Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मैं तुम्हारे साथ हूं जिंदगी भर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मैं तुम्हारे साथ हूं जिंदगी भर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं तुम्हारे साथ हूं जिंदगी भर.

Stories related to मैं तुम्हारे साथ हूं जिंदगी भर

    LatestPopularVideo

pankaj bajpai

मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं #विचार

read more
❤❤❤❤
 उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
 सामने न सही पर आस-पास हूँ,
 पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
 मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
 ❤❤❤❤ मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं

An_se_Anshuman

मैं तुम्हारे साथ हूं हमेशा #Anshuman #storyofheart #erotica

read more

Salman Ai

उदास नहीं होना मैं तुम्हारे साथ हूं #शायरी

read more

Himanshu Singh

तुम्हारे साथ घूमना चाहता हूं मैं #romanticmusic #शायरी

read more

Matangi Upadhyay( चिंका )

मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं,😊 #matangiupadhyay #Thoughts

read more

Airman👮Praveen

#मै तुम्हारे साथ हूं।

read more
मै तेरे पास हू ।मै तेरे साथ हू।
तेरी हर धड़कनों में गहरी सांस हू।
कभी निराश होती तू,कभी हतास होती तू।
बार बार समझाता तुझे।
एक दिन जीतेगी तू।
देखा जब करीब से तुझे।
और अधिक जान पाया तुझे
तू कहती है कि तू देवी नहीं।
पर देवी से कम नहीं लगती मुझे।
ना जाने कितने आशुओं को छुपाया तूने।
कभी लड़की ,कभी लड़के,का किरदार निभाया तूने।
तूने अपने कंधो को कितना मजबूत बनाया।
रोती थी तू,फिर भी खुद को हसना सिखाया।
निशब्द हूं लिखने को अब,
बस मै तेरे पास हू,मै तेरे साथ हू।
🙏😔😔😒 #मै तुम्हारे साथ हूं।

Shailendra tiwari

मै तुम्हारे साथ हूं

read more
खुद को मत समझना अकेला
मै तुम्हारे साथ हूं।
शायद कभी मिलेगे हम
या नहीं,क्या पता?
मगर ख्यालों में मेरे तुम
हमेशा मेरे साथ हो। मै तुम्हारे साथ हूं

ajnabi

मैं तुम्हारे साथ #कविता

read more

Vikas Khandelwal ( Raman )

#मैं साथ तुम्हारे #शायरी

read more
आज भी चुप हो तुम
गलती अपनी मान तो चुके है हम
जल रहा है दिल अंगारों सा
बुझ जाये जिस से दिल की आग
आँखों की वो बरसात कम है 
दूर तलक चलूँगा मैं साथ तुम्हारे
शायद तुम्हे मुझ पर एतबार कम है
मेरा हाथ थाम लो एक बार फिर
तुमसे दूर अकेले , तन्हा है हम
रिश्ता प्यार से निभा दूंगा अबकी बार
तुझे खोने के डर से बेजार है हम #मैं साथ तुम्हारे

ਚੰਦਰ ਬਾਬੂ ਸ਼ਿਵਮ(Jassi)

मैं जिंदगी हूं

read more
_💕मैं जिंदगी हूं💕_

कल यूं चलते-चलते जिंदगी से मुलाकात हो गई मेरी,
 मैंने देखा वह राहों में गुनगुना रही थी,
 मैंने उसे ढूंढा पर वह खुद को मुझसे छुपा रही थी,
मेरे साथ आंख मिचोली खेल मुझे सता रही थी,
आखिर मैंने उसे पकड़कर पूछा, खफा क्यों है? मुझसे, 
क्यों इतना दर्द दिया तूने ,बता,
उसने मुस्कुराकर बड़ी सरलता से कहा, 
बच्चे मैं जिंदगी हूं, 
तुझे जीना सिखा रही हूं। मैं जिंदगी हूं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile