Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तेज़ाब Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तेज़ाब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 6 Stories

id default

ये तेज़ाब भी बड़ा ही निराला होता कभी नफ़रत को अंजाम देकर किसी की ज़िन्दगी में तूफां सा ला देता है,कभी नाकामी तो कभी अंहकार कभी किसी की ज़िन्दगी की बर्बादी की वजह बन जाता है,नाम में ही इसके जाने कितनी नफ़रत दर्शाता है तेज़ाब , कभी आत्मविश्वास खत्म कर देता तो कभी जिन्दगी जीने से नफ़रत भर देता कितना अजीब है ये तेज़ाब,सौन्दर्य को हर लेता नकाब में छुपा देता एक हंसते खिलखिलाते चेहरे को सच कितना बेरहम होता ये तेज़ाब,समाज से सम्मान तक छीन लेता ये तेज़ाब #lifequotes #RESPECT #hindipoetry #yourquotebaba #yourquotedidi #trendingquotes #tarunasharma0004

read more
तेज़ाब
*******
कितना बेरहम होता है ये तेज़ाब 
जाने कितने मासूमियत भरे चेहरो 
की सुंदरता को लील लेता है ये तेज़ाब 
किसी की ज़िन्दगी शुरू होने से पहले 
ही खत्म कर देता है ये तेज़ाब,किसी की 
ईर्ष्या और नफ़रत का ज़हर घोलता सा 
ये तेज़ाब,किसी की नाकामी और उद्दंडता 
को प्रदर्शित करता ये तेज़ाब,एक फूल से
चेहरे को झुलसा कर मुरझाने की वजह 
बनता ये तेज़ाब,कब किस पर कहाँ ये 
जुल्म रूपी कहर बन ज़िन्दगी में दाखिल 
हो जाता ये तेज़ाब,जो झेल रहे इसकी 
मार अपनों से बढ़ती दूरी का सामना 
तिल-तिल इस तकलीफ से गुजरना 
समाज के उपहास भरे तानों से हर दिन
सामना करना और एक नकाब के पीछे
रहने को मजबूर करता ये तेज़ाब,पूछो 
उनसे कितना तकलीफ भरी ज़िन्दगी 
बना देता है ये तेज़ाब, ये तेज़ाब भी बड़ा ही निराला होता कभी नफ़रत को अंजाम देकर 
किसी की ज़िन्दगी में तूफां सा ला देता है,कभी नाकामी तो कभी 
अंहकार कभी किसी की ज़िन्दगी की बर्बादी की वजह बन 
जाता है,नाम में ही इसके जाने कितनी नफ़रत दर्शाता है तेज़ाब ,
कभी आत्मविश्वास खत्म कर देता तो कभी जिन्दगी जीने से नफ़रत 
भर देता कितना अजीब है ये तेज़ाब,सौन्दर्य को हर लेता नकाब में
छुपा देता एक हंसते खिलखिलाते चेहरे को सच कितना बेरहम होता
ये तेज़ाब,समाज से सम्मान तक छीन लेता ये तेज़ाब

Tanuja Upreti

Kabir Befikra

#तेज़ाब by ME 😊😊 #Kabir

read more
हम बेबफा हैं. 

ओर ये बेबाफाई के निशा.

तेज़ाब से दुल्लेंगें.

बादलों से कहों के बर्सना बन्द करदे.

#Kabir #तेज़ाब 
by ME 😊😊
#Kabir

अनुराग चन्द्र मिश्रा

तेज़ाब और बलात्कार दोनों ही ज़ालिम है असर ताउम्र रहता है, इक ज़िस्म कुरेदता है उम्र दराज़ होते होते, इक रूह कुरेदता है ‌उम्र दराज़ होते होते, गुनाहगार गुनाह कर इत्मीनान से गुज़र जाता है, सज़ा काटता है दलीलें देता है रहमो-करम जीता है, कैसा ये समाज है जहां कहां बसर शिकार है, #Hindi #kavishala #nojotohindi #hindinama

read more
तेज़ाब और बलात्कार

दोनों ही ज़ालिम है असर ताउम्र रहता है,
इक ज़िस्म कुरेदता है उम्र दराज़ होते होते,
इक रूह कुरेदता है ‌उम्र दराज़ होते होते,
गुनाहगार गुनाह कर इत्मीनान से गुज़र जाता है,
सज़ा काटता है दलीलें देता है रहमो-करम जीता है,
कैसा ये समाज है जहां कहां बसर शिकार है,
ए ज़िंदगी बयां कर, भरा जख़्म यहां कहां तिरस्कार होते होते| तेज़ाब और बलात्कार

दोनों ही ज़ालिम है असर ताउम्र रहता है,
इक ज़िस्म कुरेदता है उम्र दराज़ होते होते,
इक रूह कुरेदता है ‌उम्र दराज़ होते होते,
गुनाहगार गुनाह कर इत्मीनान से गुज़र जाता है,
सज़ा काटता है दलीलें देता है रहमो-करम जीता है,
कैसा ये समाज है जहां कहां बसर शिकार है,

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

#तेज़ाब में जली जिस्म लिए आज की नारी ना होती। #विचार

read more
काश हर बहन में इतनी समझदारी होती,
और हर लड़को के जमीर में भरी वफादारी होती, 
जो होती इश्क़ रूह से हर किसी को मुकम्मल,
तो तेज़ाब में जली जिस्म लिए आज की नारी ना होती। #तेज़ाब में जली जिस्म लिए आज की नारी ना होती।

virendra meena

ek bar jarur padhna...... acchi lge to Like and share and follow me. .....by. v. K meena

read more
ग़ुस्ताख़ हूँ नज़र से,पर दिल से,ईमान लिखता हूँ
फेरता हूँ 
लबों पर उँगलियाँ और ....nojota.. पर अपनी बात रखता हूँ ।

हैबानो कीं हैवानियत अब भी ज़िन्दा हैं
आज फिर एक बार इंसानियत शर्मिन्दा हैं
ख़ुद को मर्द कहते हैं लड़कियों पर तेज़ाब फेंककर
रूहँ काँप जाती हैं मेरी यहीं सब सोचकर,
कभी तो उनकी खिलखिलातीं हुई हँसीं को सुना होता 
कभी तो उनके सपनो से भरें मासूम निगाहो को टटोंला होता,
तब हीं जान पाते बों लड़की हैं कोई सामान नहीं
जिस पर तेज़ाब फेंक दिया बों यूँ तो कोई बेजान नहीं,

हैवानियत अब हर ज़गह बढ़ने लगीं हैं
शायद लड़कियाँ अब रास्ते पर चलने से डरने लगीं हैं

      ...............v.k meena.......... ek  bar jarur padhna...... acchi lge  to Like and share and follow me. .....by.      v. K  meena


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile