Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निकल निकल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निकल निकल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निकल निकल.

    LatestPopularVideo

Mujeeb Bhandarvi

रास्तों का मंजिल से वास्ता निकलेगा, घर से निकलोगे तो कोई रास्ता निकलेगी #loveNote

read more

VED PRAKASH 73

संजीव निगम अनाम

एक गीत

बदल गया जब मिजाज तेरा मिजाज मैं भी बदल रहा हूं,
संभाला मुझको नहीं जो तूने मैं खुद ब खुद ही संभल रहा हूं।

अजब नजारा था उस फिज़ा में वो दौर रंगी था तू जो लाया,
बहार सारी खिली खिली थी फिज़ा में रंगत थी तू जो आया।
भूला के मंजर बदल के राहें मैं इस चमन से निकल रहा हूं,
बदल गया जब मिजाज तेरा मिजाज मैं भी बदल रहा हूं।

न आओ यादों में मेरी अब तुम जरा सा खुद को भी तुम संभालो,
नही उजालों की आरजू अब जली शमां को अभी बुझालो,
जलाए शम्मा को तू जो बैठा मैं रफ्ता रफ्ता पिघल रहा हूं,
बदल गया जब मिजाज तेरा मिजाज मैं भी बदल रहा हूं,

©Sanjiv Nigam #निकल_रहा_हूं

Dilip Kumar

देखना एक दिन तुम्हारे दिल से निकल जाऊंगा।
मैं वहां ख़्वाब हूं जो किसी की भी आंखों में पल जाऊंगा।
तुम भटकते फिरना अपने अंधेरे ज़िंदगी में उजाले के लिए।
मैं वो चिराग हूं जो किसी के भी घर में जल जाऊंगा।
---दिलीप--- #निकल_जाऊंगा

प्रDeeP परमार

निकल पड़ा था ख़्वाब मै अपनी तकदीर बनाने को. 
उसे देखने के बाद. 
ख़्वाब मै तकदीर ना सही. 
दिल मै उसकी तस्वीर बना बैठा हु. #निकल_पड़ा_था.

Naval Jaydeep

नतीजे गर नहीं निकले, नतीजे और निकलेंगे #spark #शायरी

read more
यदि जल्द से जल्द SSC, RAILWAY आदि के परिणाम घोषित नहीं हुए तो..........

अगर तुमने नहीं सोचा तो फिर हम लोग सोचेंगे
हमारे  ख़्वाब  टूटे  तो  तुम्हारे  ख़्वाब  बिखरेंगे

चुनौती या बग़ावत जो समझना है समझ लो तुम
नतीजे  गर  नहीं  निकले,  नतीजे और निकलेंगे


-नवल जयदीप नतीजे गर नहीं निकले, नतीजे और निकलेंगे

#spark

Ashish Mishra

बहुत दूर निकल गए हो घर से, 
क्या तुम्हें अब रास्ता याद है ठीक से।
बहुत वक्त हो गया तुम्हें मिले सब से,
क्या चेहरे भी अब याद हैं तुम्हें ठीक से। 
बहुत अलग-अलग से रहने लगे हो सब से,
क्या सबके साथ बैठकर ठहाके लगाना याद है ठीक से। #बहुतदूर #निकल_आए

Smita Sapre

निरंतर प्रयास और मन की शक्ति से ही, बनते है बिगड़े काज
कहत कबीर कबहू न छोड़िए
धैर्य और विश्वास की साथ
ना हरदम किसी पर उम्मीद लगा
अरे एक बार तू भी किसी की
 उम्मीद का दिया बन जल जा
चल राही धीरे धीरे ही सही
इस बुरे समय में भी बाहर निकल जा

©Smita Sapre #निकलजाएगा
#AdhureVakya

Patil Rajendra (8600895707)

धुप मे निकलाना....! #nojotovideo

read more

Ârüñ Ķèwàt

Life का Fuse उड़ने से पहले...

Life को Use कर लो...!!

#निपट_जाओगे 
#pata_nahi_kab #Life
#निकल_लोगे
#भरोसा
#जिंदगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile