Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बन तो सकती थी अपनी दास्तां Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बन तो सकती थी अपनी दास्तां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बन तो सकती थी अपनी दास्तां.

Stories related to बन तो सकती थी अपनी दास्तां

Nainsi Gupta

इश्क❤ की दास्तां

read more
White  इश्क एक ऐसा गुलाब है, 
यह जिसके हिस्से जाता है,
वह उतना ही बौखलता है।
फिर शीशे की तरह चूर2 हो जाता है
और वह मुसाफिरों की तरह इर्द- गिर्द मारा फिरता है,
यह जिसके हिस्से जाता है वह ,
मानुज गम में उतना ही मारा फिरता है।

©Nainsi Gupta #इश्क❤ की दास्तां

- Arun Aarya

#पहले तो नहीं थी

read more
क्या सिर्फ़ वही ज़िंदगी है
पहले तो नहीं थी ,

फिर मुझें क्यों ये बेचैनी है
पहले तो नहीं थी !

अब उसके किस्से सुन
रहा हूँ सबके साथ ,,

यही मेरी दास्ताँ-ए-दुःखभरी है
पहले तो नहीं थी..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #पहले तो नहीं थी

Parasram Arora

वाब बन कर

read more
White मेरे बाजू मे आक़र 
सिमट जाओ 
भले ही हकीकत मे ने  
 सही खवाब बन कर सही 

ताउम्र उन ख़्वाबों को देख कर मै 
जीने क़ी कोशिश  करता रहूगा

©Parasram Arora वाब बन कर

Radhe Radhe

तुम हमसफ़र बन जाते

read more
White तुम हमसफ़र बन जाते तो 
सुंदरता में चार चांद 
लग जाता। 
जय श्री राधे

©Radhe Radhe तुम हमसफ़र बन जाते

Mr.silent....

दास्तां। #Sad_Status

read more
White चलो अब जाने भी दो ,
क्या ही करोगे मेरी दास्तां सुनकर,
खामोशियां तुम समझोगे नहीं ,
और बयां हमसे होगा नहीं ।

©Mr.silent.... दास्तां।
#Sad_Status

Dev singhaniya

लड़का ग़लत हो तो उसे एक लड़की सुधार सकती है लेकिन लड़की अगर अपने चरित्र का सौदा करने पे आ जाये तो उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं सुधार सकती।

read more

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर इक सदी तक तो तमन्ना का सफ़र चलता रहा ओ नवनीत, फिर मुक़द्दर ने लिखी आख़िरी निशानी अपनी। ख़्वाब टूटे तो लगा जाग उठी है दुनिया, व

read more
इक सदी तक तो तमन्ना का सफ़र चलता रहा ओ नवनीत,
फिर मुक़द्दर ने लिखी आख़िरी निशानी अपनी।

ख़्वाब टूटे तो लगा जाग उठी है दुनिया,
वरना हर नींद में थी सोई कहानी अपनी।

चाहतें छोड़ के कुछ दर्द समेटे हमने,
ये अमानत भी तो थी जान से प्यारी अपनी।

कौन समझेगा ये अफ़साना-ए-ग़म का मंज़र,
जब भी रोए हैं तो बस याद थी जवानी अपनी।

जिनसे उम्मीद थी वो दूर नज़र आए हमें,
छोड़ बैठे हैं वही राहगुज़ारी अपनी।

हमने चाहा था जिसे, उसने भुला डाला हमें,
और दुनिया से छुपा ली नज़्म सारी अपनी।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
इक सदी तक तो तमन्ना का सफ़र चलता रहा ओ नवनीत,
फिर मुक़द्दर ने लिखी आख़िरी निशानी अपनी।

ख़्वाब टूटे तो लगा जाग उठी है दुनिया,
व

priyanka pilibanga

तेरी कहानी बन जाऊं

read more
तेरी ज़िन्दगी की,
मैं एक कहानी बन जाऊं।
उस कहानी में,
तूं राजा, मैं रानी बन जाऊं।
घर तेरा तालाब हों,
तूं मछली, मैं पानी बन जाऊं।
तेरी ज़िन्दगी की,
मैं एक कहानी बन जाऊं।
तुम्हें पसन्द है अगर कुछ नया, कुछ पुराना,
तो मैं कुछ नई, कुछ पुरानी बन जाऊं।
तूं राम जैसा बन जाना,
मैं सीता जैसी सयानी बन जाऊं।
तेरी ज़िन्दगी की
मैं एक कहानी बन जाऊं।

©Priyanka Poetry तेरी कहानी बन जाऊं

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर जाहिद, इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।

read more
वक़्त का हर लम्हा संभालकर रखना,
जो गुज़र गया, उसे यादों में बसा कर रखना।
ख़ैर, वो कल नहीं रहेगा,
जाहिद,हर लम्हा जी के रखना।।

हर पल को जियो कुछ इस तरह,
कि फिर लौटकर वो कभी न तरसे।
वक़्त की साज़िश को समझ लो यारों,
ये वो मेहमां है जो कभी ना ठहरे।।

 इन लम्हों का साया संभाल,
ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
जाहिद, इन लम्हों का साया संभाल,
ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।

SANTU KUMAR

#love_shayari एक तुम ही तो जानती थी मुझे, मुस्कराने पर भी पूछ लेती थी "क्यों उदास हो?.. 🖤

read more
White एक तुम ही तो जानती थी मुझे,

मुस्कराने पर भी पूछ लेती थी "क्यों उदास हो?..

❤️❤️🙏🙏❤️❤️

©SANTU KUMAR #love_shayari एक तुम ही तो जानती थी मुझे,

मुस्कराने पर भी पूछ लेती थी "क्यों उदास हो?..

🖤
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile