Nojoto: Largest Storytelling Platform

New storytelling society Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about storytelling society from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, storytelling society.

Stories related to storytelling society

    LatestPopularVideo

kabir pankaj

MaGiC_MOment

MaGiC_MOment

MaGiC_MOment

Priyanka Rukman Rathore

जहाँ आप की इज्ज़त ना हो, जहाँ आप के आत्मसम्मान को
ठेस पहुंचाई गई हो तो बस रुक जाओ वही।।

             प्रियंका रुक्मण राठौड़ #writersofinstagram  #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters  #storytelling #quoteoftheday

#Society

MaGiC_MOment

Anshula Thakur

"वैसे तो हम तीन चार बार ही मिले थे मगर  ऐसा लगता था मानो उम्र भर से एक दूसरे को जानते हों ।"
मैं अपनी सहेली से अपने मन की बात चहकते हुए कह रही थी। श्रेया ने मुझे बहुत समझाया "पावनी दो पल साथ 
बिताकर तुम किसी के बारे में कुछ नहीं जान सकती , कोई ऐसा कदम मत उठाना कि बाद में पछताना पड़े" 
मगर मुझे तो प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा था कि उसकी समझदारी भरे शब्द मुझे उपदेश लग रहे थे। 
"अच्छा माता ठीक है ,चल मैं आती हूँ " कहकर मैं अरमान से मिलने चली गई। 
आज हमारा लोंग ड्राईव पर जाने का प्रोग्राम था , मैं बहुत खुश थी कि काफी वक्त साथ में बिताने का मौका मिलेगा। 
अरमान का साथ मुझे बहुत भाने लग गया था , हर पल मैं उसके ख्यालों में ही खोई रहती थी । "आज दूर कहीं चलते हैं, जहाँ बस मैं और तुम हों और दुनिया का कोई डर ना हो " अरमान बेहद रोमांटिक अंदाज़ में बोला। 
ऐसे किसी के साथ अकेले शहर से बाहर जाने में मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं हो रही थी, अरमान पर अंधा विश्वास हो गया था ।
रास्ते भर में हमने बहुत सी बातें की और मेरे पसंदीदा गाने उसकी गाड़ी में  बज रहे थे।  एक जगह उसने कार को ब्रेक लगाई ,वहां से सारे शहर की लाइट दिखाई दे रही थी, और बहुत ठंडी हवा बह रही थी।  जगह सुनसान थी ,मगर मुझे रोमांटिक लग रही थी, अरमान का फोन अचानक से बजा ।फोन दो तीन बार लगातार बजता रहा तो उसने थोड़े दूर जाकर फोन सुना 
और जब वो वापिस आया तो थोड़ा परेशान था । मेरे पूछने पर भी उसने कुछ ना कहा । मगर मेरे दिमाग में कुछ खटक रहा था , आगे जाकर वो गाड़ी से उतरा और किसी से फोन पर गुस्सा कर रहा था मैंने चुपके से शीशा नीचे करके सुना तो वो बहुत गंदी,अभद्र भाषा में किसी से कह रहा था, "इतना खर्चा कर दिया, कितना मख्खन और लगाऊंगा यार ,ये तो हाथ  
भी ना लगाने दे रही ,आज दूर लेकर आया हूँ देखता हूं कोई मौका । बस मैं शुरूआत कर लूं एकबार उसके बाद तुम सब भी अपना मौका मार लेना " कहकर वो जोर से हंस दिया । आज मुझे उसकी हंसी बेहद भद्दी लग रही थी और जिस इंसान को मैंने मन में बिठा लिया था वो इतनी गंदी सोच लिए है मेरे लिए। बहुत गुस्सा आया मगर यहाँ सुनसान जगह पर अकेले उससे पंगे लेकर कोई फायदा नहीं था । जैसे ही वो गाड़ी में बैठा मैंने कहा कि", वापिस चलें, तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही , आइ एम साॅरी तुम्हारा मूड़ खराब हो गया, मगर शनिवार को नाइट आउट चलेंगे " मगर अभी घर जाना होगा"। उसने गाड़ी वापिस मोड़ दी तो मेरी जान में जान आई,और मैं अफसोस कर रही थी अपनी पसंद पर । जाने क्यों लोग प्यार के नाम पर बस जिस्म की चाहत रखते हैं।  
मोहब्बत को बस खेल समझ रखा है । उसके बाद घर पहुँच कर मैंने कान को हाथ लगाया किसी से ऑनलाइन बात करने के लिए और अकेले मिलने के लिए, साथ ही अरमान को खरी खोटी सुनाकर मैंने नम्बर भी बदल लिया। 
मगर आज भी मन में यही सवाल उमड़ रहा था क्यों किसी के दिल से ऐसे खेला जाता है????? #Vo_mulakatein #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #Kahaniya #storytelling #fake_love #fake_people #society

itz lishaa quotes

society Society #Quotes

read more

kt

Society society #समाज

read more
अब क्या भुलना क्या याद रखना! 
हमने छोड दिया है किसी 
को परख कर साथ रखना! 
न मयकशो की यारी है
 न यार है कोई खराब अपना!
दिलीले और दरीचो से भी सिख गये है 
खुद को दूर रखना!
सिख लिया जिन्दगी मे एक सबक 
की यहा उम्मीदे किसी से भी ना रखना! 
बस अपनी शख्सियत और मुकाम अपना!
लिहाज़ा खुद के अन्दर ही बसता है k.t जहाँ अपना!






is always right 
U known me 
👑Name.of.king👑

©kt #Society 
society

itz lishaa quotes

society Society #Quotes

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile