Find the Best अधर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअधर शब्द का अर्थ, अधर का पर्यायवाची शब्द, अधर का अनेकार्थी शब्द, अधर का मतलब, अधर देवी का फोटो,
malay_28
White जिसे देखो वही प्यासा नज़र आये बिना बरसे यहाँ बादल गुज़र जाये रहा सूखा मुहब्बत का यहाँ दरिया कहीं से प्यार की कोई लहर आये किसी के शबनमी स्पर्श की चाहत अधर की प्यास वो मेरी बुझा जाए. ©malay_28 #अधर की प्यास बुझा जाए
#अधर की प्यास बुझा जाए
read moremalay_28
White टूटता बनता बिखरता आदमी हर बार जीता रोज़ लड़कर आँधियों से ये शमा जलती रही है दर्द का अहसास मेरा, तुम अधर की प्यास भी हो हो मुकम्मल या न हो कुछ हसरतें पलती रही है . ©malay_28 #अधर की प्यास हो तुम
#अधर की प्यास हो तुम
read moreShashi Bhushan Mishra
प्रेम का प्रतिदान कर दो, किसी का कल्याण कर दो, उड़ सके नभ में पतंगे, खाली आसमान कर दो, एकदिन चिड़ियों की ख़ातिर, स्थगित उड़ान कर दो, ख़्वाब पूरे हों सभी के, वक़्त मेहरबान कर दो, दूर हो मन से उदासी, सभी का सम्मान कर दो, मन सके हर घर दिवाली, ख़ुशी को मेहमान कर दो, धरोहर अक्षुण्ण रखकर, दूर सब अज्ञान कर दो, बाँटकर कुछ दर्द 'गुंजन', अधर पर मुस्कान कर दो, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #अधर पर मुस्कान कर दो#
#अधर पर मुस्कान कर दो#
read moreGhumnam Gautam
अधर गुलाब हैं मुखड़े पे चाँद रक्खा है प्रतीत होता है अम्बर से नूर उतरा है अनादि काल से बोझिल घनेरी पलकों पर बता दो आज मुझे बोझ मदने! किसका है? ©Ghumnam Gautam #नूर #अधर #मुखड़ा #ghumnamgautam
#नूर #अधर #मुखड़ा #ghumnamgautam
read moreGhumnam Gautam
नज़र कुछ यूँ मिले― पहली नज़र में इश्क़ हो जाए उन्हें शाबाशी दो जिनको दहर में इश्क़ हो जाए किसी के रस भरे अधरों की मुझमें प्यास जागी है बहुत मुमकिन है प्यास और अधर में इश्क़ हो जाए ©Ghumnam Gautam #अधर #इश्क़ #नज़र #ghumnamgautam #मुम्किन #प्यास #पहली
Ghumnam Gautam
अधरों पर था अधरों का अमृत, गले में बाँहों का हार था वो दिन बीत गए जब किसी को हमसे प्यार था ©Ghumnam Gautam #अमृत #हार #दिन #अधर #ghumnamgautam #प्यार #जब
दिनेश कुशभुवनपुरी
मुक्तक: नैना नैना लगते तीखे - तीखे। अधर कमल के पुष्प सरीखे। हौले - हौले होंठ खुले जब। शब्दों ने उर भाषा सीखे॥ ©दिनेश कुशभुवनपुरी #मुक्तक #नैना #अधर #कमल #उर
paras Dlonelystar
गुजार दी उम्र सारी ख्वाहिशें न गुज़री उम्र होश बेजुबान नहीं मदहोश में बेसुध हुए अधर ©paras Dlonelystar #JodhaaAkbar #parasd #अधर #होश
#JodhaaAkbar #parasd #अधर #होश
read moreDeath_Lover
अधरों में अधर, अधरों में अधर यहाँ अधर में है हम, न तुम कम न तुम्हारे घरवाले कम ©Death_Lover #मेरे_राम #जॉन_एलिया #अधर #हमारा_मिलन #प्रेम #हास्य_व्यंग्य #LaughterChallenge