Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बोलती Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बोलती from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बोलती.

    LatestPopularVideo

Harshit Mishra

बोलती नदियाँ #बोलतीनदियाँ #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #kavita

read more
जब जाऊँ नदिया तीरे
कुछ बोल मालूम पड़ती है
कल-कल की धमनी में पानी
मेरी स्वागत करती है
कहती है अपनी बतिया
प्रदुषित हैं हम नदियाँ
कहाँ अब वो बात रही
जब हमें पुकारते थे मइया
धरती की धरोवर हम सब
कितने जीवन हम सब के अंदर
किन्तु कोई पीड़ा क्या समझे
घुट रहीं है अब हम सब
हे जन सज्जन मालूम पड़ते हो
कुछ सुनो पुकार हमारी भी
जब हम कर रहीं संचार जीवन की
कुछ हरलो पीड़ा हमारी भी
 बोलती नदियाँ
#बोलतीनदियाँ #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #kavita

सतीश तिवारी 'सरस'

सतीश तिवारी 'सरस'

pankaj mishra

लफ़्ज़ों से ख़ता हो जाएगी
ये कह न सकेंगे बात हमारी
देखो आँखें क्या कहती है
एक उम्र छिपाये बैठी हैं 
कभी चांदनी की तपिश
कभी अमावस  से मोहब्बत
कभी शाम से नफ़रत
कभी रात से दीवानगी 
क्या क्या बयां करेंगे ये 
लफ़्ज़ों से ख़ता हो जाएगी...

©pankaj mishra #बोलती_आंखें

Swapnil Joshi

बोलतीगलिया💙 #ज़िन्दगी

read more

खामोशी और दस्तक

....................

©खामोशी और दस्तक #तस्वीरबोलतीहै #बोलतीतस्वीर

खामोशी और दस्तक

............l.............

©खामोशी और दस्तक #fbpost #बोलती_तस्वीर

VeeRaG WriTeS

एक गरीब तरसता रहा थोड़ी सी रोशनी के लिये..
और 
साहब ने पूरा शहर उजाला कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया !! #बोलती_तस्वीर
#अयोध्या
#विश्व_रिकॉर्ड

Sharmila'S Diary

~ बोलती हुई औरतें ~

कितनी खटकती हैं 
सवालों के तीखे जवाब देती
बदले में नुकीले सवाल पूछती
कितनी चुभती है महिला 
लाज स्त्री का गहना है 
इस आदर्श वाक्य का मुंह चिढ़ाती
तमाम खोखले आदर्शों को
अपनी स्कूटी के पीछे बांधकर खींचती
घूरती हुई नज़रों से नज़रें भिड़ाती
कितनी बुरी लगती हैं ना औरतें...
जब पूजे जाना नकार कर
वो तलाश रही हैं अपना वजूद
तो न जाने क्यों हमें 
खटक रहा है उनका आत्मविश्वास
खोजने लगे हैं हम तरीके
उसे ध्वस्त करने के....
हर कामयाब स्त्री हमारे लिए
समझौते के बिस्तर से आये
व्यभिचार का प्रतीक है
हर आधुनिक महिला चरित्रहीन
और हर अभिनेत्री वेश्या
जीन्स पहनना चालू होने 
की निशानी है
और शॉर्ट्स वालियों के तो 
रेट्स भी पता हैं हमको....
सवाल पूछती औरतों को
चुप कराने का
नहीं कोई बेहतर उपाय कि 
घसीटो उन्हें चरित्र की अदालत में
जहाँ सारे नियम सभी क़ानून
है पुरुषों के पुरूषों द्वारा
जिनकी आड़ में छुप जाएंगी
वो तमाम ऐयारियाँ नाइन्साफ़ीयां
जो हमेशा हक़ रही हैं मर्दों का....
बोलती हुई औरतों 
अब जब सीख ही रही हो बोलना
तो रुकना नहीं कभी
पड़े जरुरत तो चीखना भी
लेकिन खामोश न होना
तुम्हारी चुप्पी ही
सबसे बड़ी दुश्मन रही है तुम्हारी
बोलती हुई औरतों 
बोलती रहना तुम...!!! 🤟🏻🤟🏻
महिला दिन की बहुत शुभकामनाएं
❤️❤️❤️❤️❤️
#uwots #बोलती_हुई_औरते @uwots @Sharmila'S_Diary #happywomensday #mypoetry_mypassion

The शिवन्या शर्मा

#बोलतीक्योंनहीं #Shayar #Dard edit, lyrics, performed by shivanya sharma #nojotovideo

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile