Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मोहब्बत की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मोहब्बत की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मोहब्बत की.

theABHAYSINGH_BIPIN

#GoodNight इस तबाही का जश्न कौन मनाएगा, टूटा है दिल मेरा, जाम कौन उठाएगा। सुना है मैखाने हर दर्द का मर्ज हैं यारों, वहाँ तक मुझको कौन ले जा

read more
White इस तबाही का जश्न कौन मनाएगा,
टूटा है दिल मेरा, जाम कौन उठाएगा।
सुना है मैखाने हर दर्द का मर्ज हैं यारों,
वहाँ तक मुझको कौन ले जाएगा।

ज़ख़्मी दिल की दवा कहाँ मिलती है,
मुझे भी उस गली का पता बताएगा।
जहाँ टूटे अरमानों का सवेरा होता है,
जो ग़म के अंधेरों में चिराग़ जलाएगा।

ग़म का समंदर यहाँ गहरा है बहुत,
डूबते दिल को साहिल कौन दिखाएगा।
जो हारे हैं मोहब्बत की बाज़ी यहाँ,
उनका मुक़द्दर फिर कौन बनाएगा।

इन रास्तों में अकेले ही चलना है अब,
साथ कोई नहीं जो साथ निभाएगा।
फिर भी दिल में यही एक सवाल बाकी है,
इस तबाही का जश्न कौन मनाएगा।

©theABHAYSINGH_BIPIN #GoodNight 
इस तबाही का जश्न कौन मनाएगा,
टूटा है दिल मेरा, जाम कौन उठाएगा।
सुना है मैखाने हर दर्द का मर्ज हैं यारों,
वहाँ तक मुझको कौन ले जा

theABHAYSINGH_BIPIN

#Thinking कभी चाह थी गले लगाने की, गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं। राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं, अब मुझे कितना सताने लगे हैं। जिनके

read more
White  कभी चाह थी गले लगाने की,
गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं।

राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं,
अब मुझे कितना सताने लगे हैं।

जिनके इश्क़ की गहरी नींद में था,
वो अब रातों को जगाने लगे हैं।

खोल दिया है बहानों की किताबें,
अब वो धीरे-धीरे दूर जाने लगे हैं।

होती थी पूरी रात मोहब्बत की बातें,
अब गैर की बाहों में सोने लगे हैं।

भूल गए संजोए सपनों की कहानी,
मेरा इश्क़ अब वो भुलाने लगे हैं।

मशगूल है वो अब गैर इश्क़ में,
ख़ुद को बेहतर अब बताने लगे हैं।

तोड़ दिया मुझको बेहतर की चाह में 
अब अपना आशियाँ सजाने लगे हैं।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Thinking 
 कभी चाह थी गले लगाने की,
गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं।

राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं,
अब मुझे कितना सताने लगे हैं।

जिनके

Anjali Singhal

"मोहब्बत की है तुमसे मोहब्बत चाहते हैं। पहनकर सूफियाना लिबास करना इबादत चाहते हैं।।" #AnjaliSinghal #Mohbbat shayari #shayaristatus statu

read more

Anjali Singhal

क्या कीमत चुकाते हम उनकी मोहब्बत की. दिल ही था बस हमारे पास डोर उसकी उन्हें सौंप दी #AnjaliSinghal poetry #Shayari nojoto

read more

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर ज़ख्म इतने हैं कि मरहम भी कहाँ तक रखते, दर्द ऐसा है कि लफ्ज़ भी शिकायत नहीं करते। हर मोड़ पर इक नया इम्तिहान मिलता है, कभी आँधि

read more
White ज़ख्म इतने हैं कि मरहम भी कहाँ तक रखते,
दर्द ऐसा है कि लफ्ज़ भी शिकायत नहीं करते।
हर मोड़ पर इक नया इम्तिहान मिलता है,
कभी आँधियाँ तो कभी अश्क राहत नहीं करते।
चल पड़े हैं सफर में तन्हा सवालों के साथ,
जवाब आने से पहले ही हालात नहीं थमते।
गुज़री है ज़िंदगी बस इक छांव की तरह,
जो भी छूने की चाह थी, वो हसरत नहीं भरते।
राह-ए-इश्क़ में ठहराव का इंतज़ार किसे,
ये धड़कनें भी सुकून की इजाज़त नहीं करते।
मोहब्बत की राह में हर कदम पर ये जाना,
 मंज़िलें तो हैं मगर वो क़ुर्बत नहीं करते।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
ज़ख्म इतने हैं कि मरहम भी कहाँ तक रखते,
दर्द ऐसा है कि लफ्ज़ भी शिकायत नहीं करते।
हर मोड़ पर इक नया इम्तिहान मिलता है,
कभी आँधि

अनिल कसेर "उजाला"

मोहब्बत

read more

Jayesh gulati

*गुलाटी जी* मेरी मोहब्बत की तुमसे, आस गुलाटी जी । करती हूँ मैं, तुमसे प्यार गुलाटी जी ।। दर-दर भटकूँ, फिरू बंजारन सी मैं । मेरे लिए करो बस

read more
White गुलाटी जी
(read full in caption)

©Jayesh gulati *गुलाटी जी*

मेरी मोहब्बत की तुमसे, आस गुलाटी जी ।
करती हूँ मैं, तुमसे प्यार गुलाटी जी ।।

दर-दर भटकूँ, फिरू बंजारन सी मैं ।
मेरे लिए करो बस

Himanshu Prajapati

#lovetaj ना समझ आया, ना समझाया गया, हम मोहब्बत की गलियों में भटकते रहे, दिल जुड़ा दिल टूटा, पर ये क्यों हुआ ना‌ बताया गया..! #36gyan hpstra

read more
ना समझ आया, ना समझाया गया,
हम मोहब्बत की गलियों में भटकते रहे,
दिल जुड़ा दिल टूटा,
पर ये क्यों हुआ ना‌ बताया गया..!

©Himanshu Prajapati #lovetaj ना समझ आया, ना समझाया गया,
हम मोहब्बत की गलियों में भटकते रहे,
दिल जुड़ा दिल टूटा,
पर ये क्यों हुआ ना‌ बताया गया..!
#36gyan #hpstra

Anuj Ray

# मोहब्बत"

read more
White सारे बाज़ार सबके सामने मैं कत्ल हो गया,
सब देखते रह गए मैं मोहब्बत में गिरफ्त हो गया,
और ये 'मोहब्बत' ही मेरी मौत का समान हो गई।

©Anuj Ray # मोहब्बत"

Sethi Ji

💞💞 मोहब्बत की कहानी 💞💞 💞💞 मोहब्बत की जुबानी 💞💞 #love_shayari #Sethiji #9nov #Trending

read more
White तेरी मेरी बस इतनी कहानी हैं 
मेरी शयारी तेरी बेवफाई की मेहरबानी हैं 

दो लफ़्ज़ों की जिंदगानी हैं 
जिसमें एक शब्द इंतज़ार , दूसरा शब्द जवानी हैं

यह इश्क़ की बातें अब पुरानी हैं 
मेरी ज़िन्दगी अब मेरे हुनर के साएं में सुहानी हैं 

जब भुला चुका हूँ तेरी यादों को अपने दिल से 
फ़िर क्यों कलम में स्याही की जगह मेरी आँखों का पानी हैं

मोहब्बत भी मौत की तरह एक बार आती हैं 
ना जाने हर महबूबा बेवफ़ा हो कर क्या पाती हैं 

जिसने भी निभाया हर रिश्ता पूरी शिद्दत से
उसने हर दिन उसकी कीमत चुकानी हैं 

हमको बस अपने अल्फाज़ों से अपनी इज़्ज़त कमानी हैं 
यहाँ हर वफादार राजा की एक खुदगर्ज़ रानी हैं

जो भी करता हैं अपने महबूब की चाहत ख़ुदा से ज़्यादा 
उसकी ज़िन्दगी जीते जी शमशान बन जानी हैं

प्यार भी ज़िन्दगी की एक जरूरत हैं
प्यार से बनी , मीरा के दिल में श्याम जी की मूरत हैं

कभी दूसरों को खुद से ज़्यादा महत्व मत देना दोस्तों 
बस यही बात आज आप सबको समझानी हैं

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत की कहानी 💞💞

💞💞 मोहब्बत की जुबानी 💞💞

#love_shayari 
#Sethiji 
#9nov 
#Trending
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile