Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best महात्मा_गांधी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best महात्मा_गांधी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 13 Followers
  • 11 Stories

VED PRAKASH 73

बिमल तिवारी “आत्मबोध”

।। *महात्मा गांधी* ।।
----------------------------------------
एक  व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व हैं गाँधी
नश्वर  जगत  का अस्तित्व हैं गाँधी
जिसकें विचार से जगत   सुरक्षित
ऐसा   मातृत्व   भातृत्व   हैं   गाँधी

दर्शन   जिसका  निर्वाण  मात्र  ना
कर्म   जिसका   निर्माण  मात्र  ना
सर्वागिण   मनुषता  हो  भारत  में
वो  शाश्वत  भाव,क्षणिक  मात्र ना

सारे  मुश्किल  का समाधान गाँधी
साथी  ग़रीब का,ना भगवान गाँधी
विचलित  ना  हो बात से किसी के
हैं   राम   बुद्ध  सा  धैर्यवान  गाँधी

मर   कर  सबमें  जिंदा  गाँधी  हो
हर   घर   आँगन   वृंदा  गाँधी  हो
तो  कोई  बिकट संकट ना सृष्टि में
गर  मैं  भी  और  तुम भी गाँधी हो

था   निरीह  हांड  मांस  का  मूरत
और  अस्थि  पंजर  बिन का सूरत
अस्तित्व नहीं बस व्यक्ति धरा पर
हैं पैगम्बर मसीहा से ऊपर कीरत

नमन  अस्थि  कलश  में  तन का
हिंसा  का  भाव मिटें मेरें मन का
स्पर्श  दर्शन हो समाधि का उनके
कुभाव मिटें सब ज़ेहन जगत का ।।

©बिमल तिवारी “आत्मबोध” #महात्मा_गांधी 
#Mahtmagandhi 

#BookLife

GAJANAN SATWADHAR

Shailendra Gond kavi

Yvalvi

#महात्मा_गांधी जयंती निमित्ताने #श्री लाल बहादुर शास्त्री

read more
. yogesh valvi

©Yvalvi #महात्मा_गांधी  जयंती निमित्ताने
#श्री लाल बहादुर शास्त्री

Raj-Simran

why Gandhi is rastrapita #creativeminds

read more
1. #आंदोलन सिर्फ गाँधीजी ने नहीं किया था
2. पिता जन्म लेने वाले का होता है और #भारत बहुत ही #प्राचीन_राष्ट्र है
3. गाँधीजी ने नया देश भारत नहीं #पाकिस्तान बनाया था
4. गाँधीजी एक अच्छे #वकील थे तो फिर #भगतसिंह और उनके मित्रों के लिए केस क्यों नहीं लड़े
5. #चरखे_से_आजादी आई तो फिर #बार्डर पर #राफेल और #राइफल क्यों

तो किस आधार पर #महात्मा_गांधी को #भारत_का_राष्ट्रपिता घोषित किया

©Er Vivekanand Singh why Gandhi is rastrapita
#creativeminds

निखिल कुमार अंजान

वो बापू भी अपना निराला था
जो धोती कुर्ते वाला था
अरे हाँ वही जो गोल चश्मे वाला था
कितना वो मतवाला था
आजाद भारत का सपना जिसने पाला था
अंहिसा की नीती से अंग्रेजों को डरा डाला था
दुबली पतली कद काठी
हाथों मे थी उनके दांडी
जलाई उन्होंने शांति की बाती
संग थी उनके पूरे देश की आबादी
एक ही उनका नारा था 
अहिंसा परमो धर्म हमारा था
सदैव सत्य की लौ को किया उज्जवल 
स्वभाव से भी थे एक दम निर्मल 
मन मे थे उनके राम बसते
करते थे वो प्यार सबसे
हर संस्कृति का वो थे सम्मान करते
रामराज्य के सपने थे आँखों मे बसते
अंतिम श्वास तक रहे वो सच की राह पे डटके
अंतिम शब्द भी उनके मुख से हे राम ही निकला..... 

गांधी जंयती पर सच्चे महात्मा बोले तो अपने बापू को
समर्पित मेरी ये छोटी सी रचना उनके सम्मान मे...... 
🙏🙏🙏🙏

निखिल कुमार "अंजान"....... #मेरी_डायरी
#निखिल_कुमार_अंजान
#महात्मा_गांधी
#nojoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile