Find the Best मांझी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमांझी कौन है, मांझी हार की गोट, दशरथ मांझी की पुण्यतिथि, मांझी की न्यूज़, मांझी तेरी कश्ती के तलबगार,
Kalpana Srivastava
अगर मुश्किलें बलवान होती तो कोई मांझी जन्म नहीं लेता.. एक ने पहाड़ तोड़ा तो दूसरे ने लहरों का रुख मोड़ा.. ©kalpana srivastava #मांझी
Varsha Sharma
नदी के दो किनारे हैं, एक वो जिस पर ठहरने को मन तैयार नहीं और दूसरा किनारा वो, जहां के बीच से मांझी ही भटक गया हो! क्या होगा उस सैलानी का बीच दरिया में फंसा रहने से...? ओ मेरे माँझी! क्या कभी ये सोचा है तुमने..? मेरे मांझी, क्या तुम्हें नहीं लगता की किसी सैलानी को बीच दरिया में छोड़ जाना भी गुनाह है, और वो भी उस हालत में जब उस पर न तो पतवार चलानी आती हो और न ही आता हो तैरना। खैर ऐसे मैं कोई करे भी तो क्या करे, हम्म्म ? शायद... वो मोहब्बत कर लेगा अब उस बहते समंदर से ही और अब चाहे वो एक बालू की भ
नदी के दो किनारे हैं, एक वो जिस पर ठहरने को मन तैयार नहीं और दूसरा किनारा वो, जहां के बीच से मांझी ही भटक गया हो! क्या होगा उस सैलानी का बीच दरिया में फंसा रहने से...? ओ मेरे माँझी! क्या कभी ये सोचा है तुमने..? मेरे मांझी, क्या तुम्हें नहीं लगता की किसी सैलानी को बीच दरिया में छोड़ जाना भी गुनाह है, और वो भी उस हालत में जब उस पर न तो पतवार चलानी आती हो और न ही आता हो तैरना। खैर ऐसे मैं कोई करे भी तो क्या करे, हम्म्म ? शायद... वो मोहब्बत कर लेगा अब उस बहते समंदर से ही और अब चाहे वो एक बालू की भ
read moreDeath_Lover
Kiss Day quotes अधरो को अधरो पर रह जाने दो, कोई बात है अंदर की तो बह जाने दो अगर सात समन्दर पार है मंज़िल अपनी, तो सच में "हिमांश" उसको मांझी तक न आने दो॥ ©Himanshu Tomar #अधर #मन्ज़िल #पार #मांझी
Sunaina Babber
समस्याओं के घाट पर हम यूँही बैठे हैं अपनी कश्ती लगाए, आस यही है ऊपर वाला मांझी बनकर इसे भी पर लगाये। ©Sunaina Babber #मांझी #AdhureVakya
Swati kashyap
#5LinePoetry भंवर फंसा मांझी.. दिशाहीन सी नाव उमड़ती लहरों को चीरता निर्भयता का भाव किस डगर की राह चलूं कौन दिशा लूं थाम मांझी सोच खड़ा रहा हाथ पकड़ पतवार मन निज आस लिए चल दिया दो रोटी की बात ©Swati kashyap #5LinePoetry #मांझी#नाविक#nojoto#nojotowriter#nojotopoetry#nojotonews
#5LinePoetry #मांझी#नाविकnojoto#NojotoWriter#nojotopoetry#nojotonews
read moreSethi Ji
दिल बेचारा 💗💗💗 इंसान अकेला आता है , अकेला जाता है दिल बहलाने के लिए , यह मांझी साहिल ढूँढ़ता हैं 🌊 🌊 🌊 🌊 #SilentWaves #dilbechara #मंजिल #कहानी #मांझी #विचार #दिल #बात #Sethiji #Quotes ..SShikha.. Raj Yaduvanshi
#SilentWaves #dilbechara #मंजिल #कहानी #मांझी #विचार #दिल #बात #Sethiji #Quotes ..SShikha.. Raj Yaduvanshi
read moreDurvesh Singh
मैं उड़ जाऊं उन्मुक्त गगन में ,मांझी वन पथ खुद मैं बनाऊं। चीर के पर्वत का वो सीना ,हर एक लक्ष्य को भेद के आऊ।। हूं मैं भारत मां की बेटी , हर बेटी का मान बढ़ाऊ । मैं उड़ जाऊं उन्मुक्त गगन में ,मांझी वन पथ खुद में बनाऊं ।। रोक सके ना अब कोई तूफा़ं, चट्टानों से मैं टकराऊ । फहरा के दुनिया में तिरंगा ,भारत को विश्व गुरु बनाऊ।। उड़नपरी यू उड़ गई है अब ,हाथ किसी के ना आएगी । बिगुल बजा दिया है दुनिया में ,विश्व में तिरंगा लहराए गी।। पूरा देश है साथ तुम्हारे ,दौडो़ बहना देश पुकारे । देखा मैंने 19 दिन में ,6 स्वर्ण पदकों को जीत लिया रे ।। नमन है ऐसी मां को जिसने ,इस ज्वाला को जन्म दिया रे । जीत के बिटिया घर को आई ,भारत में लग रहे जय कारे ।। सुना था मैंने देश यह मेरा ,सोने की चिड़िया कहलाया । देख लिया मैंने अब यह सब ,हिमा दास है नाम बताया ।। विजय पताका लहरा के ,बहना ने जन -गण मंगल गाया । आंखें हो गई थी नम जिसकी ,मेहनत का फल अब रंग लाया ।। मैंने सुना था देश की धरती ,सोना उगले हीरे मोती । हुआ सार्थक शब्द वो उनका ,जिनके घर में हीमा बेटी ।। नमन है मेरा ऐसे पिता को ,देश को दे दी उड़नपरी है । भेद के अपना हर एक वह ,अग्नि परीक्षा में उतरी है ।। मेरे देश के वीर जवानों ,मेरी सुन लो मेरी मानो। अडिग अदम्य है साहस सब में ,उठो और अपने को पहचानो ।। (2 पंक्तियां और ) अभी तो मैंने पंखों को धूप में शेंख कि देखा है , असली परो का इम्तिहान बाकी है । अभी तो उड़ी हूं आंगन समझ कर अपना , अभी पूरा आसमान बाकी है ।। ©® दुर्वेश सिंह एक रचना बहन हिमा दास के नाम
एक रचना बहन हिमा दास के नाम
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited