Nojoto: Largest Storytelling Platform

New kumbh rashi bhavishya in kannada Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about kumbh rashi bhavishya in kannada from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, kumbh rashi bhavishya in kannada.

Stories related to kumbh rashi bhavishya in kannada

Shreyansh Gaurav

#Kumbh #Thinking

read more
देख इधर सभी जा रहें है कुंभ नहाने मेरी तरफ़ से 
मैं वहीं रहा हूँ कई साल, गली गली से वाकिफ़ हूँ..!

मेरा भक्ति में मन नहीं लगता है, सम्मान करता हूँ 
सब अपने अपने डर से जा रहे,नहीं मैं मुनाफिक़ हूँ..!

यें भक्ति,साधना,चादर,घंटा,श्रद्धा की बातें है सब 
सब डर से जा रहें है उधर, करतूतों से वाकिफ़ हूँ..!

जाओ सब भक्ति का कोई वक़्त मुक़्करर नहीं है 
ईश्वर, अल्लाह सबके है, तुम डरे हो, मैं वाकिफ़ हूँ..!

डर और श्रद्धा देखा हूँ, इक़ दूसरे क़े पूरक है अब 
भक्ति खुदगर्ज़ी से नहीं,अब करते हो तुम, वाकिफ़ हूँ..!

यें संगम यें गंगा यें यमुना सब यहीं रहेगी हमेशा 
वक़्त बीतने पर नहीं जाओगे,तेरे डर से मुनाफिक़ हूँ..!

आस्था है,भक्ति है,सब अंदर से रहतीं है,कितने हो 
खँगालो ख़ुद को,कि डरे नहीं हो,इससे वाकिफ़ हूँ..!!

©Shreyansh Gaurav #Kumbh 
#Thinking

Lovely Soni

#Kumbh mela

read more
यूं ही गंगा में इतनी भीड़ नहीं होती,       
      सबको अपने कर्मो की जानकारी है।।

©Lovely Soni #Kumbh mela

Manisha Singh Raghuvanshi

#Kumbh

read more

Deepa Jain

Kumbh...

read more
जिस कुंभ में समाज को आत्मिक चिंतन और अपने मूल को समझना चाहिए / देखना चाहिए..
 उस कुंभ में लोग किसकी आंखें सबसे सुंदर ,कौन से बाबा क्या करते है  देख / खोज रहे है ..
 आखिरकार किसे बेवकुफ बना रहे समाज को या गंगा को 
पाप तो हमारे मन से होते हैं देह से नहीं और गगा तो देह को धोती है मन को नहीं..!

©Deepa Jain Kumbh...

Rohit Dubey

mha kumbh

read more
महाकुंभ 2025 शाही स्नान की महत्वपूर्ण तिथियां

13 जनवरी 2025-पौष पूर्णिमा

14 जनवरी 2025-मकर संक्रांति

29 जनवरी 2025-मौनी अमावस्या

3 फरवरी 2025-बसंत पंचमी

12 फरवरी 2025-माघी पूर्णिमा

26 फरवरी 2025-महाशिवरात्रि

©Rohit Dubey mha kumbh

Rashi

#Book #Rashi

read more
Unsplash किताबे भी पड़े-पड़े धूल खाती हुए कहती है कभी हमे भी उठा लिया करो

©Rashi #Book 
#Rashi

Rashi

green-leaves धागों से बंधे रिश्ते 
बड़े नाजुक होते है
कोई भी उँगली से थोडे देता है

©Rashi #GreenLeaves 
#Rashi

Rashi

#snow #Rashi

read more
Unsplash  दिल मे गुबार हो लाखो
पर कहो ना किसी से,
समझो ना अपना किसी को, 
बनाओ ना अपना किसी को,
हो अगर कोई आने को करीब
उनसे दूरी बना लो जरूर से....

अपनेपन और परायेपन की पहचान,
 बस आंखों से ही हो जाती है अब,
अपना बनाने की कोशिश में,
 जो दिए हाथ कभी, 
वो हाथ तो प्यार से पकडते है, 
पर झटके से छोड़,
हमें अकेला कर निकल पड़ते है,

लोगो को अपना बनाने की कला,
 भारी पड़ती है हमें, 
 जिन्हें अपना बना के साथ चले,
वो तो मुझे पीछे धकेल कर,
 किसी और के साथ आगे निकल गये, 
वो समझते है कि हम कुछ समझते ही नहीं,
पर हम जीतनी समझ रखते है, 
शायद, वे इतनी समझ रखते भी नहीं...

फिर भी मैं खुश हूं उन सब के  लिए,
जिन्होंने मेरा उपयोग किया, 
जीवन से उन्हें मैने निकल दिया,
दुखों का अंबार मुझे पर आया,
फिर मैं कितनी भाग्यशाली हूं कि, 
भगवान ने मुझे जीवन का इतना कुछ,
 अनुभाव सिखाया....

©Rashi #snow 
#Rashi

prayagi Deepak

story of Maha Kumbh bhakti

read more

Vivek Singh

#andhere mein desh ka bhavishya

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile