Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कैदियों के मानवाधिकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कैदियों के मानवाधिकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कैदियों के मानवाधिकार.

    LatestPopularVideo

PRIYA SINHA

🚹🚺"मानवाधिकार"🚺🚹 

आईए हम सभी मिलकर , 
बातें करते हैं मानवाधिकार की ;
है तो ये बहुत हीं साधारण-सी बात , 
पर है ना  ये बेकार की ! 

सबसे खास अधिकार , 
रोटी, कपड़ा और मकान ;
साथ हीं साथ मिले सबको , 
थोड़ा प्यार और सम्मान ;
ये सब तो है मौलिक , 
आवश्यताएं जिंदगी की ,
जिनको हक से हासिल करें , 
दुनिया का हर इक इंसान । 

हँसना-खेलना, घूमना-फिरना , 
स्वतंत्र होकर बोलना ;
अपने फैसले आप करना , 
जिंदगी में मिठास घोलना ;
अपने दिल की बातों को ना दबाना , 
सिर्फ अपने हीं दिल में ,
बल्कि अपनों के समक्ष खुलकर  , 
अपने दिल के राज खोलना ! 

मिले सबको उचित शिक्षा जो दिलाए , 
समाज में सबको सही स्थान ;
शिक्षित हो सभी ताकि कर पाए , 
सही गलत का फर्क पाकर सच्चा ज्ञान ;
है ये बहुत हीं जरूरी के रखें हम , 
ख्याल अपनी इज्जत प्रतिष्ठा का ,
पर ये भी के ना तो होने दें और ना हीं , 
करें किसी दूसरे लोगों का अपमान ! 

ना तो हम करें किसी पर और ना हीं , 
हम बिल्कुल सहें कभी कोई अत्याचार ;
क्योंकि ऐसा करने से ये देंगे हम सब , 
लोगों की शख्सियत को बिगाड़ ;
यकीन मानो आएगी ना ऐसी स्थिति , 
कभी भी किसी व्यक्ति के लिए ,
जो होंगे हम सभी लोग अपने , 
तमाम हकों के जानकार । 

खैर, अधिकारों की ये सारी बातें , 
तो है बहुत हीं साधारण ;
पर अब भी इन सब बातों से , 
महरूम है दुनिया के अधिकांश जन ;
इसलिए इस कविता के माध्यम से , 
सब लोगों को संदेश है ये मेरा ,
ना छीने कोई अधिकार किसी का , 
जिससे ना रहे किसी का भी व्यथित मन । 

प्रिया सिन्हा  𝟏𝟎 दिसम्बर 𝟐𝟎𝟏𝟓.(गुरूवार)

©PRIYA SINHA #मानवाधिकार

sourav srivastava

कैदियों का खजाना...... #शायरी

read more
बस्ते बच्चे की दोस्ती, मेरे यादों का खज़ाना
तेरे नाम से मशहूर होना, बर्बादियों का खज़ाना 

किस्मत को कोसूँ मैं, या समझूं मौसम की बेवफ़ाई 
तेरे मर्ज़ी से इश्क़ होना, वायदों का खज़ाना 

आंसुओं को रोकूं मैं, या सुनुँ विरह की सुनवाई 
तेरे इंतज़ार में रोज़ बहना , नदियों का खज़ाना 

शीशे को तोड़ूँ मैं, या खुद में देखूँ तेरी परछाई 
तेरी आदतों में रंग जाना, सदियों का खज़ाना 

शराब  छोड़ूं मैं, या लूँ दो घूँट दवाई 
तेरे नशे में संभल जाना, कैदियों का खज़ाना 

-सौरव श्रीवास्तव कैदियों का खजाना......

SALIN JOSHI

# मानवाधिकार दिवस #nojotophoto #विचार

read more
 # मानवाधिकार दिवस

Sangesh Kumar Bhati

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार में जोड़ने के लिए संपर्क करें #nojotophoto

read more
 अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार में जोड़ने के लिए संपर्क करें

Insprational Qoute

न करो बैरभाव सबका समान अधिकार बस इतना तू समझ,
तू इंसा मैं इंसा आज मिलकर मनाये मानवाधिकार दिवस । #मानवाधिकार 
#right 
#अधिकार

Ek villain

#nakhre आम बजट कैदियों के बारे में भी सोच रहा है #Society

read more
इस वित्तीय वर्ष के आम बजट में जेलों में कैदियों की स्थिति को लेकर सार्थक विचार प्रस्तुत किए गए बजट में गरीबी विचारधारा कह दिया और लगाए गए जुर्माने और जमानत पर आने वाले खर्च का पैसा सरकार की तरफ से दिए जाने की घोषणा वास्तव में स्वागत योग्य कदम है इस संबंध में हमें राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के सविधान दिवस पर दिए गए वक्तव्य को भी याद रखना चाहिए जिससे हम उन्हें करीब खासतौर पर आदिवासी व्हिच आर द कैदियों की दुर्दशा पर सवाल उठाए थे उनकी दशा सुधारने की अपील की थी सरकार की है उसी दिशा में पहल कर रही

©Ek villain #nakhre आम बजट कैदियों के बारे में भी सोच रहा है

Rudra Shrivastav

इस देश में सब के लिए कुछ ना कुछ है
मुस्लिम -मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
क्रिश्चियन - अल्पसंख्यक आयोग
शांतिदूत पत्थरबाज - मानवाधिकार आयोग
वामपंथी - संविधान के अधिकार (अभिव्यक्ति)

हिंदु -???? 🔔

जिसे हर कोई बजा जाता है, और  हर कुत्ता टांग उठा के गीला कर सकता है।। क्योंकि इनकी कोई भावना नहीं है। कोई भी सिरफिरा इनकी धार्मिक भावना को नीचा दिखा सकता है।। #हिन्दू #मुस्लिम #क्रिश्चियन #मानवाधिकार

kumaarkikalamse

मानवाधिकार ~

                        किसी की खुशियों को अपने वश में करना सबसे बड़ा शोषण है। मानवाधिकारों की समझ हर इंसान में होनी चाहिए और उन्हे अपने अधिकारों को पाने का पूरा हक़ है। 

                          #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #मानवाधिकार

Deep Bawara

yq दारी मांडीतो गोंधळ
दि.25 सप्टेंबर2021
वेळ :: 10::43
कामना ::: हक्काची कागदे मिळवणे
मानवी हक्काची मागणी

©Deep Bawara #आजतक #abpnews #News #न्याय #मानवाधिकार #yqdidi #yqbaba

Avinash Jain

मानवाधिकार “मानवों” के लिये हैं “दानवों” के लिये नहीं, और “बलात्कार” मानव नहीं करता. #Rape #Women #Encounter

read more
#Encounter  मानवाधिकार “मानवों”
के लिये हैं “दानवों” के लिये नहीं, और “बलात्कार” मानव नहीं करता. मानवाधिकार “मानवों”
के लिये हैं “दानवों” के लिये नहीं, और “बलात्कार” मानव नहीं करता.
#rape #women
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile