Find the Latest Status about love यादव की सोहर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, love यादव की सोहर.
sanatani vikram ji
White चलो आज एक पाग़ल की कहानी सुनाता हूं.... एक लड़का था जो इक लड़की से बेइंतहा मोहब्बत करता था, उसने जब उसको पहली बार देखा था तभी वो उसके दिल मे बस गयी थी,, बेचारा बहुत भोला था इश्क़ से बहुत डरता था, इसिलए उसने कभी उस लड़की से अपने दिल की बात नही कही,, 2-4 महीने गुज़र गये उसके पास ना लड़की के नम्बर थे ना ही देखने की जगह, याद था तो सिर्फ़ उसका नाम उसकी एक फोटो, एक दिन अख़बार में उसकी फ़ोटो देख ली थी क्योंकि वो पढ़ाई में बहुत होशियार थी, उसने उस फ़ोटो को अख़बार से निकाल कर अपने पर्स में रख ली थी,, ओर उसे देख देख के पागलों की तरह मुस्कुराने लगा... अचानक उसको एक प्रोग्राम में जाना पड़ा ओर उस प्रोग्राम में वो लड़की भी आने वाली थी,, जब उसे ये बात पता चली तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नही रहा वो ऐसे तैयार हो रहा था जैसे शादी में जा रहा हो,, वो उस प्रोग्राम के लिये सोचता हुआ निकल पड़ा लेकिन जिस बस में उसे जाना था वो भी उसी में आ गयी, उसे देखते ही वो तो घबराने लगा, उसकी आंखों में अज़ब ख़ुमार छाने लगा.. वो तो उसे टकटकी लगाकर देखता ही रह गया, फिर वो पागलो की तरह गीत गाने लगा... उसकी तो बात करने की हिम्मत भी नही हुई, वो उस प्रोग्राम में उस लड़की के साथ शाम तक रहा पर बस देखता ही रहा उसने कोई बात नही की,, थोड़ी बहुत बात जरूर हो गयी थी क्योंकि सब बच्चे साथ बैठे थे, ओर उनके साथ वो भी बैठ गया उसके सामने तो बोल भी नी पा रहा था,, उस लड़की ने अपनी ममी को उस लड़के के मोबाईल से फोन किया तो लड़के के नम्बर उसके पास चले गये,, शाम को उसका मेसज आया,, लड़का पहचान नही पाया.. उस लड़की ने बात की शुरुआत की, धीरे धीरे दोनों की बाते होने लगी, दोनों आपस मे खोने लगे,, अब वो दोनों खास दोस्त बन गये थे,, दोस्त बनने में उसे ज्यादा समय ना लगा,, वो चाहता तो उसे प्रपोज़ कर सकता था और वो भी हां बोल देती,, पर मोहब्बत में होता हे बहुत दर्द इसका उसे अंदाजा था,, इसलिए उसने कभी उसे अपने दिल की बात नही बताई,, एक साल निकल गया था वो सिर्फ उसे अपना दोस्त मानती थी और वो लड़का उसे अपनी जिंदगी समझ बैठा था.. एक बार दोनों की मुलाकात हुई.. अच्छे से बात हुई.. जब लड़का गया तो उस लड़की ने उसकी आंखों में प्यार देख लिया.. ओर उस लड़की ने ही उस लड़के को प्रपोज कर दिया पर दोनों का अंदाज अलग था उस वक़्त दोनों ने प्यार के वो तीन शब्द भी नही बोले इशारो में एक दूसरे को समझा दिया था,, लड़के को दर्द का अंदाजा पहले से था पर उस वक़्त वो सब भूल गया था,, दोनों एक दूसरे को अपनी जान से भी ज्यादा चाहने लगे थे.. उस लड़के के भी आंखों में उस लड़की के लिये प्यार और इज्जत थी तो लड़की भी लड़के से प्रेम में पागल थी.. उन दोनों में लड़ाई भी बहुत होती और प्यार में मिठास भी बहुत थी.. उन दोनों के सपने अब एक से दिखने लगे थे, जब ये प्रेम होता हे तो लोग वर्तमान को भूल ही जाते है और भविष्य सोचने लगते है,, लेकिन प्रकृति के नियमो को कौन भूल सकता है.. प्यार के एक दो साल बाद ही इक मोड़ ऐसा आया जो दोनों की जिंदगी में तूफान ले आया... लड़के को तो पहले से अंदाजा ऐसा कुछ जरूर होगा अभी वो लड़का बहुत छोटा था और पढ़ाई भी पूरी नही हुई थी,, ओर वो इस तूफान से जा भीड़ा,, इक दिन लड़की ने गुस्से में आकर उस लड़के को सुना दिया कि वो कैसे रहेगी उसके साथ,ओर रूठ के बैठ गयी.....!! लड़का जानता था वो गुस्से में थी गुस्सा ठंडा होगा तो समझेगी.. पर उस रात वो लड़का बहुत परेशां रहा,, उसको पता था अभी तो वो सम्भाल लेगा पर आगे जब ऐसा कुछ हुआ तो क्या करेगा....; उस रात हार कर उसने मरने की तो सोची पर वो उस लड़की को अकेला नही छोड़ सकता था,, उस रात उसने एक पैगाम उस लड़की के नाम लिखा,, ये सोचते हुए की वो भविष्य में उसकी मदद करेगा,, ये वो खत था जो उस लड़के की जिंदगी में एक कलंक का काम करने वाला था,,, उसने अपनी परवाह ना करते हुए कलेजे पे पथ्थर रख के लिखा जब लिखने लगा तो उसे ऐसा लगा जैसे तलवार पे चल रहा हे और कोई उसे कोड़े मार रहा है... फिर भी उसने एक बेहद ख़तरनाक झूठ को अपने खून की स्याही से लिखा,, उस खत में उसने उस लड़की के इज्ज़त पे वार किया था और उसे दिलों का सौदागर कहा था,, जो लड़का जिसे अपनी ज़िंदगी कहता आज उसने उसे ये सब क्यों कहा होगा,, ये किसी ने नही सोचा.. जब उस लड़की ने ये सब पड़ा होगा तो उस पे क्या बीतेगी लड़के को इस बात का अंदाजा था जैसे लड़के ने सोचा वैसा ही हुआ अब वो लड़की उससे नफ़रत करने लगी थी,, उस लड़के की अब कोई इज्ज़त नही रही थी.. ये सब करके वो लड़की की नज़रों में नही खुद की नज़रों में गिर गया था,,, हां वो लड़का उस लड़की को जिंदगी जीना सिखाना चाहता था,,क्योकि वो लड़की बहुत कमज़ोर थी,, आज वो इतनी मज़बूत हे कि वो लड़का उसके सामने आ जाये तो उसे मारने में भी नही हिचकिचाये... वो सोचता था बाद में भी ऐसे हालात हो सकते हे कि दोनों को इक दूजे से अलग होना पड़े,, ऐसा होता तो शायद दोनों ही जी नही पाते.. पर हालात ऐसे होते उससे पहले उस लड़के ने ऐसे हालात खड़े कर दिये ताकि वो उस लड़की को उन सबसे लड़ने की शक्ति दे सके,,,, हो सकता हे उसकी सोच गलत हो, उसका तरीका भी ग़लत हो पर उसने वो सब किया... ओर अब वो लड़की कहती हे कि वो लड़का उसे नही समझता,, उसे क्या पता,, ये सब सुनकर भी लड़का ख़ामोश रह जाता है.....। अब वो लड़का उसे पाने के लिये वो सब कर रहा हे जो वो कर सकता है और अब उसने फैसला रब ओर किस्मत पे छोड़ दिया है... प्यार में हार उसने अब तक भी नही मानी है,, लड़ रहा हे अकेले ही खुद्दारी उसकी पुरानी है... जीत होगी उसकी, विश्वास की ये निशानी है,, जिन्दगी से लड़ रहा जंग उस पाग़ल की ये कहानी है...।। ©sanatani vikram ji #love_shayari पागल की कहानी poetry on love
#love_shayari पागल की कहानी poetry on love
read moreMď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."]
White ✍️["बरसों की तन्हाई"]✍️ "आज मैं उस शख़्स से मिला, जिससे मिलने की बचपन से ख़्वाहिश थी। बातें हुईं कुछ यूँ कि लगा, जैसे बरसों की तन्हाई थी।" 💕💕 💕💕 💕💕 ✍️["चाँदनी की आरज़ू"]✍️ "ऐ काश, चाँद की बाहों में एक चाँदनी भी होती, रात की ख़ामोशी में बस उसी की रोशनी होती।" ©Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."] #Moon ["#चाँदनी की #आरज़ू"] ["#बरसों की #तन्हाई_और_.....# #shayari love
Keyurika gangwar
White सपना की बारात -------------------------------- सपना की बारात क्रमशः------- अभी तक आपने पढ़ा कि सपना शादी टूटने की बात भूलाकर अपने एग्जाम की तैयारी करती और एग्जाम खत्म होने पर वापस घर आती है अब आगे------- सपना एम.ए.कर चुकी है और पास के एक विद्यालय में शिक्षण कार्य करने लगी। इसी बीच सपना के पिता ने रामनगर निवासी मुखिया के बेटे से रिश्ते की बात चलाई,मुखिया का बेटा"शिवा"जो होनहार था साथ ही सपना के अनुरूप गोरी रंगत, शानदार छवि कद काठी का युवक था,उसने सपना से बात करने की इच्छा जाहिर की।सुखराम ने यह बात अपनी पत्नी को बता रहा था, तो कागज पर लिखते हुए सपना के हाथ रूक गये। अगले दिन स्कूल से छुट्टी लेकर शिवा के बताये स्थान पर पहुँची तो शिवा वहाँ पहले से ही उपस्थित था। सपना को देखकर वह खड़ा हो गया और मुस्कुरा कर बोला-"लगता है इजाजत मिलने में देर लगी इसलिए आने में देर लगी" शिवा-"क्या घरवालों ने बोलने से मना कर दिया है।" सपना-"मना उसे किया जाता है जो बोलना नहीं जानता।" शिवा"चलिए इस बहाने कानों तक तो आपकी आवाज पहुँची, अगर आप उन्हीं न बोलने वाले में से होती तो हम आपकी आवाज को तरस जाते।" सपना-"आपने यहाँ क्यों बुलाया?" शिवा-"जाहिर सी बात है आपसे बात करने के लिए।" बात करते-करते काफी समय बीत गया तब सपना ने घर जाने के लिए कहा दोनों अपने-अपने घर चले जाते हैं। शिवा को सपना पसंद थी पर वह अपने पिता के दहेज लोभी स्वभाव से अच्छे से परिचित था। उसे डर था इस लोभ के कारण कहीं उसका रिश्ता न टूट जाये।इन सभी परेशानी के कारण वह रात भर सो नहीं पाया। ईधर सुखराम खुश थे कि उन्हें शिवा जैसा इतना समझदार सुलझा हुआ लड़का मिला है। शादी तय करने जब वह मुखिया के घर पहुँचे तो उन्होंने दहेज की एक लम्बी लिस्ट पकड़ा दी,सुखराम ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने ने कठोर शब्दों में पत्थर की भाँति कहा-"दहेज न होगा तो शादी भी न होगी।" "मरता क्या न करता "उन्होंने ने उनकी शर्तें स्वीकार कर लीं। ठीक एक महीने बाद सपना की बारात उसके दरवाजे पर खड़ी थी। शादी के दो दिन शेष रह गए। सपना के पिता ने उसकी शादी के लिए घर गिरवी रख दिया था। सपना को इस बात की चिंता थी कि मेरी शादी के लिए यह घर गिरवी रख दिया तो उसके बाकी भाई-बहनों का क्या होगा? घर पर तैयारी जोर-शोर से चल रही थी, सपना भी घर के कार्योंमें हाथ बटाँ रही थी।। सपना घर के दरवाजे पर सजावट कर रही है तभी उसकी बहन सोहना आ जाती है और उसे इस तरह काम करते देख कहती है-अरे यह क्या दीदी दरवाजे पर जीजाजी आपको लेने खड़े हैं और आप काम कर रही हैं।" सपना-तो क्या वो भी काम करवा देगें" सोहना-"अरे जीजाजी आये बाद मेंऔर आप काम पहले करवाने लगीं। सपना-"बातें करने में बहुत एकस्पर्ट है, जाती है या-------। सोहना"जाती हूँ डाँटती क्यों।" नाराजगी का नाटक करते हुए सोहना वहाँ से चली जाती है। क्या सपना की शादी शिवा से हो पायेगी या दहेज के कारण नहीं जानने के लिए बने रहे" कुमकुम गंगवार के साथ -- ©Keyurika gangwar #love_shayari सपना की बारात love status love story
#love_shayari सपना की बारात love status love story
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
जिंदगी में दोस्तों के होने का अहसास, हमेशा आपको जीवंत बनाए रखता है। ©Matangi Upadhyay( चिंका ) दोस्तों की जरूरत 🤗 #matangiupadhyay #Nojoto #frienship #Love
दोस्तों की जरूरत 🤗 #matangiupadhyay #frienship Love
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
प्रेम सिर्फ शारीरिक नहीं होता है प्रेम किसी व्यक्ति से नहीं होता है, प्रेम व्यक्तित्व से होता है, इंसान के व्यवहार से होता है, किसी की बातों से जब मन को खुशी मिलती है, किसी की परवाह जब आपको सुकून देती है, आप कितने अनमोल है उसके लिए, जब आपको कोई ये महसूस कराता है, अपने व्यस्त समय में भी, जो आपके लिए समय निकालता है रोज आँख खुलते ही जो आपको याद करता है, जो आपकी आवाज सुनने के लिए सारा दिन इंतजार करता है, जिससे झगडा करने के बाद भी उसके मनाने का इंतजार रहता है, किसी की बातें सोचकर आपके चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है, पूरी दुनिया की खुशी में भी एक इंसान की कमी आपको उदास कर देती है बस यही है प्रेम की परिभाषा...है। ©Matangi Upadhyay( चिंका ) प्रेम की परिभाषा 😊 #matangiupadhyay #लव #Love #thought #Life #hindi
प्रेम की परिभाषा 😊 matangiupadhyay लव Love thought Life hindi
read moreलेखक ओझा
Black कौन अच्छा कौन बुरा ये तो नजरों की नुमाइश है जो दिल से जुड़े उन्ही रिश्तों की मुझे ख्वाइश है….. ©लेखक ओझा #Thinking नजरों की नुमाइश love quotes Extraterrestrial life no love no tension image
#Thinking नजरों की नुमाइश love quotes Extraterrestrial life no love no tension image
read moreShahdab khan
Unsplash बड़े दूर से हसरत, आया हूं, मैं आसमान से आया हूं, तेरे लिए पैगाम लाया हूं, चांद तक को पता है मैं करता हूं तुझसे, मोहब्बत, देरी है तो बस तेरे कबूल करने की, बाकी गवाह तुम अपने आसमान से लेकर, आया हूंl ©Shahdab khan दिल की बात#lovelife quotes on love quote on love love quotes a love quotes love shayari
दिल की बातlovelife quotes on love quote on love love quotes a love quotes love shayari
read moreSlumdog Entertainment
खेसारी लाल यादव के भोजपुरी फिल्म डंस का नोशन पोस्टर रिलीज #खेसारीलालयादव #डंस #मोशनपोस्टर #रिलीज
read moreAjay Tanwar Mehrana
White चांद की गहरी चमक से हुस्न का दीदार कुछ ऐसे हुआ ना दिखा जुल्फों की काली छांव में वो चांदनी भी छिप गई । प्यार की पहली नजर से इश्क में दरकार कुछ ऐसे हुआ गुल खिला पतझड़ में भी सावन घटा बिना बारिश झड़ गई । इश्क की दुनिया में क्यूं भाव का व्यापार कुछ ऐसे हुआ ना मिला वो खरा सोना वक्त जाते ही वो चीज बिक गई । ©Ajay Tanwar Mehrana #Moon चांद की चमक poetry on love
#Moon चांद की चमक poetry on love
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
जिंदगी ऐसे जियो की कोई हंसे तो आपकी वजह से हंसे, आप पर नहीं .... और कोई रोए तो आपके लिए रोए, आपकी वजह से नहीं..!! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) वजह बनो प्यार की....❤️ #matangiupadhyay #Nojoto #Life #Love
वजह बनो प्यार की....❤️ #matangiupadhyay #Life Love
read more