Nojoto: Largest Storytelling Platform

New व्यवहारिक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about व्यवहारिक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, व्यवहारिक.

    PopularLatestVideo

VED PRAKASH 73

mute video

शून्य(ब्राह्मण)

तुम लाख अच्छे काम कर लो...
हर दम तैयार रहो दूसरों के लिए...
मगर जब एक गलती करोगे तुम..
तुम्हारी सारी अच्छाई भूल जाएंगे वो! #याद_रखना #आइना_ज़िंदगी_का #व्यवहारिक_बातें

Parasram Arora

व्यवहारिक आदमी

read more
इसी  संसार में    रह  कर 
मैं ये जानने  में सफल हुआ हूँ 
कि  इस  संसार में  व्यवहारिक  कहलाने वाला   आदमी 
उन  लोगो  कि गाड़ी   कमाई  से अपनी  रोज़ी   कमाँ  लेता  हैँ 
जो  कल्पनाशील  हैँ   संवेदनशील   हैँ 
औऱ  हर  किसी  पर   भरोसा  कर  लेते   हैँ व्यवहारिक  आदमी

Juhi Grover

बचपन की प्यारी सी दास्तान याद रहती है, 
मग़र फिर भी वो यादें धुँधली पड़ जाती हैं।

मासूम सा स्पर्श हमें आज भी याद रहता है,
मग़र मासूमियत बचपन में ही रह जाती है।

हमारी गम्भीर बातों को सुन हँस देते थे लोग, 
और आज की गम्भीरता हँसी उड़ा जाती है।

ज़िन्दगी का मतलब बचपन में ही सीखते हैं,
बड़े होते ही ज़िन्दगी की धज्जियां उड़ जाती हैं।

आखिर क्यों अपनी शिक्षा का प्रयोग नहीं करते, 
और ज़िन्दगी यों मौत के ही करीब होती जाती है।

इन्सानियत तो बस बचपन का आईना होती है,
बड़े होते होते ही हैवानियत जन्म लेती जाती है।

दुनियादारी की समझदारी में तो उलझ जाते हैं,
मग़र व्यवहारिकता के चक्र में समझ खो जाती है।

बचपन याद करने की शायद ज़रूरत ही न पड़े, 
अगर ज़िन्दगी इन्सानियत की मिसाल बन जाती है।

छल, कपट से परे निस्वार्थ, निष्फल जीवन रहे,
क्या ऐसे जीवन की व्यवहारिकता खत्म हो जाती है? #स्पर्श 
#बचपन 
#दास्तान 
#हैवानियत 
#इन्सानियत 
#व्यवहारिकता 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Kapil Mishra

स्वप्न को पूर्ण करने का व्यवहारिक नजरिया

read more
mute video

Shravan Goud

रिश्ता नहीं है तो क्या हुआ व्यवहारिकता तो है।

read more
जब तक रिश्ता था तब तक कुछ नहीं देखा करते थे। जब रिश्ता नही रहा तो एक अजीब सा माहौल हो जाता है। कुछ समय के बाद में संभलते है और फिर से एक नयी शुरुआत। रिश्ता नहीं है तो क्या हुआ व्यवहारिकता तो है।

Ek villain

#संरक्षित कृषि पर आधारित उपयोगी और व्यवहारिक पाठ #Light #Society

read more
आजादी के हर एक जयंती वर्ष में यह दो देखना गौरवपूर्ण है कि भारत ने अपनी सफलता प्राप्ति के साथ ही कृषि प्रधान देश की सार्थकता को चरितार्थ करते हुए 75 वर्ष में इस क्षेत्र में भी विकास के ढेरों अविस्मरणीय उद्योग किए वर्ष 1947 के बाद खेती किसान के संबंध में ऐसे अनूठे उपयोग नवाचार और कृषि क्षेत्र में उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाने वाले ढेरों वैज्ञानिक प्रधान इस्तेमाल की गई है ऐसे में नवेद साबिर अन्वी कुमार सिंह और मोदी भाषण के द्वारा संरक्षित कृति तैयार की गई है किसान मित्र पुस्तक ग्रीनहाउस खेती उत्पादक और संरक्षण पठानी सामग्री से भरपूर है जब हम सामाजिक और संस्कृति के संरक्षण की विवेचना पुस्तक के माध्यम से समाज निर्माण की बात करते हैं उनके मूल विचारों को समझते हुए समावेश वातावरण निर्माण के प्रति दिलचस्पी बन जाता है कि हमें ज्ञान और पर्यावरण संरक्षण की बात सामने आती है कि हमें विकास का एक साजिश के तहत की खेती से संबंधित बुनियादी आवश्यकताएं वनस्पति के लिए प्रयुक्त होने वाली तथा प्रबंधन आदि के लिए सामग्री की आवश्यकता महसूस होती रही है

©Ek villain #संरक्षित कृषि पर आधारित उपयोगी और व्यवहारिक पाठ

#Light

pankaj (lala)

dear❤️#Dil me utar ayi... #Love Parul means-सुंदर, व्यवहारिक

read more
dear❤️.....
बहुत पारुल हो तुम,
दिल में उतर आयी, #dear❤️#Dil me utar ayi...
#love 
Parul means-सुंदर, व्यवहारिक

PS T

व्यवहारिक ज्ञान कहाँ मिलता है बाजार में । #snehlata #yqdidi #yqbaba #commonsense

read more
50-50 रुपये में इयरफोन मिलते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग अपने मोबाइल का कंटेंट आसपास वालों को सुना कर ही मानते हैं ।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्लेसेज़ पर कुछ तो ध्यान रखना चाहिए पर इसके लिए कॉमन सेंस चाहिए और वो शायद सबके बस का नहीं। व्यवहारिक ज्ञान कहाँ मिलता है बाजार में ।
#snehlata #yqdidi #yqbaba #commonsense

PS T

व्यवहारिक ज्ञान कहाँ मिलता है बाजार में । #snehlata #yqdidi #yqbaba #commonsense

read more
50-50 रुपये में इयरफोन मिलते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग अपने मोबाइल का कंटेंट आसपास वालों को सुना कर ही मानते हैं ।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्लेसेज़ पर कुछ तो ध्यान रखना चाहिए पर इसके लिए कॉमन सेंस चाहिए और वो शायद सबके बस का नहीं। व्यवहारिक ज्ञान कहाँ मिलता है बाजार में ।
#snehlata #yqdidi #yqbaba #commonsense
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile