Find the Best कोयल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअमुआ की डाल में कोयलिया बोले, अमुआ की डाल में कोयलिया, कोयलिया गाती है पायलिया, अमुआ की डाल पर कोयलिया बोले, कोयल की ओर,
Sunil Kumar Maurya Bekhud
Unsplash कोयल अपनी मीठी बोली से करती सबको मोहित सबका मन हो जाता है मुझे देख कर हर्षित काली हूँ कौए जैसा रँग रूप है मेरा सभी चाहते आंगन में डालूँ उनके डेरा मेरे गीतों को सुनकर मंत्रमुग्ध सब होते बड़े चाव से सुनते हैं अपनी सुधि बुधि खोते बेखुद अपना लक्ष्य है सबको खुशी लुटाऊँ मधुसूदन दौड़ा आए जिस बगिया में जाऊँ ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #कोयल
Ghumnam Gautam
White कोयल के संग काग रहा हूँ, अच्छा लगता है फिर रातें मैं जाग रहा हूँ, अच्छा लगता है सबको किसी न किसी के रंग में रंगना है, रंग जाना है मैं भी कुछ दिन फाग रहा हूँ, अच्छा लगता है ©Ghumnam Gautam #Sad_Status #ghumnamgautam #कोयल
#Sad_Status #ghumnamgautam #कोयल
read moreRamkishor Azad
मैं क्या कहूं उनके तो अंदाज़ निराले हैं वो तो आसमान के चमकते सितारें है, मन की मोर के भाव न समझें यूं तो यहां सब कोयल की वाणी के दीवाने हैं! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #मोर #कोयल #भाव #शायरी #rsazad #treanding #Love #viral #Life #निराले Rina Giri Nîkîtã Guptā rasmi Abhay maurya (pathik) Pooja rasmi Swarn Deep Bogal Anshu writer Neetu Mittal g....Aligarh
@thewriterVDS
"कबीर" कागा का को धन हरे, कोयल का को देय । मीठे वचन सुना के, जग अपना कर लेय । भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि कौआ किसी का धन नहीं चुराता लेकिन फिर भी कौआ लोगों को पसंद नहीं होता। वहीँ कोयल किसी को धन नहीं देती लेकिन सबको अच्छी लगती है। ये फर्क है बोली का – कोयल मीठी बोली से सबके मन को हर लेती है। . ©@thewriterVDS #कबीर #कागा #का #को #धन #कोयल #मीठे #वचन #सुना #Dhund
BANDHETIYA OFFICIAL
सुना है, पारम्परिक है,कौआ धूर्त होता है, कर्कश स्वर वाला, साला। पर कोयल ! मीठा स्वर, चिकनी - चुपड़ी बातें ! धूर्त मगर अव्वल दर्जे का, कौए के खोंते में बच्चे को पाले, ये क्या , ठगी ! कौआ तो बस चालाक, मटके में कंकड़ डाले पानी पी ले, बच्चा कौए का होशियार - बिना झुके इन्सां से भी डरे उड़ ले। तुम तो हो इन्सान,पहचानो - कौआ ? कोयल ? ©BANDHETIYA OFFICIAL #कोयल महाधूर्त है !
#कोयल महाधूर्त है !
read moreBANDHETIYA OFFICIAL
सुना है, पारम्परिक है,कौआ धूर्त होता है, कर्कश स्वर वाला, साला। पर कोयल ! मीठा स्वर, चिकनी - चुपड़ी बातें ! धूर्त मगर अव्वल दर्जे का, कौए के खोंते में बच्चे को पाले, ये क्या , ठगी ! कौआ तो बस चालाक, मटके में कंकड़ डाले पानी पी ले, बच्चा कौए का होशियार - बिना झुके इन्सां से भी डरे उड़ ले। तुम तो हो इन्सान,पहचानो - कौआ ? कोयल ? ©BANDHETIYA OFFICIAL #कोयल महाधूर्त है ! #tanha
Rukhsar Khanam
कोयल सी हैं तेरी बोली, सूरज सी हैं तेरी मुस्कान, जीवन में करो कुछ ऐसा नेक काम, जिससे हो संसार में हमारे मुल्क़🇮🇳का नाम, बस मेरी हैं इतनी सी चाहत और अरमान, मेरे अल्फ़ाज़✍️ यह लाइन समर्पित हैं मेरे घर के नन्हें-मुन्हें प्यारें बच्चों को ©Rukhasar Khanam #कोयल सी हैं तेरी बोली, सूरज सी हैं तेरी मुस्कान❤️✍️
#कोयल सी हैं तेरी बोली, सूरज सी हैं तेरी मुस्कान❤️✍️
read moreWRITER AKIL