Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नापा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नापा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नापा.

Related Stories

    LatestPopularVideo

sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3

नापाक़ #शायरी

read more
जिसने सवाल उठाया उसे जवाब देते...
हिसाब करने वाले को क्या हिसाब देते..।

वो इतना पाक है सो पर्दा नहीं होता...
कि,हम खुद जाकर नापाक़ को हिजाब देते..।

जिन आँखॊं से हमने ज़िंदगी गुजारी है..।
उसकी ये इल्तिजा है कि,हम शराब देते..।

और एक दिन हमने उसकी नींद तोड़ दी...
इन सोए आदमी को कितने ख़्वाब देते..।

नहीं जानते आँख और बदन के अलावा...
जो अक्लमंद है बस उनको किताब देते..।

                            - ख़ब्तुल
                         संदीप बडवाईक

©sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3 नापाक़

Smita Sapre

सियासत की नापाक हवा
इस कदर रंजीशों में 
इज़ाफ़ा कररही है
मंदिर मस्जिद तो
 काफी  बन रहे है
फिर इंसानियत कहा
गुम हो रही है

©Smita Sapre #नापाकहवा
#Winter2020

Umang

Arpit Dwivedi

देने वाले कहा रहे, बन बैठे ये खैराती है ..... 
पैसा देखके चलने वाले ये कैसे बाराती है ....!!
आज इधर कल उधर दिखे, आखिर ये कैसा याराना ....
मतलब मतलब करने वाले ये कैसे जमाती है ...!!!!
अर्पित द्विवेदी  #नापाक_रंजिशे #दोस्तीकारंग #दिखावटी_इंसान

abhisri095

बातों में,
वो आ गया था मेरे
मै ही पाक निकला... 
जिसे दिल समझा था
वो नापाक निकला...

©abhisri095 #नापाक

संजय श्रीवास्तव

नापाक

read more
****************************************
दिल मे शोले भड़क गये ,आँखों से निकली ज्वाला है
दुःश्मन अब तेरी खैर नही, इतिहास बदलने वाला है

कब तक अमन का मतलब, तुमको हम समझायेगे
लातों के भूत कहां अब , बातों से समझने वाला है

जल थल नभ से वार कर ,हम ऐसा सबक सिखायेंगे
दुनिया के नक्शे से तेरा,  मानचित्र निकलने वाला है

ये वीरों की धरती है ,कभी आँख नही दिखाना तुम
शेर बिठाया दिल्ली में ,जो तुझको कुचलने वाला है

तु सोच नही पायेगा, किस हद तक अब हम जायेंगे
बालाकोट को देख लिया,अब पाक दहलने वाला है

जाबांज सिपाही मतवाले ,सीमा पर है नजर इनकी
कश्मीर की बात छोड़ पाक ,लाहौर फिसलने वाला है 

जिन्ना के बहकावे में आकर बंटवारे को जो दर्द दिया
अब विलय पाक का भारत में  ,फिर से  होने वाला है

संजय श्रीवास्तव नापाक

CK JOHNY

नापाक

read more
विकास का मजाक भी उड़ाता हूँ
कहीं हो न जाए विकास ये प्रबंध भी करता हूँ। 
आगे बढ़ न जाए कहीं वो मुझसे
इसीलिए बेवजह बार बार भारत बंद भी करता हूँ। 
आवाम अगर साथ न दे बावजूद मेरी मक्कारी के 
नक्सली अलगाववादियों से संबंध भी रखता हूँ। 
एकजुटता को तोड़ना है नामुमकिन जानता हूँ 
अवार्ड वापसी टुकड़े टुकड़े गैंग के जरिये
भारत तेरे टुकड़े होंगे ये आवाज़ बुलंद भी करता हूँ। 
मुझे जानना पहचानना मुश्किल है तुम्हारे लिए 
शहरी नक्सली के नकाब में चेहरा बंद भी कर लेता हूँ। 
मैं ही घुसपैठिया आतंकी बन के डराता हूँ
सीज फायर का उलंघन कर के छद्म जंग भी करता हूँ।

बी डी शर्मा चण्डीगढ़ 
 नापाक

Shitanshu Rajat

दौर-ए-आज़ादी से इक झूठ चला आ रहा है
वो नापाक भी खुद को पाक बता रहा है। 

 #भारतीयसेना 
#भारत 
#नापाक_आतंकी 
#पाकिस्तान  
#yourquote

Vikash Rana

नापाक #2liners

read more
रोज़ रोज़ मिटते है, फिर भी ख़ाक न हुए दिए तुमने कई  धोखे फिर भी हम नापाक नहीं हुए । नापाक 
#2liners

karishma singh

नापाक गलियाँ

read more
भाई-बहन का rishta होता है बड़ा पाक,पर इन नापाक गलियों में कर दिया है इसे भी बदनाम।। नापाक गलियाँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile