Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वासुदेव कुटुंबकम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वासुदेव कुटुंबकम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वासुदेव कुटुंबकम.

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

# वासुदेव.. कुटुंबकम........

read more
इस जगत मे  हम किसी एक वस्तु  क़े लिए
किसी एक आदमी  क़े    आभारी नहीं है
बल्कि हमें जीवन की  हर शै क़े. लिए... हर  क्रिया
क़े  लिए  दुनिया  की  समग्र  आदमशुमारी
क़े प्रति  हमें  शुक्रगुजार  होना  चाहिये
क्योंकि इस जगत क़े  प्रत्येक  प्राणी ने  इस जगत को
सही मायने मे   एक  वास्तबिक और  आदर्श जगत  बनाने  मे  अपनी   सहभागिता  को विनियोजित
किया है
और जो कुछ  हमारे पास है  वो
"वासुदेव कुटुंबकम "   वाले   मंत्र  की  ही  देन   है

©Parasram Arora # वासुदेव.. कुटुंबकम........

Arora PR

वासुदेव कुटुंबकम #समाज

read more

Mahadev Son

हिन्दू धर्म यूँ श्रेष्ठ नहीं होली दीवाली दशहरा रक्षाबंधन रामनवमी जन्माष्टमी शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग शक्तिपीठ #Love

read more
हिन्दू धर्म यूँ श्रेष्ठ नहीं

होली दीवाली दशहरा रक्षाबंधन

रामनवमी जन्माष्टमी शिवरात्रि

ज्योतिर्लिंग शक्तिपीठ

ये कोई किताबी या कोई पंत नहीं

ये स्नातन है जहाँ वासुदेव कुटुंबकम

आकर वही तो निराकार भी  वहीं अथार्थ 

ॐ ही शिवओम ॐ ही अर्धनरिश्वर शिव

हर जीव में ॐ अंश यानि शिवांश

आना जाना सबका अंत एक समान

औरों में सब बात कहां जो सब यहाँ

©Mahadev Son हिन्दू धर्म यूँ श्रेष्ठ नहीं

होली दीवाली दशहरा रक्षाबंधन

रामनवमी जन्माष्टमी शिवरात्रि

ज्योतिर्लिंग शक्तिपीठ

CHIRANJIT

माना प्रेम- सदाचार सिखायी जाती है!! वासुदेव कुटुंबकम-मैत्री भाव सिखायी जाती है!! देश विपदा में रहे तो पीछे न हट जाना तुम, हो अगर हथियार उठान #कविता

read more
माना प्रेम- सदाचार सिखायी जाती है!!
वासुदेव कुटुंबकम-मैत्री भाव सिखायी जाती है!!
देश विपदा में रहे तो पीछे न हट जाना तुम,
हो अगर हथियार उठाना, हथियार उठा लेना तुम,
माँ भारती के चरणों में अपनी शिश झुका देना तुम,
माँ भारती के आँचल में दाग लगाने वालों की,
छाती चिर कर सर-धड़ से अलग कर देना तुम,
दुबारा आँख उठाने वालों की,
नस्लें कांप उठे,
ऐसी सबक सीखा देना तुम!!
देश के प्रति कर्तव्य निभाते रहना अपनी,
माँ भारती की जयकारा की,
पुरे जहां में गूंज उठा देना तुम!!
@भारत माता की जय माना प्रेम- सदाचार सिखायी जाती है!!
वासुदेव कुटुंबकम-मैत्री भाव सिखायी जाती है!!
देश विपदा में रहे तो पीछे न हट जाना तुम,
हो अगर हथियार उठान

Parasram Arora

वसुंदरव कुटुंबकम #विचार

read more
राष्ट्रवाद की धारणा बहुत पुरानी पड चुकी
अब तो आगे बढ़ना है
भारत अकेला ऐसा देश है  जो सबसे पहले यह कदम
उठा सकता है  क्योंकि इसकी परम्परा
"वासुदेव कुटुंमबकम " वाली रही है
सदियों से हमने  इस मन्त्र क़ो दोहराया है  कि  सारी वसुधा
एक कुटुंब है...... ल्र्किन तब वैज्ञानिक आधार न थे
इसलिए ये बात  केवल ऋषि  वाणी बन कर रह गई
लेकिन अब समय और परिस्तिथि बदल चुकी और अब
उस मन्त्र क़ो पूरे जगत के लिए यथार्थ बनाया जा सकता है
और जिन महान आत्माओं ने इस विशुद्ध  मन्त्र की
रचना की.थी उनका  स्मरण करते हुए अर्घ्य दिया जा सकता है
 भारत इस ग्रह पऱ पहला राष्ट्  हो सकता है जो इस सम्मासन के लिए स्वयं क़ो अधिकारी बना सकता है l अब तो भारत क़ो
घोषणा  कर देनी चाहिए  कि "हम अंतराष्ट्रीय है.... हम छोड़ते है क्षुद्र सिमाओं क़ो.... हम छोड़ते है वो क्षुद्र  राष्ट्रवाद का आग्रह.
हम इस देश क़ो अंतराष्ट्रीय  घोषित करते है...".... osho

©Parasram Arora वसुंदरव कुटुंबकम

Sabir Khan

वसुधैव कुटुंबकम #CAA

read more
???
वसुधैव कुटुंबकम 
???

हमारे संस्कार किसी कानून से बदले नहीं जा सकते। 
#CAA,NRC

♥️🇮🇳♥️ वसुधैव कुटुंबकम

Sabir Khan

वसुधैव कुटुंबकम

read more
InternationalDayOfPeace 🇮🇳





             विश्व शान्ति मानवता की अटूट मिसाल है,,,

             किंतु हर चीज़ का भी एक दायरा होता है। 

      वसुधैव कुटुंबकम हमारा संस्कार है, 

कमजोरी नहीं। 
🇮🇳 वसुधैव कुटुंबकम

vasudev

वासुदेव #शायरी

read more

.....

वहीं जहां हर इक डग पर,
 वासुदेव के श्याम बसे थे ।
कहीं नहीं बस आज यूं ही ,
धीश द्वारका धाम गये थे ।।
मिले पार्थ नव भारत के ,
और पुराने कान्हा भी ।
चक्र सुदर्शन हाथ में लेकर,
हमको सबके राम मिले थे ।।

@"निर्मेय"

©purab nirmey #वासुदेव

#DearKanha

Parasram Arora

, "वासुदेव कुटुंमबकम " #कविता

read more
प्रेम की बौछार जिसदिन पूरी कायनात पर पड़ेगी
तब एक नितांत  छोटी सी खूबसूरत बसती मे ये दुनिया सिमट  जायेगी
न होगी फिर कोई झंझट सरहदों और सिमाओं की
और न होगा खर्च  इन सीमाओं के सुरक्षा कबच की. 
बस एक  मासूम  सी मुहब्बत  सुख के हिंडोळे मे झूलती हुई
दिखाई पड़ेगी
हर धड़कन  सीने मे  कस्तूरी की लहल्हाती फसल उगाने
मे लगी रहेगी
और उस कस्तूरी की महक. सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड के सभी कोनो को 
संक्रमित  करती रहेगी 
पर ये सब तभी होगा ज़ब पूरी  दुनिया  सरहदों से  आजाद
होकर वासुदेव कुटुंबक्म बनेगी

©Parasram Arora , "वासुदेव कुटुंमबकम "
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile