Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आत्मानुभूति और उसके मार्ग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आत्मानुभूति और उसके मार्ग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आत्मानुभूति और उसके मार्ग.

Anamika Raj

करीब उसके रहो, जो तुमसे दूर ना रह सके..

read more
White करीब उसके रहो, 
जो तुमसे दूर ना रह सके..!
💯

©Anamika Raj करीब उसके रहो, जो तुमसे दूर ना रह सके..

विष्णु कांत

उसके नाम का कुत्ता।

read more

Himanshu Prajapati

#couples हम इश्क का आशियाना बनाते रहे, कोई और मोहब्बते आगाज़ कर गया, हमारे दिल में बस वह था कोई और उसके पत्थर दिल पर राज कर गया..! #36gyan

read more
हम इश्क का आशियाना बनाते रहे,
कोई और मोहब्बते आगाज़ कर गया,
हमारे दिल में बस वह था 
कोई और उसके पत्थर दिल पर 
राज कर गया..!

©Himanshu Prajapati #couples हम इश्क का आशियाना बनाते रहे,
कोई और मोहब्बते आगाज़ कर गया,
हमारे दिल में बस वह था 
कोई और उसके पत्थर दिल पर 
राज कर गया..!
#36gyan

Praveen Jain "पल्लव"

#tereliye अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है

read more
पल्लव की डायरी
रूठना मनाना हंसी ठिठोली
जरिया प्यार बढ़ाने का है
मिले सकून दोनों दिलो को
हार कर भी मीत को मनाना है
जिंदगी जिस भी मोड़ पर हो
बस साथ निभाना है
ना हो कोई उलाहना 
ना कम किसी को आंकना है
कीमत एक दूसरों की बनी रहे
वह अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है
                                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #tereliye अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है

Parasram Arora

आदम और ईव

read more
Unsplash वो दिन याद करो 
ज़ब ये आदमी पहले  "आदम "  था 
और स्त्री "ईव " थीं 

तब न आखर था न शब्द न लिपि 
न कोई आपस मे संवाद था 
तब केवल ध्वनि थीं तरंग थीं लय थीं
इसके बाद वो ध्वनि  कब  संगीत बनी कब सरगम मे तब्दील हुई कोई नहीं जानता
लेकिन वो "आदम " तब तक आदमी और  वो ईव स्त्री मे  रूपांतरित 
 हो  गए थे

©Parasram Arora  आदम और ईव

Anuradha T Gautam 6280

जो व्यक्ति हमेशा सच बोलता है उसके गले में स्थित विशुद्ध चक्र एक्टिवेट हो जाता है फिर उसकी बोली हुई बात और #भविष्यवाणी_सत्य होने लगती है..🖊

read more

Parasram Arora

आदर्श और संवेदनाये

read more
White हमारे  आदर्शी को पस्तझनी देने मे समर्थ है हमानी विचलित  चेतनाये
 
तभी तों  रेत मे मुंह छुपा कर रहती है  हमारी अनसुलझी समस्याएं 

जबकि अंतकाल तक हम फेरते रहते है मुर्ख 
सपनो की  मालाये
शायद इसीलीये  डूब चुके है हमारे भाव  और ख़ो चुकी है  संवेदनाये

©Parasram Arora आदर्श और संवेदनाये

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White मार्ग
तरह तरह के मार्ग हैं
सबपर चलते राही
सच्चा झूठा धर्मात्मा
चलते चोर सिपाही

किसी मार्ग में गड्ढे हैं
कोई बहुत सपाट
कोई जिए बदहाली में
कोई करता ठाट

ले जाते गंतव्य तक
भेदभाव न करते
करते निज कर्तव्य वो
नहीं किसी से डरते

बेखुद चलने से पहले
इनको लें पहचान
सही मार्ग यदि मिल जाए
तभी करें प्रस्थान

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #मार्ग

Dil galti kr baitha h

बस सह सकता हूं इस दर्द को कहने को कुछ बचा नहीं है उसके जाने के बाद जिन्दगी में अब और कुछ रहा नहीं है।

read more
White बस सह सकता हूं इस दर्द को कहने को कुछ बचा नहीं है उसके जाने के बाद जिन्दगी में अब और कुछ रहा नहीं है।

©Dil galti kr baitha h बस सह सकता हूं इस दर्द को कहने को कुछ बचा नहीं है उसके जाने के बाद जिन्दगी में अब और कुछ रहा नहीं है।

kevat pk

#मैं और वो

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile