Find the Latest Status about rishta nibhana quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, rishta nibhana quotes.
Sh@kila Niy@z
White कभी-कभी ना इंसान के पास वो हक़ ही नहीं होता कि वो किसी ख़ास शख़्स के लिए अपने दिल में मौजूद एहसास और जज़्बात उस शख़्स के सामने ज़ाहिर कर सके । इक ऐसा शख़्स जिस से उसका सिर्फ़ दिल-ओ-रूह से जुड़ा हुआ रिश्ता है लेकिन उस रिश्ते का कोई नाम ही नहीं, बस इक बेनाम सा रिश्ता । किसी ऐसे शख़्स के लिए अपने जज़्बात ज़ाहिर करने से वो इंसान ख़ुद को इसलिए नहीं रोकता कि वो ज़माने से या फ़िर लोगों से डरता है, बल्कि ख़ुद को इसलिए रोक लेता है क्यूॅंकि वो अपने रब से डरता है और इस बात से डरता है कि कहीं वो उस दूसरे शख़्स को ऐसी उम्मीदों में मुब्तिला न कर दे जो शायद कभी पूरी नहीं हो सकती और उम्मीदें टूट जाने पर उस शख़्स का यक़ीन भी कहीं टूट न जाए, वो शख़्स फ़िर उस इंसान को कहीं बेवफ़ा और धोखेबाज़ इंसान ना समझने लग जाए। बस इसलिए वो इंसान ख़ामोश रहता है और उस शख़्स के लिए दिल में मौजूद एहसासात और जज़्बात कभी ज़ाहिर नहीं कर पाता। वो दूसरा शख़्स अगर अपनी समझ से समझ जाए उन जज़्बातों को और उन सारी अनकही बातों को, तभी वो बेनाम सा रिश्ता बरक़रार रह पाता है वर्ना ग़लत-फ़हमियों और ख़ामोशियों की गहराइयों में डूब जाता है, ख़त्म हो जाता है । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #haq #Rishta #understanding #ehsaas #jazbaat #nojotohindi #Quotes #31dec
Uzair
tbse thukraya h sbne mujhko...😔 jbse pkra h damn tmhara.🧕 hsti h ab duniya sari...🤨 jbse chhori h tune sath hamara..🫴 ©Uzair #SunSet sath nibhana
#SunSet sath nibhana
read moreSh@kila Niy@z
White यूॅं तो इक-दूसरे पर कोई हक़ भी नहीं रखते हैं हम दोनों फ़िर भी न जाने किस हक़ से,इक-दूसरे से अक्सर नाराज़ रहते हैं हम दोनों। इक-दूसरे को नज़र-अंदाज़ करने का दिखावा भी कर लेते हैं आज कल लेकिन इंतज़ार फ़िर भी इक-दूसरे का ही करते हैं हम दोनों। और न जाने क्या वजह है, कि बार-बार दूर हो कर इक-दूसरे से, फ़िर से कहीं न कहीं मिल ही जाते हैं हम दोनों। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Rishta #Aqiidat #mohabbat #hum_dono #nojotohindi #Quotes #12Dec
Kiran Pawara
Unsplash रिश्तो मे आप उलझे हो या हमने उलझाया है … समझे जब तक बात या तो आप उड गये होंगे या हम राख …… आपका हमदर्द ©Kiran Pawara #Rishta