Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आगाज़ का हिंदी अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आगाज़ का हिंदी अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आगाज़ का हिंदी अर्थ.

    LatestPopularVideo

Mamta ware

खुशियों का आगाज़... #शायरी

read more
शायराना मिज़ाज हो 
थोड़ा सा रूठने का भी अंदाज़ हो 
और मना लूं उसे अपनी हल्की सी मुस्कुराहट से 
जिसके साथ मेरी खुशियों का आगाज़ हो

©Mamta Ware S खुशियों का आगाज़...

Rati Garg

#समय का आगाज़ #nojotophoto

read more
 #समय का आगाज़

Nasamajh

 हर आगाज़ का
कुछ ना कुछ अंजाम होगा
चाहें बुरा , चाहें अच्छा होगा ।।
 #आगाज़ #अंजाम #कुछ_ना कुछ
#हिंदी #हिंदीqoutes #हिंदी_साहित्य

Channchall Sharma

हंसी का आगाज़ #RIPRaju #Poetry

read more
हंसी का आगाज़

उस परिंदे का आगाज़ ही कुछ ऐसा था 
हंसता था हंसाता था 
न जाने कितने गमों की झोली छिपाता था 
बुना होगा, लिखा होगा उसने भी एक सपना 
जो इतिहास की पन्नों पर उभर चुका था 
कुछ समय ओझल रहा था 
पर सबके दिलों में उसके ठहाकों का एहसास था 
जब सुना था पैगाम उसके उड़ने का 
सबको उसका हंसाना तो याद आना था 
हर स्क्रीन पर, हर पन्ने पर पर उसका नाम था 
मगर उसकी हंसी का आगाज़ न था, आगाज़ न था, आगाज़ न था

©Channchall Sharma हंसी का आगाज़
#RIPRaju

kavitri Sunita Chaturvedi Sudha Azamgarh

नए साल का आगाज़...।💐 #GiftOfSkills #कविता

read more

vishal

Career का हिंदी में अर्थ विकास, पेशा, व्यवसाय, आजीविका आदि होता है. #Shayari

read more

Ankit Singh

कल शाम की बात है  फिर वही जज़्बात है, आज सुबह का आगाज़ है 
फिर वही अंजाम है। #आगाज़

Rose Rehan

चलो आज दोस्ती का आगाज़ करते हैं । #शायरी

read more

Parimal Abruk

सबर कर ,
पर तेरे वक्त का नही 
वो तो तू लाएगा।

याद कर , 
अपनी गलतियों को 
वही तुझे संभलना सिखाएगा।

मेहनत कर ,
अपने ख्वाबों पर 
वही तुझे जीना सिखाएगा।

बस कभी भूलना मत 
जहा से तूने आगाज़ किया था ।

©Parimal Abruk #आगाज़

S ANSHUL'यायावर'

आगाज़

read more
मैं जिस राह पर निकला,
कोई हमसफ़र ना निकला।
जो बात निकली दर्द की,
कोई हमदर्द न निकला।
मै चल पड़ा हूं यूं जैसे,
छोड़ जहां कोई फकीर निकला।

अब मुकद्दर का मुझे दुख ना रहा,
जबसे मेरा रहबर खुदा निकला।
भेजते है लोग लानते मुझपे,
जबसे सदाकत की तरफ मैं निकला।

मुकर जाते है लोग अक्सर,
हिसाब लेने जो मैं निकला।
जेब में अब चंद सिक्के है,
सारा माल तो कोई और ले निकला। आगाज़
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile