Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best thoughtwriter Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best thoughtwriter Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutbest though love shayari in english with hindi meaning image, trust your heart if the seas catch fire and live by love though the stars walk backward, trust your heart if the seas catch fire live by love though the stars walk backward meaning, trust your heart if the seas catch fire live by love though the stars walk backward, style of the poem if thou must love me,

  • 3 Followers
  • 171 Stories

MaGiC_MOment

Mohit Bhardwaj

#thoughtwriter

read more
मेरे दिल को तब से कुछ फबता नहीं
जबसे तू कह गया तेरा मेरा राब्ता नहीं

दिल गया, चैन गया और गई रातों की नींदें
सही कहते थे लोग इश्क़ करना सस्ता नहीं


रंज-ओ-ग़म लिए फिरता हूं मैं अपने साथ
लोग कहते है तू पहले जैसे हंसता नहीं


तन्हाई में तू इस कदर याद आता है
जाम उठा लूं तो फिर नीचे मैं रखता नहीं #thoughtwriter

Mohit Bhardwaj

#thoughtwriter

read more
शाम भी अब मुझे रात सी लगती है
नींद नहीं आती, बस आंख सी लगती है

कहते नहीं अब किसी से दिल के बात हम
ये बात नहीं कहने की बात सी लगती है

जब से देखा है आशिक़ का जनाजा 
मय्यत मुझे बारात सी लगती है

वो आकर करती है जब मुझसे बातें
जिंदगानी तब ये शादाब सी लगती है

पूछती है करते हो मुझसे प्यार कितना
जवाब इसका उसे सियासी बात सी लगती है #thoughtwriter

Mohit Bhardwaj

#thoughtwriter

read more
कहता है मेरे बारे कोई तुझसे बुरा अगर
मैं इतना भला नही, तू मान लिया कर

अलविदा तो मुझसे कहा नहीं उसने
रोया बहुत था मगर मुझसे लिपट कर

कब तक बचता रहेगा इस रोग से तू भी
थोड़ा तो तू भी देख किसी से प्यार कर कर #thoughtwriter

Mohit Bhardwaj

बहुत वक्त मिलता नहीं ख़ुद के साथ अब
वो भी क्या दौर था होते थे साथ सब
कोई तो आए  मुझको मुझसे मिलाने
बहुत तन्हा होता हूं जब होते हैं साथ सब #thoughtwriter

Mohit Bhardwaj

क्या तुम मुझसे इतनी ख़फ़ा हो
क्यूं रिमझिम रिमझिम बरस रही हो

कहता हूं बस मैं दिल की बातें
क्यूं इनको न तुम समझ रही हो

करते हैं सब तुमसे मेरी बातें
बेवजह क्यूं सबसे उलझ रही हो

मैं भी तो तुमसे मिलना चाहता हूं
तुम तन्हा थोड़े ही तड़प रही हो #thoughtwriter

Mohit Bhardwaj

#thoughtwriter

read more
उसके हाथों से परोसी चाय की प्याली, लबों से लगाऊं कैसे ?
उसने जिस प्याली को छोड़ दिया, उसे में उठाऊं कैसे ? #thoughtwriter

Mohit Bhardwaj

थक गए हैं हम अब मगर
जिंदगी अभी बाकी है
बारिश रुक गई है फ़िलहाल
सावन मगर अभी बाकी है
हमारा दिल यूं तो टूट चुका है
मुकम्मल इश्क़ होना अभी बाकी है
मंजिल तक तो पहुंच गए हम
लौट कर जाना बाकी है
पैमाना कर दिया है खाली
बोतल में शराब थोड़ी बाकी है
दौड़ने लगे हैं हम तो क्या
परवाज़ भरना अभी बाकी है #thoughtwriter

Mohit Bhardwaj

#thoughtwriter

read more
जिस जगह पर तू तुझे ही भूल बैठा है
वो मंज़िल तेरी नहीं है, तू गलत बैठा है #thoughtwriter

Mohit Bhardwaj

#thoughtwriter

read more
बारिश की बूंदों में तेरे लम्स का एहसास आता है
जब भी होती है रिमझिम तू बहुत याद आता है

एक कागज़ की कश्ती सी जिंदगानी है
ऐसे में हमसफ़र का साथ रहे तो मज़ा और आता है

तू भी करता है मुझे याद शायद, मुझे ऐसा लगता है
कुछ रोज़ से मुझे मुसलसल हिचकियों का दौर आता है

चलेंगे फिर उस पहाड़ पर, उस सफर पर हम, मेरे दोस्त
जिस सफ़र पर हर शब मुझे मेरा ख़्वाब लाता है #thoughtwriter
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile