Find the Best निराले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutके खेल निराले मेरे भैया, विधना तेरे खेल निराले, विधना तेरे लेख निराले,
Ramkishor Azad
मैं क्या कहूं उनके तो अंदाज़ निराले हैं वो तो आसमान के चमकते सितारें है, मन की मोर के भाव न समझें यूं तो यहां सब कोयल की वाणी के दीवाने हैं! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #मोर #कोयल #भाव #शायरी #rsazad #treanding #Love #viral #Life #निराले Rina Giri Nîkîtã Guptā rasmi Abhay maurya (pathik) Pooja rasmi Swarn Deep Bogal Anshu writer Neetu Mittal g....Aligarh
Anit kumar kavi
अनजान है सब लोग फिर भी जाने पहचाने हैं, अपनों के मध्य में ही रहते बेगाने हैं, और जिसने भी औरों के दिलों को जीता है, वो मन के सच्चे और चेहरे से भोले-भाले हैं । ©Anit kumar #अजनबी_शहर#नोजोटोहिंदी#अंदाज#निराले
#अजनबी_शहर#नोजोटोहिंदी#अंदाज#निराले
read moreVijay Gupta
तेरे इश्क़ में जीने मरने के एहसास सुहाने हैं, #nojito #एहसास #निराले #जावेदअख्तर जी की अधूरी लाइन
#nojito #एहसास #निराले #जावेदअख्तर जी की अधूरी लाइन
read moreनवीन बहुगुणा(शून्य)
मोर मुकुट बंशी वाले के देखो खेल निराले है, राधा रानी के सुंदर ये चोर बड़े दिलवाले है,मटकी फोड़े कन्हा जब जब गोपिया शोर मचाती है,धुन कन्हा की सुनते ही सब मंत्र मुग् हो जाती है,दौड़े दौड़े मइँया जब पनघट पर यू चली आती है, पकड़ उन्हें अब जोर से वो थोड़ा सा डांट सुनाती है, डांट के सुनते है कन्हा अब दूर खड़े हो जाते है, बाल हट अब छोड कन्हैया, मुरली मधुर बजाते है,सबके प्यारे बंशी वाले जग के ये रखवाले है,मोर मुकुट बंशी वाले के देखो खेल निराले है,जन्म लिए मथुरा में गोविंद अब तो, बिगुल बजाते है, देखो जग सारा कन्हा का मिल के जन्म मनाते है,मोर मुकुट बंशी वाले के देखो खेल निराले है,राधा रानी के सुंदर ये चोर बड़े दिलवाले है, माखन मिश्री दूध दही से होता जब श्रृंगार है, कोटि कोटि अब नमन प्रभु को करता ये संसार है,मोर मुकुट बंशी वाले के देखो खेल निराले है, राधा रानी के सुंदर ये चोर बड़े दिलवाले है, राधे राधे हैप्पी जन्माष्टमी all f you👏👏👏👏🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
राधे राधे हैप्पी जन्माष्टमी all f you👏👏👏👏🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
read moreRajat Kumar
वो बीते पल बड़े प्यारे थे वो बीते पल बड़े निराले थे जब हम दूसरों के गमों में डूबकर अपनी खुशियों से हारे थे हर तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ दौड़ रही थी नजदीक आकर वो हमारा हाल पूछ रही थी वो बीते पल बड़े प्यारे थे वो बीते पल बड़े निराले थे। #NojotoHindi #RajatKumar #HeartMelting #QandA
Hindi #Rajatkumar #heartmelting #QandA
read moreSaurabh Verma
ये जीवन है,प्यारे, इसके खेल है,निराले, जो,अगर समझ गए इसे, तो,जीना सीख जाओगे, जो,अगर न समझे इसे, तो,किनारों पे डूबते, नज़र आओगे, हम चाहते कुछ और है, होता कुछ और है, करते कुछ और है, और,पाते कुछ और है, ये जीवन है,प्यारे, इसके खेल है,निराले, कभी बिन बात हंसते, कभी बिन बात रोते, कभी बिन बात लड़ते, कभी बिन बात गले मिलते, ये जीवन है,प्यारे, इसके खेल है,निराले, जात-पात,ऊंच नीच, अहंकार,पाखण्ड, द्वेष, इन सब से है,परे, ये जीवन है,प्यारे, इसके खेल है,निराले....✍️
Poonam bagadia "punit"
"इस दोस्ती के "नियम" निराले ये "सत्य प्रेम" सा "उज्जवल" ख़ुद को "शुभम"कर डाले अपनी "नोजोटो" दोस्ती में "सागर" सा "अंनत" "लव"है ये "अफरोज़" बन "तमन्ना" छूने (डाल)"चाँद" की मन मे पाले इस दोस्ती के "नियम"निराले "स्वेतप्रेम" की चादर ओढ़े "तरुण" "हर्ष" मन मे हर्षाये ये दोस्ती "फैज़" के "अनाम" शब्दों में "सत्यम" "मेघ"(मेघु) बरसाये इस दोस्ती के "नियम"निराले कही बन कर "आदित्य" "किरण" "यामिनी"सा खुद को दमकाले कही रूठे "ऋतिका" सा तो "सुभाष" उसे मना ले दोस्ती का ये "अजय स्टाइल" देख "निहारिका" "शिप्ररिका" "मुकेश" "Rj" "पीयूष" "अली""खान" "मुकबिर" "विपिन" मन ही मन मुस्कुराले ये दोस्ती के "नियम"निराले कभी इस दोस्ती की छोटी सी "स्माइली" बन कर "माही" प्यार से "पारुल" "प्रविन्दर" "हिमांशु" "mj जसवंत""अक्षिता"के होठो को सजा ले "जय" हो इस "अक्षय" दोस्ती की जो दुःख की अंधेरी रात को भी हँस कर अपनी "स्वेता"मुस्कान से "पूनम" की "उज्जवल" रात बना ले... ✍🏻Poonam Bagadia "Punit" "इस दोस्ती के "नियम" निराले ये "सत्य प्रेम" सा "उज्जवल" ख़ुद को "शुभम"कर डाले अपनी "नोजोटो" दोस्ती में "सागर" सा "अंनत" "लव"है ये "अफरोज़" बन "तमन्ना" छूने (डाल)"चाँद" की मन मे पाले इस दोस्ती के "नियम"निराले "स्वेतप्रेम" की चादर ओढ़े "तरुण" "हर्ष" मन मे हर्षाये ये दोस्ती "फैज़" के "अनाम" शब्दों में "सत्यम" "मेघ"(मेघु) बरसाये इस दोस्ती के "नियम"निराले कही बन कर "आदित्य" "किरण" "यामिनी"सा खुद को दमकाले
"इस दोस्ती के "नियम" निराले ये "सत्य प्रेम" सा "उज्जवल" ख़ुद को "शुभम"कर डाले अपनी "नोजोटो" दोस्ती में "सागर" सा "अंनत" "लव"है ये "अफरोज़" बन "तमन्ना" छूने (डाल)"चाँद" की मन मे पाले इस दोस्ती के "नियम"निराले "स्वेतप्रेम" की चादर ओढ़े "तरुण" "हर्ष" मन मे हर्षाये ये दोस्ती "फैज़" के "अनाम" शब्दों में "सत्यम" "मेघ"(मेघु) बरसाये इस दोस्ती के "नियम"निराले कही बन कर "आदित्य" "किरण" "यामिनी"सा खुद को दमकाले
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited