Nojoto: Largest Storytelling Platform

New nojoto poetry app Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about nojoto poetry app from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, nojoto poetry app.

    PopularLatestVideo

priya

nojoto poetry appविश्वासअपनापनदिलकेरिश्तेsadख़्वाबहकीकत

read more
टूटी बस्ती के वीरान घर बन गए
बनाये आशियां के भी छज्जे नीलाम हो गए
अपने ही घर से बेगाने हम बन गए
वो दर-दर भटकने के इंसान हम हो गए
बनावट में मढ़े कई कच्चे मकान वही ढ़ह गए
पानी का बहाव उसे कई दूर इस कदर ले गए
माना था उस गली को हमने अपना समझ के
उसी गली से बदनाम कई दफा हम हो गए
गुरुर करते भी क्या खुद पर कुछ पल के लिए
वो तमाचा मुँह पर बिना शोर का जड़ दिए
हमें कैसे कोई समझता दिल की गहराइयों से
जब अजनबीपन सा कोई बना के चल दिए nojoto poetry app#विश्वास#अपनापन#दिलकेरिश्ते#sad#ख़्वाब#हकीकत

priya

nojoto apppoetry

read more
टूटे हौसलों को फिर जोड़ दूँगा
मेरे पंखों को फिर एक उड़ान दूँगा
क्या हुआ जो मुझे रोका है इन आँधियो ने
मैं डरा था कुछ पल के लिये
पर ये ठहरी ही रहेगी मेरे मंजिल के आड़े
ऐसा किस पन्ने पर लिखा है
तोड़ देंगे कई राही मुझे चलते-चलते
मेरी नाकामी पे हँसते हुए भी
एक मौका भले मिले सबको 
मेरी दुःखती नसों पर दर्द देने का
हर बार ही ऐसा मौका उन्हें मिले
ऐसा मैं मान लूं ये जरूरी तो नही
उठ खड़ा मैं हो जाऊँगा आखरी बाजी के लिए
तोड़ गुरुर सबका मैं ही छा जाऊँगा
सबकी ही बातों को मैं गलत साबित कर आऊँगा
मैं मेरी मंजिल को इतनी मेहनत से पा जाऊँगा
मैं मेरे अपनों के होंठो की मुस्कान बन जाऊँगा nojoto app#poetry

priya

nojoto apppoetry

read more
oye babu ये प्यार वयार अब हमसे ना होगा
दिल की बातों का इज़हार अब हमसे ना होगा
चाहते है हम अपनी जिंदगी चेनों-सुकून से जीना
इन मामलों में खुद को रोता-बिलखता छोड़ना अब हमसे नही होगा
रिश्ता हम दिल से बखूबी निभाते है
इसलिए इस नादां दिल को फिर से टूटने देना अब हमसे ना होगा
इस राह पर चलना अब हमसे तो बिल्कुल ना होगा
ये रातों की नींद ,दिन का चैन खोना अब हमसे ना होगा
बेफिक्र  रहना अब तुम ,हमे इस बात से बिल्कुल नही भटकना
 चोट देके खुद को इस  राह पर चलना बिल्कुल नही होगा
हमसे दिल लगाने की या तुमसे दिल लगने की बात का जिक्र अब बिल्कुल ना करना
हम-तुम साथ है हमेशा बनके हमसाथी
अब इस रिश्ते को भुलाना हमसे बिलकुल नही होगा
इसी दम पे निभाते रहेंगे ये दोस्ताना तुम्हारा nojoto app#poetry

priya

nojoto apppoetry

read more
ए -रहमत-ए खुदा एक दुआं कबूल कर मेरी
सबकी खुशियों की यहाँ बरकत बढ़े
आलम अपनेपन का सब ओर ही हो
तेरा साया है अगर हम  सब पर तो
सबकी ही दिल का सम्मान तू करना
रहे सलामत ये जहां  सारा इतना मेहरबान रहना
नफरतों की इस आग को प्यार से मिटाना
और जात-पात की ये खून की नदियां
अब पूरी ही नष्ट कर देना
बस सबको ही ना मिटे ऐसे दर्द कभी ना मिलना
देना ही है तो सबको अपनी कुछ खुशियां देना
तू ए रब मेरी ये बस दुआं कबूल करना
मेरे खूबसूरत जहां में अपनेपन का बीज बोना
नई सुबह आये अब तो ऐसा ही कुछ करना nojoto app#poetry

Gitanjali Das

#life_lesson nojoto appnojoto poetry#

read more
Life 



Life has taught me that -

Life is a running water if you flow with it 
then your life will run but if you stay in 
the middle of way then you will struggle 
for existence #life_lesson #nojoto app#nojoto poetry#

Gitanjali Das

#Love nojoto appnojoto poetry # #story

read more
Love is a complete package of imotion care happiness faith and a best feeling ever to have 

In my life love is like a moon far away from hand 
mind and thought because I fear to have a 
fake  love and be a loser but of course I 
respect true love and in Other ward love is a
gift to offer so u can give it to anyone without 
any condition like family friends and society circle 
so keep loving... #Love #nojoto app#nojoto poetry #

priya

nojoto applove poetry

read more
इस रात को गहराई से महसूस किया तो जाना मैंने
कि ये अजीब सी खुशबू और खुशी देती हैं
खो जाऊँ इस इस ठंडी -ठंडी पुरवाई में
रम जाऊँ तेरी मीठी-मीठी बातों में
कह दूं उस चाँद को भी कि
ठहर जाना तू भी कुछ पल हमारे साथ
हमारी बातों का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं
मेरी शिकायतों का किस्सा रुका नहीं हैं
झपकियाँ अगर आये तुझे तो मत जाना कही तू
इतनी मेहरबानी तो हमपे तू करना जरूर
उनकी बाँहो में खोई हुई हुँ मैं,कुछ सुकून की सांस ले रही हुँ मैं
कुछ उनकी कुछ मेरी इच्छा जता रही हुँ मैं
हो अगर तुझे पसन्द तो एक आवाज दूं
सुन तू भी ए आसमां मेरी बात
मेरे यार को करना है मेरा दीदार
तारों की रोशनी में सजाना है मुझे मेरे संसार
यादों में फिर संजोये रख कहना है हरबार
तुमसे करू क्या मेरा इज़हार 
चलो आँखों से ही अभी समझो मेरा ये प्यार
फिर कर लुंगी मैं ,मेरा ये दिल का इकरार nojoto app#love poetry

priya

nojoto applove poetry

read more
संग संग चलना अधूरा रह गया संग -संग चलना अधूरा रह गया
वो किसी और राह पे ही चल पड़ा
मेरा उनका प्यार परवान चढ़ गया
जाने किस घड़ी ये इतना खास रिश्ता बन गया
फिर भी हाथ एक -दूजे के साथ रह गया
मुझे राह में छोड़ भले वो कुछ आगे बढ़ गया 
थक जाएगा तो खुद रुक जाएगा
मेरा साथ सुहाना उसे फिर याद आएगा
वो कुछ पल सर पर हाथ रख बैठ जाएगा
मैं चलते-चलते उसे फिर थाम जाऊँगी
उसकी हमराही मैं फिर से बन जाऊँगी
भटका ही तो है वो अपने रास्तों से
साथ रख चलने की हिम्मत मैं भी रखती हूँ
काँटो की राहों को फूलों से सजाना हैं
यही बस उसे महसूस कराना है
मुझे फिर से संग चलना है
तुम रुक जाना अगर मुझे संग ले चलना है
मैं आऊँगी उसी राह जहाँ तू बैठा है

 nojoto app#love poetry

Khizra💓

mute video

priya

nojoto apppoetry appशराबजिंदगी के हालत#

read more
शराबियों की हालत देख क्या तरस खाई आपने
उनकी तृष्णा को मिटाने क्या खूब पहल की आपने
लगी है कई लम्बी लाइनें आज चौराहे तक हर शहर की
अर्थव्यवस्था  में बदलाव करने की क्या मंजूरी दी है आपने
पर एक बात फिर भी सोची कहाँ  है आपने
हर गली -मौहल्ले की औरत चैन से रही थी आजतक
शायद ये बात जची नही थी आपको
वरना ऐसा करने को बढ़ावा नही देते आज को
गुजर तो वैसे भी रहे थे ये दिन अबतक बिन मधुशाला के
क्या कोई मर गया था पाए बगैर इस जहर की बूंद को
आप क्या जानो जब बने कोई नशेड़ी अपनी धुन मस्त-मगन
उसके बीवी-बच्चे नही सो पाते है कभी इतनी चैन से
जहाँ आज मिलजुल कर रह रहे मीठा घोल कर
कह तो रहे कि social destancy प्रमुख रहेगी इस दौर में
जबतक महामारी भगती नही इस शहर से
फिर जानबूझकर क्यों कर रहे ऐसी गलती
जिससे अर्थव्यस्था की नही होगी कोई बढ़ोतरी
पर हाँ भुखमरी और हताश रह पनपेगी कई दरिंदगी
जहाँ घर के हालत सम्भले से भी नही संभलेंगे 
अंदुरनी हिंसा का शिकार फिर होंगे ऐसे हालात में
हर शराबी फिर आएगा इस महामारी की चपेट में
कई ऐसे ही हादसे फिर गिने जाएंगे मौत की कोख में nojoto app#poetry app#शराब#जिंदगी के हालत#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile