Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिया जले अमावस रात Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिया जले अमावस रात from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिया जले अमावस रात.

Stories related to दिया जले अमावस रात

    LatestPopularVideo

Anit kumar kavi

अमावस की रात

read more
अमावस की काली रातों में वो आ गये मेरे बांहों में अब उस चांद की मुझको परवाह नहीं क्यूंकि मेरा चांद है मेरे आंगन में । अमावस की रात

Raju Bajrangi

रात अमावस की

read more
रात अमावस की
बहार भी अँधेरा था और दिल के अंदर भी।
जैसे चाँद के जाने से रात अँधेरी होती है वेसे ही तेरे रूठ जाने से दिल में अँधेरा है।
वक़्त की मजबूरी है कोई नाकामयाबी नहीं मेरी।
तेरा साथ ही नहीं तो ये कोई कामयाबी नहीं मेरी।
एक बार फिर आजाओ उस उजले चाँद की तरह, राजेंद्र के दिल को रोशन करदो।
मैं मजबूर हूँ हाथ बढाने को पर तुम तो नहीं हो।
मैं तो हर जगह गलत हुँ पर तुम तो सही हो।
रात के अंधेरे को और सुबह के उजाले को खुशियों से भरदो।

रात मे करवट है नींदे नहीं।
आंसू है बारिश की बुँदे नहीं।
रात भर तेरे ख्याल रहे मेरे साथ,
हम सोये थे पर आँखे मूंदे नहीं।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻 रात अमावस की

Govind Singh

रातों को तुझसे बतिया कर
करता हूं मन हल्का चांद
ना पूछ रात अमावस की 
कटती कितनी तन्हा चांद

©Govind Singh #चांद #रात #अमावस

Deep Shikha

#अमावस कि रात

read more
अमावस की काली रातों में कई बार दीयें आशाओं के ,
हमने भी जलाएं हैं ...
जल गया हर बार हाथ हीं मेरा
और हाथ कुछ न आई है ... #अमावस कि रात

डॉ.अजय कुमार मिश्र

अमावस की रात।

read more
अमावस की काली रातों में   गगन को धरा पर हमनें देखा।
गरीबों और अमीरों की बस्ती का एक सा नजारा हमनें देखा।
हर घर और कूचे की रोशनी से भागती अंधेरे को हमने देखा।
सद्भावना से सराबोर एक दीपक से दूसरे दीपक को जलते हमनें देखा।
अमावस की रात में मिट्टी के अंक में दीपक बन आग हमने जलते देखा।
अमावस की रात  मिट्टी में भी प्यार को पलते हमने देखा। अमावस की रात।

Ashutosh kumar jha

अमावस की रात #शायरी

read more
अमावस की काली रातों में अमावस की काली रातों में ,तू पूर्णिमा की चाँद सी। 
मै हूँ भटका मुशफिर कोई इस काली रात में ,तू रोशनी मेरी उम्मीद की। अमावस की रात

Anita Najrubhai

#Anhoni #अमावस की रात

read more
अमावस की रात 
खुबसूरत सा चाँद 
 सूकी डाली पर बैठा हुआ  उल्लु 
डरावनी रात   पायल की घुंघरू की 
आवाज़ आना
ओर हम ने टीवी  बंध करदी 
🤔😁😁😁😃😁😁🤔

©Anita Najrubhai #Anhoni #अमावस की रात

malay_28

#अमावस की रात में.... #कविता

read more
अमावस की काली रातों में साँझ ढले जब रात दबे पाँव आती है
सितारों की महफ़िल में चाँदनी गुनगुनाती है
मैं खो जाता हूँ फ़लक़ पर कहीं
लगता है चाँदनी मुझे देख मुस्कुराती है
हर रोज़ का ये सिलसिला 
एक रोज़ ख़तम हो जाता है
अमावस की काली रात में
बस मेरी तन्हाई और मैं रह जाता हूँ. #अमावस की रात में....

Rahul chaudhary

अमावस की रात में #शायरी

read more
अमावस की काली रातों में कोई अजनबी मिल जाये जिस के साथ ये अमावस की रात भी हसीन बन जाये और इन रातो में एक यादगार लम्हा बन जाएं। अमावस की रात में

Minesh chauhan

# अमावस की काली रात

read more
कहा जाता है कि अमावस की काली रात को काली शक्तियां यानी कि आसुरी शक्तियां अधिक प्रभाव कारी होती है।तांत्रिक लोग इस रात्रि  का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं और इसी रात्रि में वे अपनी सभी काली तांत्रिक क्रियाएं जो होती हैं उन्हें सिद्ध करते हैं।
इन सब बातों का मेरे पास कोई साक्ष्य नहीं है बस अक्सर यह सब बातें सुनने में आती रहती हैं।

©Mineshchauhan # अमावस की काली रात
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile