Find the Latest Status about रहस्य किताब from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रहस्य किताब.
Vs Nagerkoti
White जिंदगी में वक्त वक्त पर हमे हमारी औकाद भी पता चलना जरूरी है । ये घटना right या wrong way मैं भी हो सकती हैं । एक तो तब जब हम बहुत घमंड से भर जाते है । और दूसरा उस वक्त जब हमारे लिए खुद को समझना अतियंत आवश्यक हो जाता है। की क्यों लोग आपको ही नीचा दिखाने मैं लगे होते है । इसका मतलब आप मै कुछ तो खाश बात है । जो किसी को हजम नही होती और यही नीचा दिखाने वाले कुछ लोग ही जाने अंजाने मैं आपको खुद को समझने के लिए मजबूर करते हैं। और खुद ही एक नया और शक्तिशाली प्रतिद्वंदी खड़ा कर लेते है । जरा सोच कर देखिए इंसान इतना मूर्ख होता है कि अपने नए शत्रु खुद ही बना लेता है । जब की कोई खाश जरूरत होती ही नही । ©Vs Nagerkoti #sad_dp रहस्य,,,, कभी कभार गिरना भी ज़रूरी होता है । जब अथाह अहंकार आ जाएं । और कभी गिरके संभलना भी,
#sad_dp रहस्य,,,, कभी कभार गिरना भी ज़रूरी होता है । जब अथाह अहंकार आ जाएं । और कभी गिरके संभलना भी,
read moreHealth Is Wealth DK
Health is wealth dk ©Health Is Wealth DK जिन्दगी एक किताब है।
जिन्दगी एक किताब है।
read moreSakshi Pateriya
White ज़िंदगी एक बंद किताब है, जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं ©Sakshi Pateriya किताब life quotes Nojoto
किताब wlife quotes Nojoto
read moreYashrajB Sharma
Unsplash फूलों में ढूंढा तो गुलाब में पाया हकीक़त में ढूंढा तो ख़्वाब में पाया लिखी है जिसमें नज़्में मोहब्बत के बारे मैंने *तुम्हीं को हर उस किताब में पाया... 🌿 ©YashrajB Sharma #किताब
Ashutosh Mishra
Unsplash हम दूसरों से अपेक्षा रखते हैं कि वह हमारे साथ अच्छा व्यवहार करें किंतु कभी प्रत्यक्ष कभी अप्रत्यक्ष कभी जाने की अंजाने हम दूसरों को कष्ट देते हैं जबकि हम सभी जानते हैं बुरे कर्म का बुरा नतीजा फिर हम ऐसा क्यों करते हैं किताबों में भी लिखा है बुरे कर्म का बुरा नतीजा क्या हम अनपढ़ है या फिर पढ़े-लिखे अनपढ़ अल्फाज मेरे ✍️🏽🙏🏼🙏🏼 ©Ashutosh Mishra #Book #हिंदीनोजोटो #हिंदीकोट्स #किताब #पॉजिटिवगुड़मॉर्निगकोट्स #मोटिवेशनलकोट्सहिंदी #लाइफकोट्स #गोल्डनकोट्सइनहिंदी #आशुतोषमिश्रा
madhusudan
Unsplash बहती आब सा हु,मैं खुली किताब सा हूं,मैं पढ़ सकों तो पढ़ लेना 'आजाद, बड़ी आसान लिखावट हूं, मैं ©madhusudan #leafbook #आब #किताब #लिखावट #आसान #instagram #YouTube हिंदी शायरी
शुभम द्विवेदी
green-leaves किताबों की दोस्ती कितनी अच्छी है ना मौन रहती है खुद फिर भी सब कुछ सिखा देती है अपने अंदर लिखे काले अक्षरो से ही हमें जीवन का सारा भला-बुरा सिखा देती है। ©शुभम द्विवेदी #GreenLeaves किताब
#GreenLeaves किताब
read moreGhumnam Gautam
किसी ने फाड़ दी उल्फ़त की वो किताब पुनः बिखर गया है कहीं पर कोई गुलाब पुनः पुनः हुआ है किसी पर दहर का ज़ुल्म-ओ-सितम किसी की आँखों से बहकर गिरे हैं ख़्वाब पुनः ©Ghumnam Gautam #किताब #आँखें #ghumnamgautam
Himanshi Bharti
Unsplash हमारी तरह हमारी किताब को भी तड़पना पड़ा तुम्हारा दिया हुआ गुलाब इसकी किस्मत में न था हमने जब भी सिसकियाँ भरकर तुम्हें याद किया तुम्हारे दिल को पता तक न चला शायद हमारा ही प्यार कमजोर था जो तुम्हारी मौजूदगी को हकीकत न बना सका अब अलविदा कह देंगे तुम्हें भी इस ढलते साल के साथ लेकिन तुम साथ नहीं ये दिल अब तक मान न सका।। ©Himanshi Bharti #Book हर किताब के नसीब में गुलाब नहीं होता...।। 🌹
#Book हर किताब के नसीब में गुलाब नहीं होता...।। 🌹
read moreYogita Harne
Book quotes किताबो से प्रेम है किताब सी ही शख्सियत है हर एक पन्ने पर एक नया किस्सा है हर एक पन्ना अपने आप मे जुदा है.... किसी ने विद्या रखी, किसी ने फूल किसी ने यादे बुनी, किसी ने उसूल सफेद रंग से शुरु सफर अरसे बाद कुछ पीला सा हो गया कितना भी पुराना होकर जब वो पन्ना है पलटाया आंखो मे आंसू होठो पर मुस्कान है लाया..... बस ...बदलते वक्त के साथ उसे भी बदलना ना आया... ©Yogita Harne किताब..
किताब..
read more