Find the Best तृष्णा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतृष्णा क्या है, तृष्णा का अर्थ, तृष्णा का पर्यायवाची, तृष्णा का विलोम, तृष्णा meaning in english,
Shubham Bhardwaj
मृगतृष्णा सा जीवन सबका, प्यास नही बुझती है। दोड़ धूप में कटता जीवन, दिन रात यूं ही कटती हैं।। ©Shubham Bhardwaj #tumaurmain #मृग #तृष्णा #सा #जीवन #सब #प्यास #कहाँ #बुझती #है
Rishika Srivastava "Rishnit"
शीर्षक: तृष्णा (प्यास) ******************* हर लम्हा जैसे भटक रही है.... रूह मेरी निःशब्द होकर खण्डरों में.... भटक सा गया है मन का चैन.... शब्द विहिन होकर इंतेजार की दल-दल में ..,,, कलम की स्याही भी असमंजस में है अब,,.. शब्द कुछ मिल नहीं रहे है इसको..,,, दूर-दूर तलक बस एक तृष्णा है फ़ैली,, ख़ुद ही हिरण बन भटक रही है.. जीवन के इस जंगल में.... कभी मरुस्थल के तपते रेत पर,,,.. तो कभी बेतहाशा चले जा रही है..,, इस छोड़ से उस छोड़ तक.... कभी ऊँचे डाल पर बैठी पंछी की करलव सुन..,,,, प्रहलादित होकर कई बार लड़खड़ाते क़दमों से..,, अंतर्मन की प्यास लिए बस भाग रहा है ये मन..,, हर शहर, हर गली, हर मुहल्ले वन-वन है.... कस्तूरी सा प्रेम मेरा ढूँढ़ रहा तुझे जग-जग है.... पर ख़ुद के अंदर जब झाँका तो पाया तुझे अपने मन में है। ©Rishika Srivastava "Rishnit" #uskebina #poem #तृष्णा #09:12
Death_Lover
तुम्हरी माया कौन गाँम(गाँव), चलत-फिरत करत हमेशा विश्राम। रहे लालच में हरदम तीरथ, न जाने न समझे मर्म के राम॥ यो तुम्हरी माया कौन गाँम.... ©Death_Lover #मेरे_राम #प्रेम #आध्यात्मिक #लालच #तृष्णा #इच्छाएँ #तीर्थस्थल #मायाजाल #Titliyaan #Sprituality
Amit Singhal "Aseemit"
यह कैसी तृष्णा है कि तुमसे मिलने को बेचैन रहूं, जबकि मैं यह जानता हूं कि यह मुमकिन नहीं है। तुमने कई बार मुझसे कहा कि मैं तुम्हें भूल जाऊं, तुम मुझे याद न आती हो ऐसा कोई दिन नहीं है। ©Amit Singhal "Aseemit" #यह #कैसी #तृष्णा #है
Author kunal
सर्द की रातों में कितनी आवारगी है पल पल जल रहा अग्ण मैं तृष्णा मिलन की कितनी प्यासी है होठ सुख रहे नमी की ताक में और वो बैठ हमसे दूर जुल्फें बिखरा रही है। #तृष्णा #कामिल_कवि #dedicatedtosomeone #kunu #romanticmood #lustfeelings #yqdidi #yqbaba
#2 शब्द Dil से
मेरी पहचान मौत है की ताड़व मचा रही है और एक आप हो कि चुप बैठे हो #तृष्णा ©#2 शब्द Dil से #Bholenath #mahadev #God #Nojoto #nojotohindi #Trishna
#Bholenath #mahadev #God #nojotohindi #Trishna
read more#2 शब्द Dil से
सुकून से पढ़िए ज़िन्दगी को साहब समझ भी आएगी और सुधर भी जाएंगी #तृष्णा ©#2 शब्द Dil से #Life #experience #sukun #Quote #Shayari #Talk #nojotohindi #Nojoto #Trishna #freebird
#2 शब्द Dil से
👉उनका इश्क भी बड़ा अजीब सा था ....एक सिक्का उछाल मेरी ज़िन्दगी का फैसला कर दिया💔 👈 #तृष्णा ©#2 शब्द Dil से #hatelove #Pain #thought #Quote #alone #Trishna #Nojoto #standAlone
Parasram Arora
कितना दौड़ते हो? कुछ तो मिलता नहीं अब रुको तृष्णा बेपेंदे की बाल्टी है भरो खड़खड़ाओ कुवें से खूब खींचो ये जिंदगी नहीं ाअनेक जिंदगी खींचते रहो खाली क़ि खाली रहेगी ज़ब भी बाल्टी आएगी खाली हाथ आएगी कुवें बदल लो... इस कुवें से उस कुवें. पर जाओ उस कुवें से उस कुवें पर जाओ यही हम लोग कर रहे हैँ मगर कुओं का क्या कुसूर? बाल्टी वही क़ि वही ©Parasram Arora #तृष्णा.......
#तृष्णा.......
read more