Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best शोख Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best शोख Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about शोख का हिंदी अर्थ, शोख का अर्थ, शोख शायरी, चंचल शोख हसीना,

  • 11 Followers
  • 27 Stories
    PopularLatestVideo

N.G.

रोज कि तरह ही मैं घर से काम पर और काम से घर के सफर को follow करते हुए घर जा रहा था, 
इस सफर में हमेशा कि तरह मेरी पारो (मेरी Bike) मेरे साथ थी, रास्ते में मझे किसी का call आया 
phone vibration पर था तो मुझे पता चल गया तो मैने धिरे से पारो पर बैठे बैठे ही अपने
 Phone को देखा तो screen पर मेरी जीजी का नाम था तो मैंने फोन अपने शर्ट के जेब मे
 यानी कि ऊपर वाले जेब मे रख दिया और फिर थोड़ा आगे जाकर पारो को side में रोका और जीजी को call किया,,
जीजी: हां, मैं घर पर आई हूं कितनी देर में आएगा घर??
मै : मै रास्ते में हूं अभी थोड़ी देर में पोहोच जाऊंगा,,,
जीजी: जल्दी आजा।
ओर जीजी ने call cut कर दिया मै खुश हुआ कि आज घर पर जीजी आई हैं,,, 
फिर tention भी हुई की बिना बताए जीजी अचानक घर क्यू आई होगी !
इतने में मेरे phone मे olx की तरफ से notification aaya:(Best deal available for you )
मैने उसे ओपन किया और देखा तो मेरी favourite car ki deal थी वो भी second hand जिसकी price 4 लाख रुपए थी 
, वैसे ये deal वाकई में बोहोत अच्छी थी लेकिन मेरी जिम्मेदारियां मुझे अपने शोख पर 4 रुपए भी खर्च करने कि इजाजत नहीं देती थी
, मै थोड़ा मायूस हुआ लेकिन मैने अपने फ़ोन को अपनी पेंट कि जेब मे संभाल कर रख
 और घर कि तरफ़ जाने लगा जैसे ही मैं अपनी गली में मुड़ा तो मेरी नजर मेरे घर पर पड़ी घर की सारी लाइट बंद थी
 मुझे थोड़ी घबराहट हुई और जैसे मै ghar के पास पोहोचा तो मेरे घर के सारे लोग गेट पर ही खड़े थे
,, में अपने घर के गेट पोहोचा और पारो की लाइट उनकी तरफ की
 जिससे मुझे उनके चेहरे दिखे मैने देखा कि उन लोगो के चेहरे पर खुशी है।। 
यह देखकर मेरी घबराहट का दिया तो बुझ गया लेकीन आखीर बात क्या हे इस सवाल की लालटेन अभी भी जल रही थी,
मैं अपनी पारो से उतरा और मां के पास गया और पूछा क्या हुआ मां आप सब लोग बाहर क्यू खड़े हों,,,??
मां: अपने भाई से पूछ
मै भाई से: क्या हुआ, आज तो जीजी भी आई हैं और आप सब लोग gate पर खड़े हैं,ghar कि सारी lights भी बंद हे ,,,
भाई: बस आज कुछ ख़ास बात है
मैं: क्या बात है वही तो पूछ रहा हूं
भाई: मै तूझे thanks बोलना चाहता हूं
मै: मतलब???
भाई: मतलब मुझे, पापा को मां को हमारे पूरे परिवार को जब भी तेरी जरूरत थी तू हमेशा हमारे साथ रहा है ,
 तूने सिर्फ़ अपनी नही बल्कि पापा की ओर मेरी भी जिम्मेदारियां निभाई हैं,
पापा के बीमार होने के बाद जब मेरा भी accident हो गया तो तुने अकेले ही अपने दम पर 
अपने सारे सपनों को मार कर घर की सारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है, पप्पा lights onn कीजिए ।
lights onn होते ही मेने घर की तरफ़ देखा तो "मेरी तो खुशी का ठिकाना ही न रहा"
मेरे घर के आंगन में मेरी favourite Car खड़ी थी वो भी brand New
पप्पा: ये तुम्हारे भाई ने तुम्हारे लिए खरीदी है
मै: पर भाई और पप्पा आपका बिजनेस तो health issues कि वजह से बंद हो गया था और इतनी महंगी car के लिए इतने पैसे कहा से आए!
भाई: बिजनेस बंद था तो फिर से शुरू हो गया पप्पा की पहचान और मेरे talent से 
मुझे दो बड़े projects मिले हैं और अब तो मैं ठीक भी हो गया हूं और ये car उन्ही projects में से एक के advance से लाया हूं
जीजी मेरे पास आई और बोली: तू चिंता मत कर सब ठीक हो जायेगा 4 साल से तूने लगातार काम किया है 
और अपने किसी भी शोख को पूरा  नहीं किया हमेशा हमारे लिए ही किया हे और
 इस projects ko पूरा करने में तेरे जीजाजी भी साथ है और payment भी tete जीजाजी के हाथ मे ही है तू बस खुश रह
जीजी कि बातों ने मेरे सवालों की सारी लालटेन को ठिकाने लगा दिया मेरी इस खुशी में मेरे आंसू भी शामिल हों गए,,
फिर पप्पा ने मुझे कार कि चाभी दी और बोले की चलो आज सब लोग बाहर खाने चलते हे और
 मुझसे पारो की चाभी की ओर पप्पा पारो को लेकर आगे चले और हम अपनी नई गाड़ी में जिसे हमने अभी तो कोई नाम नहीं दिया हैं 
आप comment karke बताइए कि गाड़ी का क्या नाम रखना चाहिए 🙏❣️
" तीर "

©N.G. परिवार सबसे पहले ❣️
#घर #परिवार #जिम्मेदारियां #कहानी #शोख #ngtirgar

Saiba_खुshbu_Garg

मैंने चाय पीते हुए उसकी आँखों के इशारे देखे है।😉
अपने पैरों से मुझे रिझाते हुए...😘
उसके #शोख नज़ारे देखे है।।🙈


IG ।। @saibawrite #कोई_तों_रोक_लो 🤩

Ankitmotivation06

अंदाज़ कुछ अलग ही 
हे मेरे सोचने का, सब को मंज़िल
 का शौख हे, मुझे रास्ते का।
 -- 
Ankitmotivation06 ✍️✍️✍️#Nojoto #Nojotoapp #Nojotoshayari #Shayari #Quotes #Poem #Poetry #Love #Nojotohindi #शायरी #कविता #दिलकीबात #दिलकेसाथ #दिलकेअलफ़ाज़ #रूहकीआवाज़ #रूहसेरूह #दिलकीकलम #अंदाज #शायरीसंग्रह #अल्फाज़ #प्यार #मोहब्बत #इश्क #सफलता #कामयाबी #सोचने #मंजिल #शोख #मुझे #रास्ते  Internet Jockey Pratibha Tiwari(smile)🙂 Renuka Singh Kajal_meshram Simran singhaniya

MD ASIF KHAN

read more
लगा कर आग शहर को ये बादशाह ने कहा 
उठा है आज दिल में तमासे का शोख बहोत
झुखा कर सर ये सभी शाह परस्त बोल उठे हुजूर का शोख सलामत रहे शहर अोर बहुत है

Mukesh Poonia

मुट्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं | दिलो में है अरमान यही, कुछ कर जाएं... कुछ कर जाएं | सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। अपनी हद रौशन करने से, तुम मुझको कब तक रोकोगे..। तुम मुझको कब तक रोकोगे..। में उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है.. में उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है.. बंजर माटी में पलकर मैंने मृत्यु से जीवन खींचा है मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ... मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ | शीशे से कब त

read more
मुट्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं |
दिलो में है अरमान यही, कुछ कर जाएं... कुछ कर जाएं |
सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। 
सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। 
अपनी हद रौशन करने से, तुम मुझको कब तक रोकोगे..। 
तुम मुझको कब तक रोकोगे...
- Motivational poem by 
Amitabh Bachchan मुट्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं | 
दिलो में है अरमान यही, कुछ कर जाएं... कुछ कर जाएं | सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। 
सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे। अपनी हद रौशन करने से, तुम मुझको कब तक रोकोगे..।
 तुम मुझको कब तक रोकोगे..। 
में उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है.. में उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है.. बंजर माटी में पलकर मैंने मृत्यु से जीवन खींचा है मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ... मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ | 
शीशे से कब त

BlAcK CiGaReTtE

#nojotopoetry #nojotoshayari #nojotomusic s #nojotoghazal #nazm #yaade NAZM-- तुम याद आ जाते हो, दौड़ते,भीगते,हाँफते हुये वो गुलमोहर की शोख शाख़ जिसकी छाँव में जिसकी गोद में लेते थे पनाह हम दोनों जब भी भीगती है बारिश में #DearZindagi #nojotoquotes

read more
#DearZindagi       NAZM--      
            तुम याद आ जाते हो,
दौड़ते,भीगते,हाँफते हुये
वो गुलमोहर की शोख शाख़
जिसकी छाँव में जिसकी गोद में
लेते थे पनाह हम दोनों
जब भी भीगती है बारिश में
वो गुलमोहर की शोख शाख़
                           तुम याद आ जाते हो,
वो लाल जूना एक दरवाज़ा
जिसकी ओट में जाने जानाँ
छुप जाते थे तुम बचपन में
अब मेंहदी तोड़ने के बहाने
जाता हूँ तुम्हारे आँगन में
जब भी देखता हूँ वो दरवाज़ा
                              तुम याद आ जाते हो,
अपने दिन का सारा वक़्त
जब नॉवेल पढ़ के काटती थी
सफ़्हे पलटने की आवाज़ें
मुझको सुनाई देती थीं
अब जब भी तुम्हारे नॉवेल के
सफ़्हे हवा पलटती है
                              तुम याद आ जाते हो,
रात को सोने से पहले
जब नींद से जंग फ़र्माते हैं
जब शीशे की खिड़की से
चाँद को तकने जाते हैं,
याद करने को मेरा
जब अहबाब कोई न होता है
                             तुम याद आ जाते हो,

Written by-"NISHANT" #nojotopoetry #nojotoshayari #nojotomusic #nojotoquotes #nojotoghazal #nazm #yaade
NAZM--      
            तुम याद आ जाते हो,
दौड़ते,भीगते,हाँफते हुये
वो गुलमोहर की शोख शाख़
जिसकी छाँव में जिसकी गोद में
लेते थे पनाह हम दोनों
जब भी भीगती है बारिश में

Sunsa Kerapa

कारनामे सुणले तू म्हारा यो गुगल ते - जो भी बणा छोटा मोटा बणा यो कलम से। कदे खुद ने ना जाणा - आज जाणे सारी वल्ड वाइड - भोले कि दया ते म्हारा आच्छा यो करम से ................ कदे शोख नही चढा था लेखक बणण का , आज शोख चढा ऐसा कि ओर कुछ ना करण का , सरीफ सु मैं बन्दा - म्हारे लिखणे का धन्धा --कदे वि ना ढाये मने किसी ते जुल्म से #Quotes #Music #Google #Singer #Hindi #L #Pyar #poem #Shayari #nojotohindi #Desi #lyric

read more
कारनामे सुणले तू म्हारा यो गुगल ते -
जो भी बणा छोटा मोटा बणा यो कलम से ,
कदे खुद ने ना जाणा - आज जाणे सारी वल्ड वाइड - 
भोले कि दया ते म्हारा आच्छा यो करम से ,

कदे शोख नही चढा था लेखक बणण का , 
आज शोख चढा ऐसा कि ओर कुछ ना करण का ,
सरीफ सु मैं बन्दा - म्हारे लिखणे का धन्धा --कदे वि ना ढाये मने किसी ते जुल्म से 
कारनामे सुणले  ............................................... यो करम से ।

जादु से कलम में जो छा जा से कलमदार ,
मैं भी सु कलम आला समझा कै ओ मेरे यार ,
हाई रेट फिलींगा में चाले म्हारा काम से - अरे काम आली बात पाछे कोई ना धरम से 
कारनामे सुणले  ............................................... यो करम से ।

सुनसा केरापा जाके सर्च कर गूगल ते ,
मिल जा से म्हारा डाटा वल्ड्र वाइड दिल ते ,
महारा जिसा बणणा इतना आसान ना - जे बणने का सोचे तु तो काढ़ दे भ्रम से 
कारनामे सुणले  ................................ ................ यो करम से । #NojotoQuote कारनामे सुणले तू म्हारा यो गुगल ते -
जो भी बणा छोटा मोटा बणा यो कलम से।
कदे खुद ने ना जाणा - आज जाणे सारी वल्ड वाइड - 
भोले कि दया ते म्हारा आच्छा यो करम से ................

कदे शोख नही चढा था लेखक बणण का , 
आज शोख चढा ऐसा कि ओर कुछ ना करण का ,
सरीफ सु मैं बन्दा - म्हारे लिखणे का धन्धा --कदे वि ना ढाये मने किसी ते जुल्म से

Sauraßh KashYap

read more
एक लड़की थी अंजनी सी,पागल सी दिवानी सी,
जिस पे मैं जान लुटाता था,होंठों पे उसके लाली थी,
आँखें नीली-काली सी,बाल थे लम्बे-कालेे से सीधे-साधे घुंघराले से, 
हवा के जैसे चंचल थी वो नदी के जैसे थी निर्मल,
महक उसके बदन का युँ जैसे महकता हो चंदन,
वो जो चांद के जैसे हसती थी जो सितारो के जैसे खिलखिलाती थी,
वो जो एक लड़की थी सर्मीली सी जो प्यार का नगमे गाती थी,
वो जो आइने के सामने सजती थी सवरती थी यूँही मुश्कुराती थी,
उठा कर अपना ही घुंघट जो खुद से ही शरमाती थी,
सुनहरी थी जिंदगी उस की संजोए रखी थी खुशी के ख़्वाब आँखों में,
चाहती थी इश्क़ की बारीश में भीगना मगर
ख़ुद के ही सुलगते हुए ख्वाबो की बुंदों से प्यार करती थी,
वो शोख शोख नसीली नज़र सांवली सी एक लड़की थी,
ये दुनिया खूबशुरत है वो हर इक को बताती थी,
चाहत में उसके इतना खो गया मैं,
अपने आप से ही अंजान हो गया मैं,
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल है वो जो दिल से नहीं जाता!! #NojotoQuote

Deepesh Paliwal

read more
*में वपास आऊंगा नही...*
बात दिल की दिल से तुम्हे सुनाऊंगा नही ,
हां अब तुझे गले से  मैं लागाऊंगा नही,
अबकी बार मे दिल तेरा जलाऊंगा नही,
तू लाख कोशिशे कर ......
जो तेरी आदत थी हर बार मुझे खोने की,
जो तेरी आदत थी चुपके से रोने की,
सुन यार चुप हो जा अब मैं तुझे चुप करूँगा नही।
तू लाख कोशिशे ...
जो तेरे शोख थे गालों पर मेरे चूमने के,
जो तेर  शोख थे  बाइक पर मेरी घूमने के,
भूल जा सब अब कभी पूरा उन्हें करवाऊंगा नही.....
तू लाख कोशिशें.....
अब तू भले ही दिल बांधना चाहे,
अब तू भले ही  माफी मांगना चाहे ,
थक गया हूँ यार तेरी बेवफाई को ओर आजमाऊंगा नही।
तू लाख कोशिश कर ले में वपास आऊंगा नही....

दीपेश पालीवाल 
   Google


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile