Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best YQBhaiJaan Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best YQBhaiJaan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutbhai behan love shayari in hindi, i love you bhai, bhai behan love shayari, behan bhai love poetry, bhai behan ki love story,

  • 354 Followers
  • 5598 Stories

Sarita Shreyasi

सोशल मीडिया की साइट्स पर किताबें सो गई हैं, सुलभ ज्ञान की भीड़ में,किताबें खो गई हैं , #NAPOWRIMO #किताबें #yqdidi #YQBhaiJaan

read more
सोशल मीडिया की साइट्स पर किताबें सो गई हैं,
सुलभ ज्ञान की भीड़ में,किताबें खो गई हैं .. सोशल मीडिया की साइट्स पर किताबें सो गई हैं,
सुलभ ज्ञान की भीड़ में,किताबें खो गई हैं ,
#NaPoWriMo #किताबें #yqdidi #yqbhaijaan

Sarita Shreyasi

We think & we say, No body understands me, With this saying, We shut the door of mutual understanding & conversation, With this thought we miss the chance to understand others #yqdidi#yqbqba#YQBhaiJaan#

read more
     "कोई हमें नहीं समझता"

     इस एक समझदारी में ,
   कोई किसीको न समझ पाया। We think & we say,
No body understands me,
With this saying,
We shut the door of mutual understanding & conversation,
With this thought we miss the chance to understand others
#yqdidi#yqbqba#yqbhaijaan#

Sarita Shreyasi

रात आती है,अंधेरे लिए ताकि बाहरी रोशनी से परे खुद को अपने साये से अलग कर देख सके, सारे मुखौटे हटा कर कुछ क्षण हम हम हो कर जी सके, खुद को अंधेरे में पहचान सके,थोड़ी देर ठहर सके,रुक कर अपना हालचाल ले सकें। पर आदत - सी हो गई है रोशनी की, शोहबत में इसकी अब दिनचर्या से रात ओझल हो चली है, ऐसी मजलिश लगी है कि दिन के उजाले में भी, रोशनी के आगोश में दिन में सो जाते हैं।

read more
कुछ लोग जीवन में हवा की तरह हैं,
जिनसे सांसें जुड़ी हैं,और उनका होना बेहद जरूरी है,
और वो हैं भी बस प्रत्यक्ष दिखते नहीं,
किन्तु जब उनकी उपस्थिति दिखती है तो
आस-पास के जनजीवन को झकझोर देती है। 

साथ ही कुछ लोग पानी और रोशनी की तरह हैं,
जिनका होना जरूरी भी है,
और ये होने के साथ दिखते भी हैं।

और कुछ लोग रात की तरह होते हैं,
जो अपनी उपस्थिति के अहसास से ज्यादा
किसी की अनुपसथिति का आभास कराते हैं।
आकर चुपचाप बीत जाते हैं,
ये हमारे जीवन में हैं भी और नहीं भी।

मैं शायद वही रात हूं,
हूं भी और नहीं भी।



 रात आती है,अंधेरे लिए ताकि बाहरी रोशनी से परे खुद को अपने साये से अलग कर देख सके,
सारे मुखौटे हटा कर कुछ क्षण हम हम हो कर जी सके, खुद को अंधेरे में पहचान सके,थोड़ी देर ठहर सके,रुक कर अपना हालचाल ले सकें।  

पर आदत - सी हो गई है रोशनी की,
शोहबत में इसकी अब दिनचर्या से 
रात ओझल हो चली है,
ऐसी मजलिश लगी है कि दिन के उजाले में भी,
रोशनी के आगोश में दिन में सो जाते हैं।

Sarita Shreyasi

जरूरतों की फेहरिस्त में, हर बार तुम्हारा प्यार लिखती रही, मेरे हिस्से में तुम्हें देकर, वह हर बार इंतजार लिखता रहा.. #yqdidi#yqquote#yqtale#YQBhaiJaan#yqbaba

read more
चाहत और जरूरतों की फेहरिस्त में,
सुबहोशाम तुम्हारा प्यार लिखती रही,
मेरे हिस्से में तुम्हें देकर,
वह हर बार इंतजार लिखता रहा.. जरूरतों की फेहरिस्त में,
हर बार तुम्हारा प्यार लिखती रही,
मेरे हिस्से में तुम्हें देकर,
वह हर बार इंतजार लिखता रहा..
#yqdidi#yqquote#yqtale#yqbhaijaan#yqbaba

Sarita Shreyasi

Life on ventilation #yqdidi#yqbaba#yqtales#yqquote#YQBhaiJaan#

read more
ये जुनून है जो जिंदा रखता है,
धड़कनों के साथ जवाँ रखता है,
नब्ज तो मशीन से भी चल जाती है,
डूबती साँसों पर कहाँ फर्क पड़ता है..


     Life on ventilation #yqdidi#yqbaba#yqtales#yqquote#yqbhaijaan#

Sarita Shreyasi

खुले रह गए हैं सिरे, कुछ गुमसुम-सी बातों के, उलझ जाते हैं बार-बार, ये उड़ते ख्यालातों से। बिन सुलझे भूली नहीं जाती, डर से खुल के कह नहीं पाती, टाल देती हूँ,जाने देती हूँ, पर उलझ ही जाती है

read more
कुछ अनसुलझे धागे हैं,
जिनके मोह में तुमसे उलझी हुई हूँ,
छोड़ो खुला ही रहने दो,
मत सुलझाओ इन सिरों को,
ये अहसास दिलाती है कि
मैं किस कदर तुमसे जुड़ी हूँ,
कैसे जाने दूँ नासमझ बचकानी 
जिद्दी शिकायतों को,
जिनके बहाने,अबतक
तुमपर हक जताये हुएअड़ी हूँ।..
Read in caption 
 खुले रह गए हैं सिरे,
कुछ गुमसुम-सी बातों के,
उलझ जाते हैं बार-बार,
ये उड़ते ख्यालातों से।
बिन सुलझे भूली नहीं जाती,
डर से खुल के कह नहीं पाती,
टाल देती हूँ,जाने देती हूँ,
पर उलझ ही जाती है

Sarita Shreyasi

मुहब्बत चाहती है वो सदा खुश रहे, खुदगर्जी ये,मुझसे रहे,मेरे साथ रहे, दी है आजादी मौजी मनमर्जियों को, शर्त ये,जो भी करे बस मेरे साथ करे। #yqdidi#yqbaba#YQBhaiJaan#yopowrimo#khudgarz mohabbat

read more
मुहब्बत चाहती है वो सदा खुश रहे,
खुदगर्जी ये,मुझसे रहे,मेरे साथ रहे,
दी है आजादी मौजी मनमर्जियों को,
शर्त ये,जो भी करे बस मेरे साथ करे।
 मुहब्बत चाहती है वो सदा खुश रहे,
खुदगर्जी ये,मुझसे रहे,मेरे साथ रहे,
दी है आजादी मौजी मनमर्जियों को,
शर्त ये,जो भी करे बस मेरे साथ करे।
#yqdidi#yqbaba#yqbhaijaan#yopowrimo#khudgarz mohabbat

Sarita Shreyasi

मैं गुस्साती हूँ, रोष जताती हूँ, माँ पर, माँ समान बड़ी दीदी, बहन और अपनी जनी बेटी पर। इन सबमें,कुछ मेरा,मुझ जैसा है, इसलिए मैं इनसे सहज हो पाती हूँ, झल्लाती हूँ, चिल्लाती हूँ,अपनी कमजोरी जाहिर कर पाती हूँ, प्यार जताना नहीं आता, तो

read more
जब दूर होती है,
तो कितनी ही बातें,
कितने ही ख्याल होते हैं,
सामने बैठकर बतियाने को,
एक अरसे पर करीब आए,तो
यह साथ ही बहुत होता है,
हर एक क्षण को जीने को,
यादें समेट आगे बढ़ जाने के।
आश्वस्त करती आँखें होती हैं,
परिस्थितियाँ समझ जाने को,
मुस्कुराती,सहज-सी चुप्पी,
सुनने-सुनाने,साथ गुनगुनाने को। मैं गुस्साती हूँ, रोष जताती हूँ,
माँ पर, माँ समान बड़ी दीदी,
बहन और अपनी जनी बेटी पर।
इन सबमें,कुछ मेरा,मुझ जैसा है,
इसलिए मैं इनसे सहज हो पाती हूँ,
झल्लाती हूँ, चिल्लाती हूँ,अपनी
कमजोरी जाहिर कर पाती हूँ,
प्यार जताना नहीं आता, तो

Sarita Shreyasi

मैं गुस्साती हूँ, रोष जताती हूँ, माँ पर, माँ समान बड़ी दीदी, बहन और अपनी जनी बेटी पर। इन सबमें,कुछ मेरा,मुझ जैसा है, इसलिए मैं इनसे सहज हो पाती हूँ, झल्लाती हूँ, चिल्लाती हूँ,अपनी कमजोरी जाहिर कर पाती हूँ, प्यार जताना नहीं आता, तो

read more
मैं गुस्साती हूँ, रोष जताती हूँ,
माँ पर,माँ समान बड़ी दीदी,
छोटी बहन और अपनी जनी बेटी पर।
इन सबमें,कुछ मेरा,मुझ जैसा है,
इसलिए मैं इनसे सहज हो पाती हूँ,
झल्लाती हूँ, चिल्लाती हूँ,अपनी
कमजोरी जाहिर कर पाती हूँ,
प्यार जताना नहीं आता, तो
चीख कर अधिकार जताती हूँ,
सच है कि उनके माध्यम से,
मैं खुद पर आक्रोश जताती हूँ,
उनपर अधिकार समझती हूँ,अतः
अपने साथ उनको भी दोषी ठहराती हूँ।
 मैं गुस्साती हूँ, रोष जताती हूँ,
माँ पर, माँ समान बड़ी दीदी,
बहन और अपनी जनी बेटी पर।
इन सबमें,कुछ मेरा,मुझ जैसा है,
इसलिए मैं इनसे सहज हो पाती हूँ,
झल्लाती हूँ, चिल्लाती हूँ,अपनी
कमजोरी जाहिर कर पाती हूँ,
प्यार जताना नहीं आता, तो

Suchita Pandey

💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाये। 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .. (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper खराब न हो ।

read more
"औकात नहीं शैतानों की, "ख़ुल्द" सफ़र करें । 
  मासूमों की  लाशों  पर,  इबादत  नहीं  होती ।" 💐नमस्कार ..मैं GulnaaR
Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाये।

💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें ..
(2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी)

💐 Font size छोटा रखें ताकी wall 
paper खराब न हो ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile