Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बुझती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बुझती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 31 Stories
    PopularLatestVideo

Shubham Bhardwaj

mute video

Shubham Bhardwaj

mute video

Anushant Kumar Annu

#बुझती diya

read more
गर हो kabhi मौत मेरी तुम सुनकर छुप जाना, 
जो पूछे कोई कहानी मेरी, 
तो कहेना इश्क़ में हारा tha, 
क़त्ल ख्वाइश की वो सह नहीं पाया, बुझती दिया सा था, इसलिए मर गया... ! #बुझती diya

नितिन कुमार 'हरित'

फिर से चाहत को हवा देते हैं, आग बुझती है, जला देते हैं । अब मैं आऊँ तो इनकार ना करना मुझको, फिर से कसमों से लाचार ना करना मुझको । अपनी ज़ुल्फ़ें तू हल्की सी झटक सी देना, मेरी उल्फ़त को थोड़ी सी कसक सी देना । याद कर लेना मुझको भी सवालों में कहीं, गुनगुना लेना छिप छिप के ख्यालों में कहीं । #nkharit #NitinDilSe

read more
फिर से चाहत को हवा देते हैं,
आग बुझती है, जला देते हैं ।
अब मैं आऊँ तो इनकार ना करना मुझको,
फिर से कसमों से लाचार ना करना मुझको ।
अपनी ज़ुल्फ़ें तू हल्की सी झटक सी देना,
मेरी उल्फ़त को थोड़ी सी कसक सी देना ।
याद कर लेना मुझको भी सवालों में कहीं,
गुनगुना लेना छिप छिप के ख्यालों में कहीं ।
इतना काफी है तू चाहत का सिला रख लेना,
मुस्कुरा देना फिर चाहे गिला रख लेना ।।
बात इतनी है, चल फिर से गिला देते हैं...
आग बुझती है, जला देते हैं।
फिर से चाहत को हवा देते हैं,
आग बुझती है, जला देते हैं ।।
#NitinDilSe #NKHarit

- Nitin Kr Harit फिर से चाहत को हवा देते हैं,
आग बुझती है, जला देते हैं ।
अब मैं आऊँ तो इनकार ना करना मुझको,
फिर से कसमों से लाचार ना करना मुझको ।
अपनी ज़ुल्फ़ें तू हल्की सी झटक सी देना,
मेरी उल्फ़त को थोड़ी सी कसक सी देना ।
याद कर लेना मुझको भी सवालों में कहीं,
गुनगुना लेना छिप छिप के ख्यालों में कहीं ।

S Ram Verma (इश्क)

 #प्यास #बुझती #नहीं #ओस #चाटने #से

Deepak Raghuwanshi

read more
यह सत्य है कि लोहे को लोहे से ही काटा जा सकता है 
और पत्थर से ही पत्थर को तोडा जा सकता है 
मगर हृदय चाहे कितना भी कठोर क्यों ना हो 
उसको पिघलाने को कठोर वाणी कभी कारगर नहीं हो सकती क्योंकि 
वह केवल और केवल नरम वाणी से ही पिघल सकता है
क्रोध को क्रोध से नहीं जीता जा सकता बोध से जीता जा सकता है 
अग्नि अग्नि से नहीं बुझती जल से बुझती है 
समझदार व्यक्ति बड़ी से बड़ी बिगडती स्थित को 
दो शब्द प्रेम के बोलकर संभाल लेते हैं 
हर स्थित में संयम रखो संयम ही आपको कलेशो से बचा सकता हैं
आखों में शर्म रहे और वाणी नरम रहे
तो समझ लेना परमसुख आप से दूर नहीं
 जय श्री राधे कृष्णा

Vinay Shukla

कल्पना###@विनय शुक्ला

read more
उदास तू उदास मै ये रात भी उदास
बरस रही है बूंद भी,पर बुझती नहीं प्यास
पुकारता है मन सनम तू आ जा मेरे पास
धड़क रहा है दिल अभी, न छूटती है आस
मिलन की है गुजारिशे,उफ्फ कैसी है ये बरिशे 
जिस्म-ओ-जान होठ तक सब कर रहें सिफारिशें
बादलों के मेल से बरस रहीं हैं बूंद ये
तड़प तड़प विरह की रात दिखा रही हैं ख्वाहिशें
बादलों में छिप गया है चाद भी अभी अभी
बढ़ चली है प्यास थी जो अब तलक दबी दबी
आसमां   की बूंद  बुझा रही जमी की प्यास
उदास तू उदास मै एं रात भी उदास
जैसे मिल न पाएगा कभी जमी से पर ये आसमां
वैसे हम जल रहे विरह  ऐसी आस मा
याद तेरी आ गई पर है तेरी तलाश
उदास तू उदास मै एं रात भी उदास
बरस रही है बूंद भी पर बुझती नहीं प्यास
                  
              विनय शुक्ला कल्पना###@विनय शुक्ला

KavyaVarsha

मैं सागर पी गई हुँ,  पर प्यास नहीं बुझती,
हैँ कुछ भी नहीं मेरे पास, फिर भी 
कुछ होने की आस नहीं बुझती, #आस_बुझती

राजन गोत्रा ( समर )

read more
जाने किसकी दुआओं से जी रहा हूँ मैं 
ज़हर ये ज़िंदगी का रोज़ पी रहा हूँ मैं 
दामने ज़ीस्त तो हमेशा ही से चाक रहा
हूँ पुर उम्मीद इसे फिर भी सी रहा हूँ मैं 
प्यास बुझती भी मेरी तो किस तरह बुझती
तमाम उम्र सराबों में ही रहा हूँ  मैं 
हूँ मुत्मयिन कि अब हश्र कुछ भी हो मेरा
हूँ बेख्याल कि बेमाने जी रहा हूँ मैं
मेरी तारीक ज़िंदगी का कोई जश्न तो हो
कि तीरगी के करीब भी रहा हूँ मैं 
समर से और क्या उम्मीद है ज़माने को
कभी ज़माने का होकर नही रहा हूँ मैं #NojotoQuote

Naila Shahi

रेप पीड़िता की समाज में स्थिति // औरत // " बुझती हुई शमाँ को जलाए कौन पुराने जख़्मों पे मरहम लगाएं कौन कहने को तो सब अपने हैं यहां #writerscommunity #nojotohindi #मासूम #shahi #writing_style_shahi

read more
//  औरत  //

" बुझती हुई शमाँ को जलाए कौन
पुराने जख़्मों पे मरहम लगाएं कौन
कहने को तो सब अपने हैं यहां
रेप पीड़िता को ज़माने में अपनाएं कौन " रेप पीड़िता की समाज में स्थिति 


           //  औरत  //

" बुझती हुई शमाँ को जलाए कौन
पुराने जख़्मों पे मरहम लगाएं कौन
कहने को तो सब अपने हैं यहां
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile