Find the Best अलमारी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअलमारी का मतलब क्या है, लकड़ी की अलमारी फोटो, कमरे की अलमारी, कवर्ड अलमारी की डिजाइन, अलमारी की दिशा,
_PsychoWriter2408_
आज तो अलमारी के, सभी कपड़ों ने भी पूछ लिया, मालिक बेरोज़गार हो गए हो क्या..?? रोज़ नहा-धोकर निक्कर पहन लेते हो..! 🔥🙈 @PsychoWriter2408 #निक्कर #बेरोजगार #अलमारी #Nojoto #QuarantineDay19 #StayhomeStaysafe 🙏
#निक्कर #बेरोजगार #अलमारी #quarantineday19 #stayhomestaysafe 🙏
read moreSweety Mamta
घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना
घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना
read moreखामोशी और दस्तक
तरसते हैं जब वो वालीदान अपने बच्चो के सानिध्य को । अलमारी से उनके बचपन का खिलौना निकाल लेते हैं । #NojotoQuote #खिलौना #बचपन #अलमारी #वालीदान #यादे #NojotoHindi #nojotowriters#collabgirl #wod #life
#खिलौना #बचपन #अलमारी #वालीदान #यादे Hindi #nojotowriters#collabgirl wod #Life
read morePratyush Saxena
अनकही बातें बचपन की किताबों के बीच , ऊपर वाली अलमारी में , कुछ खत , और एक डायरी छुपा रखी है मैंने । वो ताउम्र मेरे साथ रहेंगे , और किसी को खबर भी न होगी । शायद अब वापस उन खतों को खोलकर पढूंगा भी नहीं उन लम्हों को फिर जीने को , या वो डायरी के अंदर रखे सूखे गुलाब को छूकर मह्सूस भी न करूँ तुम्हारी नन्ही हथेली को अपनी उँगलियों पे , या वो मोर पंख जो तुम अक्सर रख देती थी ये कहकर , बस रख लो , जब भी इन पन्न्नो को पलटोगे , मैं याद आउंगी , मैं न देखूं । पर जानते हो वो सदा अलमारी में रहेंगे । जैसे की कुछ यादें सदा दिल में रहती है , चाहे वो लोग साथ रहे या न रहें । #NojotoQuote Ankahee Baatein #PS #Nojoto #NojotoHindi #KalakashNoida #Thoughts #Love #Diary #Khat #Almari
Ankahee Baatein #PS #nojotohindi #kalakashnoida #Thoughts #Love #diary #Khat #Almari
read moreRajesh Raana
अब हम कुछ नही करते , सब तकनीक करती है , किसी का जन्मदिन , किसी का खास दिन, किसी का उदास दिन , कोई सालगिरह , कोई जिरह , सब तकनीक याद रखती है ! तकनीक याद करती है , तकनीक याद रखती है , तकनीक याद दिलाती है , मेरी शुभकामना , मैं नही पहुँचाता किसी को तकनीक पहुँचाती है । मैं मेरी वो पुरानी डायरी अब नही खोजता , वो कही चीढ़ कर दुबकी रहती है , अलमारी के किसी कोने में , शायद आँसु बहाती होगी , खुद के वज़ूद के खात्मे का। और तकनीक के जन्म का मर्सिया पढ़ती होगी । मेरी वो डायरी। अब हम कुछ नही करते , सब #तकनीक करती है , किसी का जन्मदिन , किसी का #खास #दिन, किसी का #उदास दिन , कोई #सालगिरह , कोई #जिरह , सब तकनीक याद रखती है !
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited