Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नदियां Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नदियां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about दही की नदियां, ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियां, नदियां जीवनदायिनी हैं, दहेक नदियां, नदियां उफनाई,

  • 22 Followers
  • 64 Stories
    PopularLatestVideo

Ram Yadav

#जंगलों में जाकर
सुकूं मिलता है मुझे
जानवर अक्सर 
मेरे #दोस्त हो जाते हैं...
#समंदर कहकहाते हैं 
मेरे साथ बैठकर
#पहाड़ मुझसे मिलकर 
मोम हो जाते हैं...
#फूल बिछे जाते हैं
राहों में मेरी 
#झरने मुझसे मिलकर
बहुत खुश हो जाते हैं...
#परिंदे डाली छोड़
मेरे पास आ बैठते हैं
#नदियां और #दरख़्त 
मेरे साथ-साथ गाते हैं...
#भूतों को अक्सर 
मैं पसंद आ जाती हूं 
#प्रेतों को मेरे किस्से 
बहुत लुभाते हैं...
#चाँद मेरी खिड़की पर 
रोज दस्तकें देता है
#बादल घुमड़ घुमड़कर
आवाज़ लगाते हैं...
#बारिशें रो पड़ती हैं
मेरी उदासी देखकर
मैं रूठ जाऊं अगर
ये #मौसम मुझे मनाते हैं...
बड़ा #नाज़ आता है 
कभी-कभी ख़ुद पर
#इंसाँ इक ना हुआ मेरा 
ये सब मुझपर मरे जाते हैं...
ना जाने क्यों लगती है 
ये #प्रकृति मुझे अपनी 
ना जानें क्यों ये सब 
मुझ पर #जां लुटाते हैं !!
-मोनिका

©Ram Yadav #Nature

Poonam Ritu Sen

ना उपजे सोच कुंठित कुविचारों की
प्रेरणा है नदियां अविरल बहने की
पत्थरों से टकराते हैं ये हर मोड़ पर,
विचार नहीं बदलते मंजिल पाने की.. #yqbaba #yqdidi
#सोच #कुंठित #कुविचार #प्रेरणा #नदियां #अविरल #पत्थर #मोड़ #विचार #मंजिल

Pankaj Singh Chawla

तेरे बहते प्यार का मैं दरिया बन जाऊं,
तू सागर बन मैं नदियां बन उसमें समां जाऊं।। #सागर #नदियां #दरिया #प्यार  #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo  #pchawla16

vibrant.writer

आंसू की नदियां... #vibrant_writer #pritliladabar #नदियां #आंसू #yqdidi YourQuote Didi

read more
गालों के ढलानों से, 
     बहती वह नदियां,
दील दर्द से भरा है, 
     कहती वह नदियां ।
उस बेतहाशा दर्द को, 
      बहा ले जाती है वह नदियां,
आशा के किवाड़,
      खोल जाती वह नदियां । आंसू की नदियां...

#vibrant_writer 
#pritliladabar 
#नदियां 
#आंसू 
#yqdidi 
YourQuote Didi

Suhas.jannat.90

खुश है हम अपनी जिंदगीसे
अब कोई गिला शिकवा नही है
सुख चुकी है ये नदिया अश्कों की
अब बहने के लिए इनमें पानी नही है

©Suhas.jannat.90 #नदियां #अश्कों #की 

#Lohri

VIKAS" VKB #DEARJINDAGI

#नदियां
जीवन का सार सीखना हो
तो नदियों से सीखा जा सकता
हैं
ये जन्म से मृत्यु तक का
पूरी सफ़र की कहानी बयां करती
है
नदियों के उद्गम से ले कर
विलय तक के पूरे सफ़र को
ध्यान से समझे तो पाएंगे आप
  अपने जीवन की पूरी कहानी,,
🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊
 उम्र भर बनाते फिरे हम अपनी पूरी जवानी*
*नदियों के किनारे विलीन हो गई वो मस्त रवानी* 
#VKB

©VIKAS" VKB #DEARJINDAGI
  #नदियां#जीवन#जन्म

Shri Saraswati Coaching Center,Neemrana Atul Sharma

*📝“सुविचार"*📝 🖋️*“31/12/2020”*🖋️ 🌟✨ *“गुरुवार”*✨🌟 #सूर्य #चंद्रमा #जीवन #संसार #आत्मनिर्भर #जीवित #नदियां #“चट्टानें

read more
*📝“सुविचार"*📝 
🖋️*“31/12/2020”*🖋️
🌟✨ *“गुरुवार”*✨🌟 

*“सूर्य” को स्वयं “जलना” पड़ता है 
ताकि वह दूसरों को “प्रकाश” दे सके* 
*“रात्रि” के “अंधकार” से लड़ने के लिए “चंद्रमा” को “आकाश” में अकेला चलना पड़ता है* 
*“नदी” अपनी “यात्रा” कैसे बनाती है?*
*अपना “मार्ग” कैसे बनाती है?* 
*“चट्टानों” से लड़कर बनाती है यदि आप स्वयं की “सहायता” करने में सक्षम नहीं हुए तो निश्चित रूप से आपका “जीवन” व्यर्थ ही है*
*स्मरण रखिएगा इस “संसार” में अपने “जीवन का भार” अपने “कंधों” पर ही उठाना पड़ता है* 
*दूसरों के “कंधों” पर तो “शव यात्रा” चलती है और इस “संसार” में “जीवित” वही है 
जो स्वयं “आत्मनिर्भर” है*
✨ *अतुल शर्मा🖋️📝📙* *📝“सुविचार"*📝 
🖋️*“31/12/2020”*🖋️
🌟✨ *“गुरुवार”*✨🌟 

#सूर्य

#चंद्रमा

Nadan

mute video

Ganesh Singh Jadaun

#जीवन #नदियां #अरण्य जीवन सरिता बहती हर पल, अपनी मंजिल तक जाने को दुर्गम पहाड न रोक सके,बहते दरिया मस्ताने को अवरोध नहीं गिनती नदियां, जीवन अरण्य कंटक पथ पर परहित का भाव लिए मन में,बहती हैं प्यास बुझाने को #nojotophoto

read more
 #जीवन
#नदियां
#अरण्य

जीवन सरिता बहती हर पल, अपनी मंजिल तक जाने को
दुर्गम पहाड न रोक सके,बहते दरिया मस्ताने को
अवरोध नहीं गिनती नदियां, जीवन अरण्य कंटक पथ पर
परहित का भाव लिए मन में,बहती हैं प्यास बुझाने को

ankit gupta

नदियां,पहाड़,सागर,इंसान और देवों को भी है इसने पाला, हमारी मातृभूमि का कण-कण है, बहुत निराला। सूरज बहुत है दिलवाला,अपना फर्ज उसने है संभाला  अम्बर मे वीर सा डटा खडा,सबका है वो रखवाला। हमारी मातृभूमि का कण-कण है, बहुत निराला

read more
 नदियां,पहाड़,सागर,इंसान और देवों को भी है इसने पाला,
हमारी मातृभूमि का कण-कण है, बहुत निराला।


सूरज बहुत है दिलवाला,अपना फर्ज उसने है संभाला 
अम्बर मे वीर सा डटा खडा,सबका है वो रखवाला।
हमारी मातृभूमि का कण-कण है, बहुत निराला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile