Find the Latest Status about मुलाकाते अधूरी रही from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुलाकाते अधूरी रही.
Radhe Radhe
जीवन में जीवन से बेइंताह मोहब्बत है क्योकि जीवन ही जीवन दे रही जय श्री राधे ©Radhe Radhe जीवन दे रही,,,
जीवन दे रही,,,
read morePraveen Raj
White मैं तुम्हारे साथ अपनी जिंदगी का सफ़र जीना चाहता हूं,शायद ऊपर वाले को ये मंजूर नहीं है!!😌😢 ©Praveen Raj #Thinking #अधूरी #सफ़र
Praveen Raj
Unsplash जिंदगी एक चाहत का सिलसिला है, इसमें कोई मिल जाता है तो कोई बिछड़ जाता है,और हम जिन्हें मांगते हैं अपनी दुवाओं में,वो हमेशा किसी और को बिना मांगे मिल जाता है!!😌🥺 ©Praveen Raj #camping #अधूरी #चाहत😌😢
Matangi Upadhyay( चिंका )
आख़िर कौन हूँ मैं?... एक कुशल कलाकार, जिसे हँसना, मुस्कुराना, और दुनिया के सामने सबसे सुखी दिखना आता है। पर क्या कोई देख पाता है? उस हँसी के पीछे बिखरी उदासी, उस मुस्कान में दबे आँसू, उस ख़ुशी में अनकहे सवाल? और अंदर कहीं, एक उदास शाम की तरह, मैं खुद को भी नहीं जानती, शायद... मैं बस एक अधूरी कहानी हूँ। ©Matangi Upadhyay( चिंका ) एक अधूरी कहानी🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #SAD
एक अधूरी कहानी🤔 #matangiupadhyay #SAD
read moreVD GK STUDY
White "अधूरी मोहब्बत" लिखे जो ख़त तुझे दिन-रात में, वो सारे रह गए मेरे पास में। कैसी है ये मजबूरी, कहानी रह गई अधूरी। कागज़ भी समझ लेते हैं जज़्बात, पर शायद तुम्हारे लिए अब जज़्बात नहीं हैं इतने ज़रूरी। पल भर का प्यार चाहिए होता, तो मैं भी कर लेता तुमसे, लेकिन मैंने तो साथ सोची थी ज़िंदगी पूरी। ©VD GK STUDY "अधूरी मोहब्बत" #love_shayari #vdgkstudy
"अधूरी मोहब्बत" #love_shayari #vdgkstudy
read moreBANDHETIYA OFFICIAL
White मुझे खोज, कौन रहा है, मन से मन मौन रहा है। क्या कर खबर ले कि करे, पता न फिर गौण रहा है। जाहिर है, दुक्ख जताये, सुख तो छू पौन रहा है। जल लूं अपने कमरे में, कहीं कोप -भौन रहा है। ©BANDHETIYA OFFICIAL #sad_quotes #अनबन रही है।
#sad_quotes #अनबन रही है।
read more.
"उफ्फ ये मेरी ख्वाहिश"🤦🏻♀️ वो मेरी तकदीर मै तो क्या मेरी तस्वीर मै भी साथ नहीं ©. #अधूरी ख्वाहिशें
#अधूरी ख्वाहिशें
read moreShayrana Sunayana
दूसरों के हिसाब से चल रही होती तो मेरी किताब कोरी होती मनमर्जियां, बेबाकियाँ,उसकी चाहत अधूरी होती Su👁️
read moreआधुनिक कवयित्री
एक रिश्ता गहरा था दोस्ती का , दरारें उसमें आ गई। खुदगर्जी के रंग में रंगी, जरूरत पड़ी तो बतला गई। हम तकलीफ़ में गुजरे, वो दूर से सहला गई । हाल न पूछा हमे बेहाल देखकर, जरुरते ख़ुद की बता गई। हम निभाते रहे दोस्ती समझकर, वो अकेले रहना सीखा गई। बाते दिल पर बोझ बनी रहीं, दोस्ती अपनी जिमेदारी संभला गई। हम सुनते रहे सबकुछ भुलाकर, वो इस भोली सूरत को बहला गई। यकीं नहीं रहा किसी रिश्ते पर, खुद को हर रिश्ते से बड़ा बना गई। ढूंढती हूं आज भी हर जगह, पता नहीं अब वो दोस्ती कहां गई।😔 ©आधुनिक कवयित्री अधूरी दोस्ती
अधूरी दोस्ती
read moreRitesh Srivastava
White क्या तुम्हे लगता है,,,,,, जैसे मानो ज़िन्दगी थम सी गयी हो, सब होते हुए भी सब कुछ छीन लिया गया हो, जीते हुए हर बाजी भी हर लगने लगती है, क्या तुम्हे पता है,,,,,,, टूट सा गया है मन मेरा सारा दिन बिना तुम्हारे जीना,संभव नहीं, ©Ritesh Srivastava #Sad_Status हमारी अधूरी कहानी
#Sad_Status हमारी अधूरी कहानी
read more