Find the Best बरसों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबरसों का अर्थ, हफ्ते महीने बरसों नहीं, बरसों किया तेरा इंतजार, बरसों किया मैंने इंतजार, बरसों याद करेंगे,
Rakesh frnds4ever
White बरसों से खटकता रहा हूं जिन आंखों में,, अब मैं उनमें रगड़ने लगा हूं फूटी आंख ना सुहाया किसी को, चुभता रहा ना भाया किसी को, आज उनमें और भी ज्यादा चुभने लगा हूं मैं दिल के दरिया का जो पानी सालों से आंखो से बह बह कर सूख चुका, जिसकी तलहटी को खुंद खूंद कर उसकी परतों से खून तक चूस डाला, जो अब बंजर सुनसान परतों की पपड़ी खाक बन कर उड़ती है तो उस धूल से उनकी आंखों में जो हल्की सी परेशानी है ,, वैसा एक कचरा/ तिनका बना हुआ हूं मैं ,,.... ©Rakesh frnds4ever #फूटिआंखनसुहायकिसिको #बरसों से खटकता रहा हूं जिन #आंखों में,, अब मैं उनमें रगड़ने लगा हूं फूटी आंख ना सुहाया किसी को,#चुभता रहा ना भाया किसी को, आज उनमें और भी ज्यादा चुभने लगा हूं मैं #दिलकादरिया♥ का जो पानी सालों से आंखो से बह बह कर सूख चुका, जिसकी #तलहटी को खुंद खूंद कर उसकी #परतों से खून तक चूस डाला, जो अब #बंजर सुनसान परतों की पपड़ी खाक बन कर उड़ती है तो
#फूटिआंखनसुहायकिसिको #बरसों से खटकता रहा हूं जिन #आंखों में,, अब मैं उनमें रगड़ने लगा हूं फूटी आंख ना सुहाया किसी को,#चुभता रहा ना भाया किसी को, आज उनमें और भी ज्यादा चुभने लगा हूं मैं दिलकादरिया♥ का जो पानी सालों से आंखो से बह बह कर सूख चुका, जिसकी #तलहटी को खुंद खूंद कर उसकी #परतों से खून तक चूस डाला, जो अब #बंजर सुनसान परतों की पपड़ी खाक बन कर उड़ती है तो
read moreshayar bhagirath
एक चौराहे पर बैठकर मैं बरसों उसका इंतजार करता रहा वो आएगी एक दिन, में खुद को ही झूठा दिलासा देता रहा ©shayar bhagirath #cycle #एक #चौराहे #पर #बैठकर #मैं #बरसों #उसका #इंतजार #करता रहा.....!
Jyoti Kumari
धरती रोती है तपती तपती बूंद बूंद बरस जाओ ना! बुलाती है वो रोज जलते जलते आ जाओ बदरा मत तडफाओ ना! बुलाते बुलाते वो हारी रह जाती है प्यासी की प्यासी देर पहले ही बहुत हुई मिलने आ जाओ ना! फसल भी जल गयी अब तो फैलीं है उदासी उदासी कम से कम सबकी गरमी मिटाने आओ ना! माँ की औलाद जले तो मा की आत्मा जलती जलती अब तो इन्हें मत सताओ ना! ©Jyoti Kumari #बरसों
Shubham Bhardwaj
बरसों पुरानी चाहत को,दिल में बसा रखा है। तुम आ जाओ मेरे जीवन में,सपना सजा रखा है।। ©Shubham Bhardwaj #Kundan&Zoya #बरसों #पुरानी #चाहता #को #दिल #में #बस
Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."]
*यारvदोस्त* ऐ_मुर्शद बड़े मतलब के होते हैं ये यार_दोस्त बरसों के बिछड़े आज हँस के गले मिल रहे हैं ©Writer_Md Alfaz" "Sयरी K. दिवाN." #titliyan #बरसों बाद
Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."]
*यारVsदोस्त* मुर्शद बड़े मतलब के होते हैं ये यार_दोस्त बरसों के बिछड़े आज हँस के मिल रहे हैं ©Writer_Md Alfaz" "Sयरी K. दिवाN." #titliyan #बरसों #
Sonu Sharma
अपनी #मर्जी से भी दो चार #कदम चलने दें ऐ-जिन्दगी 🌿🦋🌿 तेरे #कहने पे तो #बरसों चलें हैं ©Sonu Sharma #walkingalone
Raveena
कैसे बयां करू की इश्क़ मेरा बेजुबां है रुकी सी है कुछ धड़कन भी, दिल को सिर्फ तेरा इंतज़ा है। #बरसों से अरमान है तुझसे मिलने की, किन लफ़्ज़ों में लिखूं, तुम धड़कन हो मेरी दिल की#love#pyaar vyaar#yqhindi#yqquotes
#बरसों से अरमान है तुझसे मिलने की, किन लफ़्ज़ों में लिखूं, तुम धड़कन हो मेरी दिल कीlovepyaar vyaaryqhindiyqquotes
read moreRkumar
कि आज कल कुछ खयालों को लेकर बढ़ा परेशान हूँ मैं साथ उनके बरसों से हूँ पर लगता है जैसे अंजान हूँ मैं ©Rkumar कि #आजकल कुछ #खयालों को लेकर बढ़ा #परेशान हूँ मैं साथ उनके #बरसों से हूँ पर लगता है #जैसे_अंजान हूँ #मैं #rkumar #udas
Saurav Das
दरवाज़ा वक्त ने किया हमपे ये कैसा सितम, दरवाजा खुला था बरसो से और खड़े थे हम! राह मिली है जो मंजिल तक को जाएगी, अब रूकना है वहाँ जब लेंगे आखरी दम!! ©Saurav Das #वक्त #सितम #दरवाजा #बरसों #खड़े #आखरी #दम #WForWriters