Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तुम देखते रहना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तुम देखते रहना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तुम देखते रहना.

    LatestPopularVideo

Dipti Joshi

हम करीब आएंगे, वक्त गुज़रेगा, तकलीफ़ बढेगी, दर्द भी होगा, तुम देखते रहना, हम फिर से आम हो जाएंगे। "दिप्ती जोशी " s hindiquo #lovequotes #hindiquotes #nojotoquotes

read more

हम करीब आएंगे, 
वक्त गुज़रेगा,
तकलीफ़ बढेगी,
दर्द भी होगा, 
तुम देखते रहना, 
हम फिर से आम हो जाएंगे। 

 हम करीब आएंगे, 
वक्त गुज़रेगा,
तकलीफ़ बढेगी,
दर्द भी होगा, 
तुम देखते रहना, 
हम फिर से आम हो जाएंगे। 
"दिप्ती जोशी "
#nojotoquotes #hindiquo

Prakhar Tiwari

सोमवार को ग्लेनमार्क फ़ार्मा ने करोना की दवाई निकाली 103 रूपेय की एक गोली 34 गोली का पत्ता 3500 रूपेय का , किसी मंत्रालय ने उसके दावे पर सवा

read more
सोमवार को ग्लेनमार्क फ़ार्मा ने करोना की दवाई निकाली 103 रूपेय की एक गोली 34 गोली का पत्ता 3500 रूपेय का , किसी मंत्रालय ने उसके दावे पर सवाल नहीं खड़ा किया , किसी ने उससे कोई सबूत नही माँगा की यह गोली करोना ठीक कर सकती है या नही पर जैसे ही बाबा रामदेव ने पाँच सौ रूपेय में करोना की किट निकाली सारे बुद्धिजीवी इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करने लगे l आयुष मंत्रालय जो ख़ुद इस बीमारी से लड़ने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का ज़ोर शोर से प्रचार कर रहा है वो भी तलवार भाँजने लगा l इस घटना ने दिखा दिया की यह मंत्रालय कहने को भले ही मोदी जी और हर्षवर्धन के आधीन काम करता हो पर वास्तव में यह अंग्रेज़ी दवा कोंपनियों के इशारे पर नाचने वाली कठपुतली है l किसी सरकारी मंत्रालय ने आज तक Fair & Lovely क्रीम बनाने वाली कम्पनी से यह दावा सिद्ध करने को नहीं कहा की उनकी क्रीम से काली लड़की गोरी हो जाती है क्यों उनसे इन अधिकारियों को मोटी धनराशि जो मिलती है अपना मुँह बंद रखने के लिये l आज की तारीख़ में बाबा रामदेव की विश्वसनीयता आयुष मंत्रालय से सौ गुना अधिक है l यह दवाई बाज़ार में आने दो , जनता इसे हाथो हाथ लेगी l आयुष मंत्रालय वालों तुम देखते रहना l '"रामदेव बाबा "' को फांसी दो,करोडों रु का बिजनेस फेल करवाएगा ये बाबा,हस्पताल में 25 लाख का बिल कौन देगा ? तुम्हारा बाप ? "फेयर &लवली "से गोरे होते हैं,"साफी " से खून साफ होता है, "रूह अफ़जह" से रूह को ठंडक मिलती है,"कोलगेट" से दांत मजबूत होते है,"डोव" से गाल मलाई बन जाते है,मगर रामदेव के "गिलोय, "अश्वगंधा, तुलसी "के अर्क से करोना ठीक नहीं होता, "WHO "को एतराज है इस पर,,, सबूत चाहिए , सबूत "'बाबा रामदेव"'  यकीनन इस सारे ठग संस्थानों के लिए खतरा है, इस लिए सारे '"चोर उच्चक्के "' इस समय बाबा की दवा के पीछे पड़े है, कम से कम इस डिप्रेशन के समय मे बाबा ने सारे भारत मे गरीब जनता के चेहरे पर,मुस्कुराहट जरूर ला दी है सोमवार को ग्लेनमार्क फ़ार्मा ने करोना की दवाई निकाली 103 रूपेय की एक गोली 34 गोली का पत्ता 3500 रूपेय का , किसी मंत्रालय ने उसके दावे पर सवा

Vishal Devgan

#तुम बस देखते रहना #फ़िल्म

read more

Vikas Khandelwal ( Raman )

#तुझे देखते रहना #शायरी

read more
क्या लिखूं तेरी सूरत के बारे में
मैं नज़र हू
जो तुझे देखते रहना चाहती है #तुझे देखते रहना

Sanskruti Patel

#तुम रहना

read more
तुम युही मेरे हर कदम पे साथ रहना ,
मे अपना सब कुछ तुम पे निलाम कर दूँगा ।। #तुम रहना

SHIVAM SRIVASTAVA

तुम खुश रहना

read more
सब कुछ पा लिया तुमको पाकर , सबको भूल गया था तुझको पाकर .
एक छोटी सी चीज़ प्यार ही तो मांगी थी ,
लेकिन वो भी ना पा सका अपनी जान देकर .
बहुत रोया था मैं बार बार ये सोच कर ,
 आखिर कौन होता है जो अपने सपने पूरे करता अपने प्यार को खोकर.
मेरी जान से खेलकर अभी उसका पेट ना था भरना ,
उसको था मुझे पूरी सोसायटी में बदनाम करना .
सोचा था बदनाम करके इसको चुप कर देंगे , 
होना था बदनाम मुझे पर वो खुद बदनाम हो
 गए .
बाद में पता चला मुझे राज  उनके सपनों का  ,
उनके सपनों में था एक राजकुमार पंजाब का .
माना कि राजकुमार से राज सुख ना दे पाता ,
फिर भी तुमसे वादा था कि तुम्हे कोई दुख ना छू पाता .
मरकर भी ये फौजी तुझको याद करेगा ,
यादों में भी अपने रब से तेरे सपनों की फरियाद करेगा .
पूरे हो जाएं तेरे सपने अब तो ये भी अपने  सपने हैं,
कभी आए जो गम जिंदगी में दिल से बुलाकर देखना,
आ जाऊंगा बिना शरीर के तुम अहसास करना .
तुम खुश रहना , बस हमेशा तुम खुश रहना 😘😭 तुम खुश रहना

Pravesh Khare Akash

तुम ढूँढते रहना...

read more

Mänish Kümär

तुम खुश रहना

read more
तुम हमेशा खुश रहना,😔
अपनी दुनिया 🌍में।
और हमारा क्या हैं,
हमारी तो दुनिया🌎 ही आधुरी सी हैं।😭💔💔 तुम खुश रहना

prahlad mandal

तुम रहना.. #proposeday #शायरी

read more
कई बातों का एक बात कहता हूं,
आज तुमसे कुछ नई बात कहता हूं..
तुम मेरे होके रहना, ना होकर भी मेरे
मैं तुझें लिखूंगा दूर रहने पर भी तेरे..

©prahlad mandal तुम रहना..

#proposeday

Pratiksha Pandit

#तुम खुश रहना #poem

read more
मुझे अलविदा कहके
तुम खुश रहणा
मेरी सभी यादे भुलाके
तुम खुश रहणा
मुझसे बात न करके
तुम खुश रहणा
तुम्हारी प्यारीसी जिंदगी मे
हम तो खुश रहेंगे
आपको खुश देखके
तुम खुश रहणा.... #तुम खुश रहना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile