Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विश्व विजेता भारत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विश्व विजेता भारत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विश्व विजेता भारत.

    LatestPopularVideo

Anuj Ray

# विश्व विजेता भारत" #कविता

read more

Tr Alok Raj

# लॉक डाउन में भारत बना विश्व विजेता# #कविता #nojotovideo

read more

gio creation

विश्व विजेता #nojotophoto

read more
 विश्व विजेता

Hinduism sanatan dharma

Niharika Khodke

# विश्व गुरू भारत

read more
भारत देश एक मंदिर हैं, हम पुजारी हैं, राष्ट्रदेव की पूजा में हमें, खुद को समर्पित कर देना चाहिए |

- Niharika khodke # विश्व गुरू भारत

vks Siyag

#तुम तो विश्व विजेता हो# #कविता

read more
🇮🇳❤"तुम तो विश्व विजेता हो"❤🇮🇳
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

तुम तो विश्व विजेता हो ,
तुम्हारे बारे में किया कहना, 
मैच हारने पर, किसी ओर को
दोषी न ठहराकर, 
सारी जिम्मेदारी खुद पर लेना, 
कोई ओर क्या कर पाएगा? 


जीत जब-जब हुई ट्रॉफी
टीम साथियों को देकर, 
खुद को एक कोने में खड़ा 
कर लेना, 
कोई क्या इतना कर पाएगा?

ओ माही कोई कैसे भूल पाएगा, 
आपका क्रिकेट में  ये अतुल 
योगदान, 
तुम तो सबके दिलों में रहते हो, 
सबकी चाहत बनकर, 
तुम्हारी इस आदत का भी क्या कहना, 
तुम तो विश्व विजेता हो, 
तुम्हारे बारे में क्या कहना।। 


-🇮🇳टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, महेन्द्र सिंह धोनी ने, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है, टीम में रहा इनका योगदान भारत हमेशा याद रहेगा।।  🇮🇳


----Vimla Choudhary #तुम तो विश्व विजेता हो#

Ek villain

# भारत की विश्व सुंदरियां #WorldWaterDay

read more
भारत की 6 मिस वर्ल्ड

ये हैं भारत की ब्यूटी क्वीन्स जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है:

1. रीता फारिया 

रीता फारिया भारत और एशिया की पहली लड़की थीं जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. रीता फारिया 1966 में मिस वर्ल्ड बनी थीं.  गोवा की एक मॉडल और चिकित्सक रीता फारिया ने एक कम ग्लैमरस वाला जीवन चुना और डॉक्टर बनीं.2. ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. ऐश्वर्या 1994 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. ऐश्वर्या ने बॉलीवुड की देवदास, गुरु, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने ब्राइड एंड प्रेजुडिस, द मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेस, प्रोवोक्ड, द लास्ट लीजन और द पिंक पैंथर 2 जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम किया है. ऐश्वर्या अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.3. डायना हेडन

डायना हेडन साल 1997 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. एंग्लो इंडियन मॉडल ने तीन उप-टाइलें मिस वर्ल्ड - एशिया और ओशिनिया, मिस फोटोजेनिक और शानदार स्विमवियर भी जीते. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'तहज़ीब' में काम किया है. वहीं साल 2008 में उन्हें 'बिग बॉस' में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी.युक्ता मुखी 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली चौथी भारतीय थीं. प्रतियोगिता के दौरान उन्हें मिस वर्ल्ड-एशिया और मिस वर्ल्ड-ओशिनिया का खिताब भी मिला था. युक्ता साल 2002 में फिल्म प्यासा में नजर आई थीं. युक्ता हाल ही में कॉमेडी गुड न्यूज़ में नजर आई थीं जहां वो आईवीएफ सेंटर की मरीज की भूमिका निभाई रही थीं.5. प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल आइकन हैं. वो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. प्रियंका वास्तव में लाखों लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल मानी जाती हैं. उनके फैशन ट्रेंड अक्सर चर्चा में रहते हैं.मानुषी छिल्लर भी भारत की उन ब्यूटी क्वीन में हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. साल 2017 में, मानुषी ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया. हरियाणा में जन्मी और पली-बढ़ी, मानुषी ने अपने फिटनेस गोल्स से इंस्टाग्राम पर अपने लाखों फॉलोअर्स का दिल जीत लिया है. वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.  मानुषी फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी, जहां वह पृथ्वीराज चौहान की पत्नी की भूमिका निभाते दिखेंगी.

©Ek villain # भारत की विश्व सुंदरियां

#WorldWaterDay

अनूप'बसर'

हर इंसान को जिंदगी, आजादी, बराबरी और सम्मान का अधिकार ही मानवाधिकार है. भारतीय संविधान इस अधिकार की न सिर्फ गारंटी देता है, बल्कि इसे तोड़ने वाले को अदालत सजा देती है. भारत में 28 सितंबर, 1993 से मानवाधिकार कानून अमल में आया. 12 अक्‍टूबर, 1993 में सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया. वहीं 10 दिसंबर 1948 को 'संयुक्त राष्ट्र असेंबली' ने विश्व मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी कर पहली बार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की घोषणा की थी। #आज
#अनूप_बसर
#मानवताधिकार
#भारत
#विश्व

Ram Yadav

White गोशालाओं का राष्ट्र,,,,,
अब वधशालाओं का राष्ट्र हो गया.........

किसी राष्ट्र को मारना है तो उसके बच्चों को....
काफिर, हिंदू, मुस्लिम, ठाकुर, पासी, टोपी, चोटी पढ़ा दीजिए!!!!!!

और किसी राष्ट्र को बचाना है तो उसके बच्चों को......
मुहब्बत का मंत्र - सर्वे भवन्तु सुखिनः सीखा दीजिए!!!!!!!!

🙏🏻ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः ।🙏🏻
सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु ।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् ॥
🙏🏻ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥🙏🏻

लोकक्षेम मंत्र | सम्पूर्ण विश्व के कल्याण का मंत्र
हिन्दी भावार्थ:
सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय बनें और कोई भी दुःख का भागी न बने।
🙏🏻हे भगवन हमें ऐसा वर दो!🙏🏻
जल, जंगल, जमीन, नदी, पशु, पक्षी, कीट, पतंग, देव, दानव, चर, अचर
सब ओर शांति व्याप्त हो, सब ओर मुस्कुराहट हो

©Ram Yadav #life_quotes #पर्यावरण #भारत #विश्व #पर्व #अध्यात्म

Kavi Nikhilesh Malviya

भारत फिर विश्व गुरु बन जाए #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile