Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best election2022 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best election2022 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about good luck sms for election, up election news in hindi 2017 320, modi on election results, modi seat in 2019 election, social media and election campaigns,

  • 10 Followers
  • 10 Stories

राधे राधे

#election2022

read more
आओ मिलकर मतदान करें
कीमती हर एक वोट है
अपने अधिकार का मान करें
सत्ता न जाए गलत हाथों में
राष्ट्रहित में चुनाव करें #election2022

Life Light🌠

#election2022

read more
आओ मिलकर मतदान करें
कीमती हर एक वोट है
अपने अधिकार का मान करें
सत्ता न जाए गलत हाथों में
राष्ट्रहित में चुनाव करें #election2022

fk

Sagar bandhu

मुक्तक

होके राजी कहीं तो खफा हो गई,
हाथ से फिर ए कुर्सी  दफा हो गई।
आज गुस्से में अखिलेश कहने लगे,
ईवीएम भी सनम बेव‌्फा हो गई।।।

©Sagar bandhu #election2022

#Rose

पाली

preetdas dewal

युद्ध हो या बुद्ध जो #myvoice #protest #election2022 #War #peace Zarna dayma Raushni Tripathi #कविता

read more

Thakur sahab

#election2022 priyathakur✍️ writer✒️editor🇮🇳✍️✒️ #Light #Poetry

read more
ठाकुर साहब की कलम✍️✍️🇮🇳😎


इलेक्शन 

देखो रे भैया इलेक्शन का दौर आया है, 
किसी ने सर पे मंदिर तो किसी ने मस्जिद को उठाया है,
इंसानियत के मुद्दे पर कभी ना हुआ इलेक्शन,
मानवता हित दिखाकर हमेशा भगवानो को लड़वाया है।
देखो रे भैया फिर से इलेक्शन का दौर आया है।
किसी ने सर पे मंदिर तो किसी ने मस्जिद को उठाया है।।

सोचा था इस बार, है अच्छी सरकार,
नहीं हुआ युद्ध हिन्दू मुस्लिम मे जैसे होता था हर बार,
फिर से ना जाने क्यों भाई मुस्लिम गरमाए है,
दादा ओवैसी ने गलती से खुद की राहों मे खुद ही कांटे बिछाये है।।

इलेक्शन के इस दौर मे अब सब नेता मांगेंगे वोट की भीख,
मेरी प्यारी जनता इनको सीखला दो एक सीख,
कोई लाये फूल चाहे आये हाथी साइकिल पर,
जनता उठा लो हाथ मे डंडे,
सुधार जाओ सरकारों वरना अब जनता फोड़ेगी सर पर अंडे।।

लड़की हु लड़ सकती हु कहकर उतरी मैदान ऐ जंग मे,
कहा गयी थी मोहतरमा तब ज़ब लड़कियों पर आई थी मुसीबतें,
तब ना किसी ने हुंकार भरी, ना जनता की पुकार सुनी,
तो क्या सोचा अब तुमने सर हाथ फेर कर ले लोगी तुम वोट।

अब सुधर जाओ ऐ सरकारों,
मत उकसाओ तुम इस जनता को,
यदि नहीं सम्भलती सत्ता तो, छोड़ सकते हो इस कुर्सी को,
हम खुद संभाल लेंगे अपने देश को,
हम खुद संभाल लेंगे अपने देश को।।

प्रिया ठाकुर

©Risky Rajput #election2022 #priyathakur✍️
#writer✒️#editor🇮🇳✍️✒️

#Light

Rahul Gupta

आने वाले चुनावों में

न मस्जिद की बात हो,
न शिवालय की बात हो,
प्रजा बेरोजगार है
निवालों की बात हो,
भारत के सुनहरे भविष्य के लिए
अच्छे विद्यालय की बात हो,
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच
अस्पतालों की बात हो,
सड़कों पर अनगिनत भूख से व्याकुल
जीने वालों के लिए भोजनालय की बात हो

©Rahul Gupta #UPElection2022 #PunjabElection2022
#UttrakhandElection2022
#GoaElection2022
#manipurElection2022
#election2022 
#fog

Ak Saharan

IBN E ISHAQ

चलो आओ एक मुद्दा बनाएं 
भ्रम का मिलकर गुड्डा बनाएं 
आवाम के हाथ में फिर वह दे दें
नकली मुद्दा हर एक को थमाएं 
                     चलो आओ कोई मुद्दा बनाएं              

जल्दी करो कि चुनाव है सर पर 
ले जाएं यह खादी यह सूती यह खद्दर 
बण्डी टोपी प्यजामा और कुर्ता 
10-20 जोड़ी सबकी सिलवाएं 
                    चलो आओ कोई मुद्दा बनाएं

 कुछ लौंडो को कर लो भर्ती
 सिलवा दो सबको टोपी व बण्डी
 चाक चौबंद हो हर नौटंकी 
 फूल माला और टोपी पहनाएं
                     चलो आओ कोई मुद्दा बनाएं            

आवाम में हाहाकार मचा है 
सब हैं परेशां सब ही खफा हैं
पिछले वादे याद हैं सबको 
ज़हन से इनके वह भी मिटाएं
                      चलो आओ कोई मुद्दा बनाएं

प्लान कोई ऐसा मिलकर बनाएं 
असली मुद्दे खुद ही दब जाएं
लोग जो बोलें सुन खुद भी न पाएं
नारेबाज़ी का वह शोर उठाएं
                      चलो आओ कोई मुद्दा बनाए

पांच साल से जो लुढ़के पड़े थे
गली,मोहल्ला कहीं दिखते नहीं थे
घर घर में अब करने लगे सभाएं
बात बे बात पे हैं धरना बुलाएं
                     चलो आओ कोई मुद्दा बनाएं

कहीं कोई नाली ही बनवा दें
कहीं से कूड़ा करकट उठाएं
किसी गरीब को दे दें केला
फोटो लेकिन जरूर खिंचाएं
                     चलो आओ कोई मुद्दा बनाएं

ध्यान लेकिन रहे यह देखो 
असली मुद्दे कोई ना उठा दे
 घुट्टी वही पुरानी वाली 
वही आवाम को पिलाते जाएं
                      चलो आओ कोई मुद्दा बनाएं

©IBN E ISHAQ #चुनाव #election2022
#मुददा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile