Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छुआछूत का विरोध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छुआछूत का विरोध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छुआछूत का विरोध.

    LatestPopularVideo

नेहा उदय भान गुप्ता

राष्ट्रपिता बापू कहते है हम जिसको, महात्मा गांधी है जिनका शुभ नाम। उनकी कथा सुनायेगी आज उदय दुलारी नेह, करके आप सभी के श्री चरणों में प्रणाम #yqbaba #yqdidi #नेह_की_गाथा #NUBGupta

read more
राष्ट्रपिता बापू कहते है हम जिसको,
महात्मा गांधी है जिनका शुभ नाम।
उनकी कथा सुनायेगी आज उदय दुलारी नेह,
करके आप सभी के श्री चरणों में प्रणाम।।
👇👇 बाक़ी कैप्शन में पढ़े👇👇 राष्ट्रपिता बापू कहते है हम जिसको,
महात्मा गांधी है जिनका शुभ नाम।
उनकी कथा सुनायेगी आज उदय दुलारी नेह,
करके आप सभी के श्री चरणों में प्रणाम

नेहा उदय भान गुप्ता😍🏹

राष्ट्रपिता बापू कहते है हम जिसको, महात्मा गांधी है जिनका शुभ नाम। उनकी कथा सुनायेगी आज उदय दुलारी नेह, करके आप सभी के श्री चरणों में प्रणाम #yqbaba #yqdidi #नेह_की_गाथा #NUBGupta

read more
राष्ट्रपिता बापू कहते है हम जिसको,
महात्मा गांधी है जिनका शुभ नाम।
उनकी कथा सुनायेगी आज उदय दुलारी नेह,
करके आप सभी के श्री चरणों में प्रणाम।।
👇👇 बाक़ी कैप्शन में पढ़े👇👇 राष्ट्रपिता बापू कहते है हम जिसको,
महात्मा गांधी है जिनका शुभ नाम।
उनकी कथा सुनायेगी आज उदय दुलारी नेह,
करके आप सभी के श्री चरणों में प्रणाम

Pushpa Chhetri

छुआछूत

read more
छुआछूत की भावना
मिलकर करें सामना
नहीं है अब पीछे हटना
आओ,हम हक ले अपना
आखिरी मेरी यही तमन्ना।

©Pushpa Chhetri छुआछूत

Manish Kumar Savita

CAA का विरोध.... #कविता #manish

read more
अभी भी देश में बने हुए हैं
CAA का विरोध करने वाले
पर इनके चूतियापे के चक्कर में
न जाने कितने मांओं की
गोद उजड़ गई
न जाने कितने बहनों के 
भाई चले गए
न जाने कितने परिवारों की
रोटी चली गईं
और वर्षों का भाईचारा गया सो गया।।
#Manish Kumar Savita CAA का विरोध....

Shradha Rajput

छुआछूत# #voting #Thoughts

read more
Vote केवल एक दिन की बात नहीँ
हम सदियों से सताये गये
हमेशा ऊंच नीच जाति पाती
के फंदों मे फँसाये गये
जिसने भी
सर उठाने की कोशिश की
वो मारे गये, पीटे गये
और जिन्दगी भर रूलाये गये ।
***********************।
*****************
हमे पाप पुण्य की
दरिया मे कुदाया गया
हमेशा स्वर्गनर्क का
पाठ पढाया गया
ये मै नहीँ कहती वो  लोग कहते है!
कि गंगा मे नहाने से
पाप धूल जाते है!
तो फ़िर क्यों?
छुआ छूत का
दाग लगाया गया ।
***************

.....स्वरचित

©Sharda Rajput छुआछूत#

#voting

Dinesh Yadav

नई पेंशन योजना का विरोध #न्यूज़

read more

NEERAJ SIINGH

#neerajwrites गलत का विरोध करें

read more
समाज में आज जो अत्याचार और गलत लोग बढ़ रहे हैं उनका केवल एक ही कारण हैं हम लोगो की चुप्पी और निष्क्रियता, कल हमारे बच्चे इसी भस्ताचार, लुट पाट और सामाजिक चोरों की वजह से जब गलत में पीसेंगे तो यही माता पिता की निर्बलता उन्हें तिल तिल खाएंगी और वो कुछ नही कर पाएंगे अभी भीं समय है एकजूट हों और समाज में चल रहे गलत के विरोध में उठ खड़े हो , स्त्री अत्याचार, गलत लुट पाट, और जिसे विवेक ना स्वीकारे उसे अपनी आत्मा को मारकर ना जीएं  #neerajwrites गलत का विरोध करें

Ek villain

#lonely #कांग्रेस का अंध विरोध #Society

read more
15-16 नवंबर 2022 को जी-20 देशों का बाली में सम्मेलन होगा और 1 दिसंबर 2022 को भारत इंडोनेशिया से जी-20 देशों की अध्यक्षता ग्रहण करेगा जो कि भारतवर्ष के लिए एक सम्मानजनक विषय है इसलिए भारत में आयोजित होने वाली जी-20 देशों की अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए केंद्र सरकार के लिए लोगों थीम वह एक वेबसाइट का अनावरण किया है जिसमें भारतीय तिरंगे से चार रंग केसरिया हरा सफेद और अशोक चक्र से नीला रंग लिया गया है कमल के फूल की सात पतियों जो कि 7 उपमहाद्वीप को दर्शाती है और टीम वासुदेव कुटुंबकम रखा गया है कमल को आस्था का प्रतीक माना गया है और पृथ्वी को कमल के ऊपर विराजमान किया गया है

©Ek villain #lonely #कांग्रेस का अंध विरोध

Anjali Jain

#विदुर का विरोध 20. 04.20

read more
परिणाम सोचकर कर्म नहीं करना चाहिए,
कर्म को तो बस सही होना चाहिए,
सही दिशा में होना चाहिए!! #विदुर का विरोध #20. 04.20

Dheeraj Patidar

ट्विंकल के हत्यारों का विरोध

read more
बेटी के जन्म पर माँ ने खुशियो का  एक एक मोती बुना हे।
अलीगढ़ की घटना को देख लगता हे,बेटी का धरती पर जन्म लेना गुना हे।
लो फिर चली गई एक ट्विंकल वेशी पापी हत्यारो से।
चली गई वो सूर्य की किरण अपने चाँद सितारों से।
सोचता हूं क्या इंसान इतना खुदगर्ज हो सकता है।
3 साल की ट्विंकल की छाती पर इतने काटे सकता है।
हम काम विजेता कहलाये पश्चिम में सर ऊँचा करके।
अलीगढ़ की घटना से शर्मिंदा बैठे हे सर निचा करके।
अब निवेदन है मेरा ये दिल्ली के दरबारओ से।
हर प्रान्त में बैठी है जो अलग अलग सरकारों से।
अब शिघ्र न्याय दो आँखों से निकाली सारी ललकारो को।
और जिन्दा जलवादो चौराहों पर इन दुष्कर्मी हत्यारो को।
।।धीर...✍️ ट्विंकल के हत्यारों का विरोध
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile