Find the Best भारतीयसेना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Khushi Prajapati
भारतीय सेना दिवस भारत माता के वीर सपूत देश की रक्षा के खातिर तिरंगा औढ़ हमेशा के लिए शहीद हो जाते है, बहन से राखी बंधवाऊंगा कहकर फिर कभीं वापस लौटकर नहीं आते हैं, नहीं रह सकती एक फौजी की माँ उसके बिना उसे भी दिलासा देकर रणभूमि के लिए रवाना वह हो जाते हैं, एक फौजी जानता है कि मेरे पिता मेरे जानें के बाद अकेले पढ़ जाएंगे और गर्व से एक शहीद के पिता कहलाएँ जाएंगे, इसलिए अनेकों गोलियां अपने शरीर में भी झेल जाते हैं, जाते - जाते भी दुश्मनों का खात्मा कर जाते है, फिर मेरे फौजी भारत माता की गोद में चैन से हमेशा के लिए सो जाते हैं .......... Mere_Dil_Ki_Kalam_Se ©Khushi Prajapati #IndianArmy #IndianArmyDay #Soldier #soldiers #foji #fouji #भारतीयसेना #Quote #story
अदनासा-
मुझे नज़र अंदाज़ ना करना मेरे दुश्मन तेरी हर हरकत पर नज़र हमारी पैनी है छुपा हुआ क़ातिल तू बड़ा ही बुज़दील है तू जानता है सामने तुझे मुंह की खानी है ©अदनासा- #हिंदी #Agnipath #भारतीयसेना #Instagram #Facebook #Pinterest #सैनिक #भारत #Indian_Army #अदनासा
Siddharth kushwaha
मनुष्यता पर खतरे के मध्य सीमा से सटा सैनिक देश के अंदर शासन में अविश्वास के बावजूद अपना जीवन मातृभूमि पर न्यौछावर करने के लिए प्रति पल तैयार रहता है और सुनिश्चित करता है कि फूल खिलें रहें हवा चलती रहे। ©Siddharth kushwaha 🇮🇳🇮🇳 #भारतीयसेना #भारत
🇮🇳🇮🇳 #भारतीयसेना #भारत
read moreShitanshu Rajat
दौर-ए-आज़ादी से इक झूठ चला आ रहा है वो नापाक भी खुद को पाक बता रहा है। #भारतीयसेना #भारत #नापाक_आतंकी #पाकिस्तान #yourquote
#भारतीयसेना #भारत #नापाक_आतंकी #पाकिस्तान #yourquote
read moreQuotes of Adi
ऐ मेरे प्यारे वतन तुं ही मेरी जान है , तुजसे ही तो मान और सम्मान है । तेरी कीर्ति का हमको अभिमान है, तुं ही तो आन, बान और शान है । #73rd_independence_day #जयहिंद #भारत_माता_की_जय #भारतीयसेना #आज़ादी_अमर_रहो
करिश्मा ताब
जय हिंद जय हिंद की सेना ©करिश्मा ताब #nojotostreak #nojotonews #nojotohindi #भारतीयसेना
#NojotoStreak #nojotonews #nojotohindi #भारतीयसेना
read moreVarshini Adurti
सबको कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शभकामनाएं, यह वह दिन है, जब हमारे भारतीय जवानों ने कारगिल पर विजय प्राप्त करके, पूरे भारत की शान और उम्मीद को बनाई रखी थी। अगर आज वह ना होते, तो हम न होते। और इस विजय दिवस पर हम यह भी उम्मीद बनाए रखेंगे कि हमारा पूरा देश और ज़रूर पूरा विश्व भी जल्द ही करोना पर भी विजय प्राप्त करेगा और उस दिन जब पूरे विश्व से करोना के नामों - निशान मिट जाएंगे, तब एक और विजय दिवस हम धूमधाम से शिद्दत और आनंद के साथ मनाएंगे। जब सब कुछ फिर पहले जैसे हो जाएगा... #kargilvijaydiwas #soldiers_tribute #भारतीयसेना #भारतीय_जवान #करोना #yqdidi
Tarun Vij भारतीय
संविधान से हूं मजबूर, बस अपनी हद में रह जाता हूं, सरहद पर गोली खा कर भी, बस मौन रह जाता हूं। खर्च करके खुद को मैंने सरहदों को तो बचा लिया, पर गद्दारी की दीमक ने मेरा देश अन्दर से खा लिया। क्षत-विक्षित भी हुआ सरहद पर मैं, पर कभी ग़म ना था, पर मेरी ही शहादत पर खेल सियासत ने खेला कम ना था। जी करता है लौट आऊं सरहद से, पर कर्तव्य में बंध जाता हूं भारत मां की आन के खातिर सीने पर भी गोली मैं खाता हूं। मेरी मजबूरी को मेरी ए दुश्मन कमजोरी जो तू समझता है, अपनी हद में रहकर मुझे जवाब अच्छे से देना आता है। मेरी बहादुरी पर माना, मेरे देश के नेता सवाल उठाते हैं, सत्ता के लोभी 65, 71, कारगिल के शौर्य को भूल जाते है। मैं डरता नहीं हूं दुश्मन के इन बंदूक, तोप के गोलों से, मैं डरता हूं नेताओं के ताशकंद, शिमला वाले बोलों से। भूखे प्यासे रह कर भी मुझको हर वक्त देश ही याद रहता है, और सर गर्व से उठ जाता है, जब बच्चा मुझे सलाम कहता है। गर छूट मुझे मिल जाए तो,ना अजगर सरहद पर फुफकारेगा, लाहौर से लेकर कराची तक बस तिरंगा ही लहराएगा। एक सैनिक के विचार जो अपने परिवार, अपने मित्र, अपना सर्वस्व त्याग कर सरहद पर देश की रक्षा के लिए जाता है परन्तु जब देखता है सियासत और सरहद का सच तो उसके विचार कुछ इस प्रकार निकलते हैं। #भारतीयसेना #सैनिक #soldier #indianarmy #politics #पाकिस्तान_की_नापाक_हरकत #pakistan #terrorism
एक सैनिक के विचार जो अपने परिवार, अपने मित्र, अपना सर्वस्व त्याग कर सरहद पर देश की रक्षा के लिए जाता है परन्तु जब देखता है सियासत और सरहद का सच तो उसके विचार कुछ इस प्रकार निकलते हैं। #भारतीयसेना #सैनिक #Soldier #IndianArmy #Politics #पाकिस्तान_की_नापाक_हरकत #Pakistan #terrorism
read moreLOL
वार गया जो ये देह मैं रण में बन जाऊँगा एक नश्वर प्रणय गीत मेरी माटी ही अनुराग है मेरा सिवा इसके नहीं कोई मेरा मीत ©KaushalAlmora SOD : तेरी मिट्टी (केसरी/ B praak) #अनुराग #मीत #रोजकाडोजwithkaushalalmora #yourquote #yqdidi #जयहिंद #भारतीयसेना
SOD : तेरी मिट्टी (केसरी/ B praak) #अनुराग #मीत #रोजकाडोजwithkaushalalmora #yourquote #yqdidi #जयहिंद #भारतीयसेना
read moreआनन्द कुमार
#FourLinePoetry दुश्मनों को खत्म करके ही उसने, अपना आखिरी प्राण निकला था। कर्तव्य, नैतिकता, जीत और वीरगति, बस ऐसे ही उसने जीवन गुजारा था। पहले देश और देशवासी, फिर पलटन और फिर खुद, इसी वरीयता क्रम में, वो जिंदगी से हारा था। ....................आनन्द ©आनन्द #भारतीयसेना #IndianArmy #rakshabandhan #Rakhi #Anand_Ghaziabadi #आनन्द_गाजियाबादी