Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिंदगी पर गजल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिंदगी पर गजल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिंदगी पर गजल.

Mahesh Patel

सहेली... गजल... लाला....

read more
White सहेली......
आंखें उसकी सजल है..
बातें उनकी सरल है..
घूंघट में मिला हुआ चेहरा कमल है..
कैसे कहूं यारों..
वह गीत है वह मित भी है..
यह दर्द में डूबी हुई.. 
फिर कोई हमारी गजल है..
लाला..…..

©Mahesh Patel सहेली... गजल... लाला....

poet-Akash kumar

#गजल 7:30

read more

सूरज

जिंदगी में परिश्रम जितना ही संघर्षशील होगा,सफलता उतनी ही ऊंची और शानदार होगी ।

©सूरज #जिंदगी

Mohan Sardarshahari

# गजल

read more
Unsplash दोस्तों से मुश्किल है हकीकत छुपाना 
जैसे हवा से अलग रवानी को रखना। 

जिंदगी के अनुभव बेशक अलग-अलग होंगे 
मुश्किल नहीं मगर एक दूजे की कहानी समझना। 

इशारों में समझाना बहुत कर लिया 
चलो दोस्तों से करते हैं वही व्यवहार बचकाना। 

यदि कभी कुछ सुनाना पड़े दोस्तों को 
बस याद उनकी एक-एक शैतानी दिलाना। 

मिलकर यदि किसी दोस्त से छलक जाए आंसू 
शाम को उड़ा देना उनको तेरे नाम के पैमाना। 

देखी होंगी दशकों में कई नायाब इमारतें तूने 
होना हो रूबरू जवानी से, बार-२ तेरे कॉलेज जरूर जाना।।

©Mohan Sardarshahari # गजल

Sayah~

#kahaaniyan #गजल #gazal Shayari Poetry

read more

Shailendra Anand

Extraterrestrial life ््दर्द ऐं ग़म पर जिंदगी ्््््कवि शैलेंद्र आनंद

read more
रचना दिनांक 25,, नवम्बर 2024,,
वार।  सोमवार 
समय सुबह पांच बजे
्््भावचित्र ््
््््छाया चित्र में सिनहरियो में झिलमिलाते तारे सितारे एक अलग ही सुन्दर अपनी बात को लेकर खुश हो प्यारा सा जीवन में कुछ भी कर रहे हैं,,
 ऐसा प्रतीत होता देख रही है प्रेम मूर्ति प्रेम शब्द से जन्मा विचार सच है ्््

निज विचार ््
्भावचित्र ्
्शीर्षक ्
््दर्द ऐं ग़म पर जमाना हंसेगा,
फ़कत अश्क आंखों में हमको छुपाना पड़ा््
         कहे तो जाने अंजाने में,,
आंखें यूंही बदनाम हो गई ््
प्यार करने वाले खूद ही खुद से,,
 सवाल जवाब बन गये।।1 ।।
जो प्यार नहीं करते है वो प्यार के,,
 मायने क्या समझेगे।।2 ।।
वो बस झुठे किस्से ख्याली पुलाव,,
बनाने वाले होते हैं ।।3 ।।
जिन्हें किसी की मोहब्बत भरी नज़रों से,,
ना था कोई वास्ता ना,ही, कोई रिश्ता नाता,
बस वो ग़म ऐं द़र्द पर जिंदगी के मज़ाक उड़ाते हैं।।4 ।।
वो लफ्जो का मोल अश्कों का तोल ,,
और मेरे प्यारे नयनों में ढलकते अश्कों के 
छुपने का प्रहर।।5 ।।
 मेरी मुस्कान मन्द अधर पर ले उड़े होश का आनंद लें,,
 जो कोमल सा गुलाबी से लाल हो,प्यारी सी जीवन शैली ।।6 ।।
शैलेंद्र आनंद की सज गई तस्वीर,,
 मेरे प्यार की रंगत इस ज़माने में।।7 ।।
            ्््कवि््शैलेन्द़ आनंद 
25,,, नवम्बर,,2024

©Shailendra Anand  Extraterrestrial life
््दर्द ऐं ग़म पर जिंदगी
्््््कवि शैलेंद्र आनंद

Ashok Verma "Hamdard"

गजल

read more
White गजल

सहर के आँचल में चाँद सोया, फिज़ा में नर्मी नई नई है,
घरों में जलती हैं आरतियाँ, दुआ में गर्मी नई नई है।

सफर में साथी बने हैं तारे, ख़ुशी के क़िस्से कहें न थमते,
जो चाँदनी है ये चुपके चुपके, अभी वो राहत नई नई है।

लगे हैं बगिया में फूल महके, सुना है जुगनू मिले उजाले,
जो रुत है बदली हवाओं से, अभी तो रंगत नई नई है।

नज़र से छलका जो इश्क़ गहरा, वो बात लफ़्ज़ों से फिर न निकली,
जो हाल दिल का बयाँ हुआ है, अभी तो हालत नई नई है।

हुनर को पहचाना दुनिया ने, जमीं पे क़दमों का जादू छाया,
अभी जो रुतबा मिला है तुमको, ये सारी शोहरत नई नई है।

जहाँ में उठती हैं आज आँधियाँ, जलें हैं दीपक बने सहारे,
अभी जो सूरज चमक रहा है, उसकी ये हिम्मत नई नई है।

©Ashok Verma "Hamdard" गजल

Aditya Bharti

#sad_quotes जिंदगी पर लिखी एक मोटिवेशनल शायरी

read more
White Life एक game है पर ये आपको decide करना है कि आपको खिलाड़ी बनना है या फिर खिलौना

©Aditya Bharti #sad_quotes जिंदगी पर लिखी एक मोटिवेशनल शायरी

रघुराम

#good_night गजल

read more
White जाने कितना कष्ट उठा हम जिए।
रहलत को  थोङी दूर बैठा हम जिए।।
टूटी बार बार उम्मीद की लङी।
हर बार सॉत्वना का देदे गॉठा हम जिए।।
बार बार नासाज किया जिन्दगी ने मुझे।
हर बिघ्न को दिल से उठा हम जिए।।
ऐसे ही कयी दौर बीतते रहे जिन्दगी के।
वक्ती तुफॉ समझ मीठा हम जिए।।
क्या हुआ कि क्या करे समझ ना आया कुछा
ईश्वर को हर दिन प्रार्थना पठा हम जिए।।

©रघुराम #good_night गजल

Anil Raw Guru

जिंदगी

read more
White कौन जीने के लिए मरता रहे ,
लो सँभालो अपनी दुनिया हम चले... !!

जिंदगी...

©Anil Raw Guru जिंदगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile