदगी, मुस्कुराना तो मैं भी वहन कर लेती हूँ।
read moreRiyanka Alok Madeshiya
White मान क्यों नहीं लेते? कि मैं जिन्दा हूंँ! देखो ना ... मेरी हथेलियाँ गर्म है सांसें भी चल रही हैं बस.... ये होंठ ही तो मौन हुए हैं और इन ऑंखों ने सपनों का अर्घ देकर उम्र भर की प्यास चुन ली है और मैं खुद को भूल चुकीं हूँ... बस... बाकी तो सब ठीक है तो तुम! मान क्यों नहीं लेते? कि मैं जिन्दा हूँ... रियंका आलोक मदेशिया ©Riyanka Alok Madeshiya #मैं जिन्दा हूँ
#मैं जिन्दा हूँ
read moreBhupendra Deep
White क्या चल रहा जीवन में बस ये ना पूछ काटों भरे रस्तों पर चलता जा रहा हूं हसीन थे वो लम्हे जो गुजर गए अरसो पहले चन्द यादों के सहारे संभलता आ रहा हूँ ये दिल टूटने का गम अब तू मुझसे ना पूछ परिवार के लिए कोई अपना ढूंढता जा रहा हूं मै अपना हुआ और पराया भी कई दफ़ा पहले बस अब हमसफ़र की तलाश में घुमता आ रहा हूँ सोचे थे जो सारे सपने एक चेहरे के साथ मैंने अब उस चेहरे की याद को ठुकराता जा रहा हूँ तोड़ा मेरा दिल और वो सारे सपने जिसने उस दर्द को छुपाते मुस्कुराता आ रहा हूँ अब दोबारा दिल्लगी की कोई जरूरत नहीं मुझको मैं सबको अपनी दास्तां सुनाता जा रहा हूं मेरी साथी मेरी मंजिल मैंने सब पाकर देखा हकीकत मे कुछ वादे मैं अकेले गुनगुनाते आ रहा हूं... ©Bhupendra Deep #sad_dp जा रहा हूँ
#sad_dp जा रहा हूँ
read more