Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मईया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मईया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयशोमति मईया से बोले नंदलाला, यशोमति मईया से लिरिक्स, यशोमति मईया से, सुमर सुमर के मईया, खेसारी लाल यादव छठी मईया,

  • 13 Followers
  • 123 Stories

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

Maa    उसे छुप-छुपकर देखा था,
             मेरा पेट भरनें को भूखा सोते हुए।
          मुझें नए-नए कपड़े देनें ख़ातिर,
          उसका फटा आँचल सीते हुए।
-Rekha Sharma

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #maa #माँ #मईया #mother #MothersDay  #मंजुलाहृदय #Rekhasharma

Kiran Bala

सजा रहे तेरा दरबार हे मईया
ज्योत जगमग जलती रहे
रहमतें सब पर सदैव हे मईया
प्रतिपल यूँही बरसती रहें
शान्ति शक्ति समृद्धि हे मईया
प्रदान तू सबको करती रहे
असत्य अशांति आसक्ति हे मईया
सदैव दूर तू सबकी करती रहे

आप सभी को 
नवरात्रि पर्व की 
मंगल कामनाएँ 🙏🙏 #NavratriFestival #nojoto #nojotohindi #Durga #Devi #wish #कविता #विचार #tst #kiranbala

Adv Di Pi Ka

read more
शक्ति तुझको प्रणाम,
मेरे घर में आओ मईया लाल चुनरियां डाल,
पान,सुपारी,ध्वाजा,नारियल सब है तैयार,
भेट चढाऊं  मईया साथ सोलह श्रृंगार,
ममता हृदय बरसाती प्रेम नयन सुख का द्वार,
मुख ज्ञान का वास स्शान,
दे दो मय्या अपने चरणों में स्थान,
शरद के पावन ऋतु में,
भ्रमण करती कर धारण रूप नन्ही बालिका,
देती दर्शन,हरती हर दु:ख दर्द,
देती जीवनदान आशाओं का,
घर संसार,धन सम्पत्ति सुख,हो संतान अभिलाषा,
माता के नवरात्रि व्रत से पाते सब सुख मनोभाव अभिलाषी।
मेरी भी मां नवरात्रि व्रत को पूर्ण करने सहायता करना।
काम,क्रोध,लोभ,मोह,अज्ञान से हमें मुक्त करना।

Anjali Srivastav

read more
चांद चकोरी सी मेरी मईया कितनी प्यारी लगती है
लाल रंग की चुनरी ओढ़े अद्भुत न्यारी लगती है
कंगन, चूड़ी, मेहंदी,महावर सब मईया के चरणों में
सृष्टि की जननी है मईया त्रिनेत्र धारी लगती है

अंजली श्रीवास्तव

Santosh Sagar

ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... #जन्माष्टमी #कृष्णा #शयामा __मुकेश-- Kђusђi SiŇgђ😟 Pratibha Tiwari(smile)🙂 Sandhya 💞 #SUMAN#

read more
अपनी बांसुरी के धुन फिर सुनाओ न, 
आके बृन्दावन में शोर फिर मचाओ न !
गोपियां नाराज है आज कल तुमसे, 
आके उनके मन को रिझाओ न,!!
ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... 

यशोदा मईया तेरे इंतजार में कब से सोयी नहीं है, 
लल्ला के इंतजार में मीठी सपनों में खोई नहीं है !
वो पचपन की शरारतें को याद कर रोती है मईया, 
आके उनको फिर से चैन से सुलाओ न !!
ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... 

वो यमुना भी  कब से सुखी पड़ी है, 
सावन भी पता न क्यूं रूठी पड़ी है !
न ही ठीक से बरसती है बादलें अब, 
आके सभी को फिर से बुलाओ न !!
ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... 

वो पांडव भी अब कहां ठीक से रहते हैं, 
वो द्रौपदियों  को हर रोज पीटते हैं, 
ऐसे तो मिट जाएगी सारी धरती, 
उनको भी कुछ आके बतलाओ न !!
ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... 

अब वो सुदामा वाली दोस्ती नहीं मिलती , 
वो सतुआ और भुंजे वाली गठरी नहीं मिलती !
भूल गए हैं सब तेरे वो पुरानी दोस्ती को ओ कान्हा, 
एक बार आ के फिर से वो प्यारी युग लाओ न !!
ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... 

वो मीरा भी अब तेरे  इंतजार में न रहती है, 
न ही तेरे परछाई को देख सवरती है !
हो गए है सब पश्चिमी सभ्यता के दीवानें, 
उन्हें अपनी सभ्यता के पाठ पढ़ाओ न !!
ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... 
              :- संतोष 'सागर' ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न....  #जन्माष्टमी #कृष्णा #शयामा __मुकेश-- Kђusђi SiŇgђ😟 Pratibha Tiwari(smile)🙂 Sandhya 💞 #suman#

Parul Sharma

। माँ के लिये भक्तिमय गीत।। चरणों से लगालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई अपने द्वारे बुलालो माँ, संसार मेरा लगे ना मोई आई हूँ में तेरा नाम लेके लाई हूँ ठोड़े से बोल भक्ति के अपना भक्त बनालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई

read more
। माँ  के लिये भक्तिमय गीत।।

चरणों से लगालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई
अपने द्वारे बुलालो माँ, संसार मेरा लगे ना मोई
            आई हूँ में तेरा नाम लेके
            लाई हूँ ठोड़े से बोल भक्ति के
           अपना भक्त बनालो माँ,    मेरा तेरे सिवा न कोई

चरणों में मैं लगी रहूंगी यूँ ही
कब माँ तू प्रसन्न होगी 
अपने चरणों की रज बनालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई
            
              आरती गाऊँ,भजन मैं गाऊँ,।
             कीर्तन करूँ भंडारा उठाऊँ
             मेरा गीत गवालाे माँ,    मेरा तेरे सिवा न कोई।

तू मेरी मईया मैं तेरी बेटी
मईया बेटी के बीच ये दूरी कैसी 
अपनी गोद में सुलालो माँ,      मेरा तेरे सिवा न कोई।
                
          मंदिर भटकूँ पहाड़ों डोलूँ
          जहाँ तुझे देखू वहाँ मैं दौड़ू
       अपनी राह दिखादो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई
चरणों से लगालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई
अपने द्वारे बुलालो माँ, संसार मेरा लगे ना मोय
                         पारुल शर्मा #gif । माँ  के लिये भक्तिमय गीत।।

चरणों से लगालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई
अपने द्वारे बुलालो माँ, संसार मेरा लगे ना मोई
            आई हूँ में तेरा नाम लेके
            लाई हूँ ठोड़े से बोल भक्ति के
           अपना भक्त बनालो माँ,    मेरा तेरे सिवा न कोई

Parul Sharma

।। माँ के लिये भक्तिमय गीत।। चरणों से लगालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई अपने द्वारे बुलालो माँ, संसार मेरा लगे ना मोई आई हूँ में तेरा नाम लेके लाई हूँ ठोड़े से बोल भक्ति के अपना भक्त बनालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई

read more
।। माँ  के लिये भक्तिमय गीत।।

चरणों से लगालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई
अपने द्वारे बुलालो माँ, संसार मेरा लगे ना मोई
            आई हूँ में तेरा नाम लेके
            लाई हूँ ठोड़े से बोल भक्ति के
           अपना भक्त बनालो माँ,    मेरा तेरे सिवा न कोई

Parul Sharma

माँ के लिये भक्तिमय गीत माँ तेरा जगराता माता, माँ तेरा जगराता मैं करू दिन राता माता , माँ तेरा जगराता ऊँचे पर्वत भवन रंगीला,माँ का रस्ता है पथरीला मैं चढ़ू दिनराता माता....... माँ तेरा जगराता मोहनी मूरत लुभावनी सूरत नौ रूपों की छवि खूबसूरत मैं जपूँ दिनराता माता....... माँ तेरा जगराता

read more
माँ तेरा जगराता माता, माँ तेरा जगराता
मैं करू दिन राता माता , माँ तेरा जगराता
       ऊँचे पर्वत भवन रंगीला,माँ का रस्ता है पथरीला
       मैं चढ़ू दिनराता माता....... माँ तेरा जगराता
मोहनी मूरत लुभावनी सूरत
नौ रूपों की छवि खूबसूरत 
मैं जपूँ दिनराता माता....... माँ तेरा जगराता
           कोई कहे मंदिर में मईया
           कोई कहे नयनों में,मन में 
         मैं भटकूँ दिनराता माता.......माँ तेरा जगराता
अब तो पार लगादो मईया
भक्तों की डूबी जाये नैय्या
मात्र तू ही एक खिवईया
इक तेरा ही आसरा माता......माँ तेरा जगराता
मैं करू दिन राता माता , माँ तेरा जगराता
                पारुल शर्मा माँ  के लिये भक्तिमय गीत
माँ तेरा जगराता माता, माँ तेरा जगराता
मैं करू दिन राता माता , माँ तेरा जगराता
       ऊँचे पर्वत भवन रंगीला,माँ का रस्ता है पथरीला
       मैं चढ़ू दिनराता माता....... माँ तेरा जगराता
मोहनी मूरत लुभावनी सूरत
नौ रूपों की छवि खूबसूरत 
मैं जपूँ दिनराता माता....... माँ तेरा जगराता

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile