Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दहेज कानून 2019 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दहेज कानून 2019 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दहेज कानून 2019.

    LatestPopularVideo

Ek villain

#बदलाव की मांग करता दहेज कानून #selflove #Society

read more
महिला को पति और उसके रिश्तेदारों की कुर्ता से बचने के लिए लाए गए दहेज निषेध अधिनियम के दुरुपयोग पर उच्चतम न्यायालय ने एक बार फिर चिंता जताई है बीते सप्ताह सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में कहा कि हाल ही के दिनों में देश में वैवाहिक मुद्दा बाजी काफी बढ़ गई है विवाह स्थान को लेकर अब पहले से अधिक संतोष और टकराव है परिणाम स्वरूप व्यक्तिगत झगड़े के चलते पति और उसके रिश्तेदारों के विरुद्ध आईपीएस की धारा 498 ए दहेज पड़ताल और धन के प्रधान के हथियार की तरह इस्तेमाल करने की प्रवृत्ति बढ़ी है बीते दशकों में देश के विभिन्न अदालतो ने 498 ए के दुरुपयोग को लेकर तीखी टिप्पणियां की है अमरजीत कौर और एक अनाम बेनाम जसविंदर कौर और अन्य 2010 मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा था कि आज संतुष्ट पत्नियों द्वारा 498a के प्रावधानों को हथियार के रूप में सवाल करना आम बात हो गई है पति को परेशान करने का सबसे आसान तरीका यह है कि उसके रिश्तेदारों को इस प्रावधान के तहत फंसाया जाए इससे कोई अंतर नहीं पड़ता कि पति के रहस्य ग्रंथ दादा-दादी हो या 10 को से विदेश में रहने वाले रिश्तेदार थे की अनदेखी नहीं की जा सकती कि महिला की सुरक्षा के लिए नए बने कानूनों को अमूल बिना किसी सबूत के पुरुषों शीर्षक मान लिया जाता है इस अवधारणा को निरंतर प्रतिपादित करने का प्रयास भी किया गया है महिला क्रोध ईर्ष्या और वैमनस्य के भाव से मुक्त है

©Ek villain #बदलाव की मांग करता दहेज कानून

#selflove

पूर्वार्थ

मुझे दहेज़ चाहिए
तुम लाना तीन चार ब्रीफ़केस,जिसमें भरे हो
तुम्हारे बचपन के खिलौने,बचपन के कपड़े
बचपने की यादें,मुझे तुम्हें जानना है,बहुत प्रारंभ से..

तुम लाना श्रृंगार के डिब्बे में बंद कर,अपनी स्वर्ण जैसी आभा
अपनी चांदी जैसी मुस्कुराहट,अपनी हीरे जैसी दृढ़ता..

तुम लाना अपने साथ,छोटे बड़े कई डिब्बे
जिसमें बंद हो,तुम्हारी नादानियाँ,तुम्हारी खामियां
तुम्हारा चुलबुलापन,तुम्हारा बेबाकपन,तुम्हारा अल्हड़पन..

तुम लाना एक बहुत बड़ा बक्सा,जिसमें भरी हो तुम्हारी खुशियां
साथ ही उसके समकक्ष वो पुराना बक्सा,जिसमें तुमने छुपा रखा है
अपना दुःख,अपने ख़्वाब
अपना डर,अपने सारे राज़,अब से सब के सब मेरे होगे..

मत भूलना लाना,वो सारे बंद लिफ़ाफे
जिसमें बंद है स्मृतियां,जिसे दिया है
तुम्हारे मां और बाबू जी ने,भाई-बहनों ने
सखा-सहेलियों ने,कुछ रिश्तेदारों ने..

न लाना टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन,लेकिन लाना तुम
किस्से,कहानियां,और कहावतें अपने शहर के..

कार,मोटरकार हम ख़ुद खरीदेंगे,तुम लाना अपने तितली वाले पंख
जिसे लगा,उड़ जाएंगे अपने सपनों के आसमान में..

मुझे दहेज़ में चाहिए,तुम्हारा पूरा प्यार
पूरा खालीपन
तुम्हारे आत्मा के वसीयत का पूरा हिस्सा
सिर्फ़ इस जन्म का साथ तो चाहिए ही है..

©पूर्वार्थ #दहेज

Mona Singh

Adv. Anjali Singh

# दहेज#

read more
दहेज निषेध अधिनियम 1961 लागू होने के बाद भी आज तक दहेज को रोकने में सफल नहीं हो पाये लोगों कि यह मंशा रहती है कि दहेज मुफ्त का धन होता है और बेटी कितनी भी कामयाब क्यों न हो उसे समाज आज भी बोझ ही समझता है ये हमारे समाज की कितनी बड़ी विडम्बना है # दहेज#

usha

#दहेज

read more
आगे एक और बेटी भी
बैठी है जरा संभल कर
देना सब पर तुम जैसा
तो नहीं फिर भी दहेज
कभी न देना आगे एक 
और बेटी भी बैठी है 
सबकों अपनी बेटी
मान कर चलना लड़का
ही देखना कोई भिखारी न
चुनना सब कुछ देख कर
ही दुल्हा चुनना आगे एक 
और बेटी भी बैठी है जरा
संभल कर देना... !

©usha #दहेज

Sonal pandit

दहेज

read more
क्यों दहेज की रीत चली 
क्यों फिर आज एक गीत जली 
 ले तेरी चोखट आज सनम मै आग की होली खेल चली 
क्यों.....
एक तीर चला उस बाबुल पर जिस के आंखों कि थी वो परी 
क्यों.... 
क्यों चीर दिया उस मां दिल जिसके आंगन की थी वो कलि
क्यों...
  
    सोनल शर्मा दहेज

#Jitendra777

रीति और #कुरीतियों में फर्क करना चाहिए, #दहेज_प्रथा जैसी प्रथा खत्म करना चाहिए।

दहेज लोभीयों का बहिष्कार करना चाहिए,
बेटियों को ले कर ना व्यापार करना चाहिए।

दहेज देना औऱ लेना दोनों ही अपराध है,
बेटी ही है "गृहलक्ष्मी" सत्कार करना चाहिए। #दहेज

हिंदुस्तानी

दहेज #Shayari

read more

vimlesh(8619895648)

दहेज #जानकारी

read more

virutha sahaj

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile