Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निखिलेश्वर गुरुदेव Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निखिलेश्वर गुरुदेव from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निखिलेश्वर गुरुदेव.

    LatestPopularVideo

"ANUPAM"

@nirukavya

गुरु का नाम तपती धूप में सघनतम परछाई हैं।
गुरु मेरे सभी कष्टों की सर्वोत्तम दवाई हैं ।
करना भी यदि चाहूं तो उनकी तुलना करूं किससे ?
जीवन गणित की हम लघुतम गुरुतम इकाई  हैं।

नीरू जैन

©Neeru jain #गुरुदेव

Arpit Goyal

कलयुग में लेके अवतार तू आजा, सुनने अपने भक्तों की पुकार तू आजा।

**तेरी राह ताकि तुझे याद किया तेरे नाम के सिवा ना कोई नाम लिया,
अपने दरस दिखाने एक बार तू आजा, सुनने अपने भक्तों की पुकार तू आजा।

कलयुग में लेके अवतार तू आजा, सुनने अपने भक्तों की पुकार तू आजा।

**अब हार गया इस दुनिया से अब शरण में आया हूँ मैं तेरी, अपने दर का बनाने दास तू आजा, सुनने अपने भक्तों की पुकार तू आजा।

कलयुग में लेके अवतार तू आजा, सुनने अपने भक्तों की पुकार तू आजा।

**अब छोड़ दिया इस दुनिया को अब शरण में आया हूँ मैं तेरी, मुझ बालक पे करने उपकार तू आजा, सुनने अपने भक्तों की पुकार तू आजा।

कलयुग में लेके अवतार तू आजा, सुनने अपने भक्तों की पुकार तू आजा।

**मेरे गुरुजी मैं अब कहाँ जाऊँ तेरे चरणों में ही जगह पाऊँ, मुझ बालक का, हम सब का तू करने बेड़ापार तू आजा, सुनने अपने भक्तों की पुकार तू आजा।

कलयुग में लेके अवतार तू आजा, सुनने अपने भक्तों की पुकार तू आजा।।।

©Arpit Goyal #गुरुदेव

sanjay singh bisht

जिसके कोई गुरू नही,
उसका जीवन शुरू नही। #गुरुदेव

Arihantika Jain aaru

गुरुदेव #कविता

read more
सागर की गहराई को जैसे
कोई माप नहीं पाया है
ऎसे ही गुरुदेव आपमें
ज्ञान का भंडार समाया है
इस युग के तीर्थंकर हो तुम
महावीर की छाया है
आवाहन करके आज तुम्हें
अपने ह्रदय समाया है
हे संत शिरोमणि तेरे गुण 
हरदम मैं तो गांऊगी
अपने इस अंतर में गुरुवर
तेरी तस्वीर बसाऊंगी
मेरा अंतर मन बुला रहा
हे गुरुवर दर्श दिखा देना
मेरे  मानस में हे गुरुवर तुम
 ज्ञान की गंगा बहा देना
भव वन में भटक रही हूं मैं 
तुम अपनी शरण बुला लेना 
तेरी शिष्या हूं मैं गुरुवर
 निजआत्मज्योति प्रगटा देना
मुस्काते धीरे धीरे से
गुरुवर तुम मुझसे कह देना
तू मेरी शिष्या है बेटी
हरदम में तेरे संग हूं ना
अरिहंतिका जैन गुरुदेव

Vikas Khandelwal ( Raman )

डिअर टीचर, हमको आपने दिया जो जीवन का ज्ञान है
                   उसके लिए आपको सादर नमन है 
फैलाया हमारे जीवन मे जो प्रकाश है
उसकी रोशनी में आपका आभार वन्दन है
          नूतन ज्ञान जो उपलब्ध कराया 
        हमारा जीवन जिससे चमकाया
कोयले को हीरा बनाया
जीवन जिससे जगमगाया
                    मेरे गुरुदेव आप महान है 
आज का दिन आपके श्री चरणों मे अर्पण है
पूरा विश्व आज आपका कर रहा अभिनंदन है #गुरुदेव

Shatrughan Dubey

गुरुदेव

read more
चरणों की धूल गुरुदेव तेरे चरणों की गर धूल भी मिल जाए ।
पल भर में , मेरा जीवन भी सुधर जाए ।। गुरुदेव

Insane ladkaa

गुरुदेव.. #Society

read more

sundrika

गुरुदेव #शायरी

read more

NK Saini

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile