Find the Best करूंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजब भी तेरी याद आएगी तेरी गलियों से गुजरा करूंगा, सताऊंगी तो की करूंगा, मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा in english, छोड़ दिया घर में कलेश करूंगा, जेकरा से शादी करूंगा,
Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3)
इंतजार करूंगा मैं तेरा, बस ख्वाबों में कहीं छिपाए रखना, ना उम्मीद ना होना मुझसे कभी, वो प्यार की लौ जलाए रखना, वादा है मिलेंगे हम कहीं, फासले का क्या, चाहत से दूरी मिटाए रखना©✓ ©Neel Lokesh Mishra #Fire #इंतजार र #करूंगा #मैं #तेरा
विचित्र शायर
तेरी हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश जरूर करूंगा, मगर सारी ख्वाहिशें पूरी नहीं कर सकता... ©Sushobh Chavan #तेरी हर ख्वाहिश पूरी करने की #कोशिश जरूर #करूंगा, मगर सारी #ख्वाहिशें पूरी नहीं कर सकता... #feather #Love #Life #Broken #Trending #One
Balraj Chaprana
मुझे पता है में अपने आप को कभी माफ नहीं करूंगा पर में आज के बाद तुझे कभी प्यार नहीं करूंगा तुमने जो दिल तोड़े हैं सैकड़ों बार में आज से उनकी मरम्मत का काम करूंगा blrj #shayri #rekhta #thought
KD 5665
फिर से वही टाइम आ गया वह भी ऑनलाइन आ गई और मैं भी ऑनलाइन आ गया बस फर्क इतना है कि वह भी बात नहीं करेगी और मैं भी बात नहीं करूंगा #फिर से #वही #टाइम आ #गया वह भी #ऑनलाइन आ गई और मैं भी ऑनलाइन आ गया बस #फर्क इतना है कि वह भी बात #नहीं करेगी और मैं भी #बात नहीं #करूंगा #sadshayri #shayri #sadlove mon2 raj 💐H@n$ik@💐 anupam shukla Raghav Yadav 💞♥️priya ♥️💞
नशीली कलम
मैं तुम्हे इतना प्यार करूंगा की जब तुम आटा गूँथा करोगी तो में तुम्हारे चेहरे से जुल्फें हटाया करूंगा 😍😍 बल्देव पाण्डेय #NojotoQuote love❤❤ Vaishali Chauhan #suman# @ Kalakaksh
love❤❤ Vaishali Chauhan #SUMAN# @ Kalakaksh
read moreAzeem Khan
फकीरों जैसा कोई मोजिजा करूंगा । पत्थरों को तराशकर शीशा करूंगा । मेरी सदाएं और कोई सुन ना ले । मैं ख़ामोश रहकर चीखा करूंगा । azeem khan # मैं ख़ामोश रहकर चीखा करूंगा #
# मैं ख़ामोश रहकर चीखा करूंगा #
read moreAnuj Ray
#2YearsOfNojoto करले वादा वफा का उम्र भर के लिए मैं भी ता उम्र तेरा कर्जदार रहूंगा .. जान पर खेलकर करूंगा तेरी रखवाली , तेरी अस्मत पर जरा भी आंच ना आने दूंगा .. चाहे जन्नत से चली आए हुरें ,या खुद जमीन पर चांद उतर आए आसमां से . मैं नियत से बंध चुका हूं तुझसे मेरी जान 1 इंच भी अपनी जगह से टस मस न करूंगा करले वादा वफा का उम्र भर के लिए मैं भी ताउम्र तेरा कर्जदार रहूंगा.. " कर ले वादा वफा का"
" कर ले वादा वफा का"
read moreLokendra Thakur
मैं कालिदास तो नहीं हूं किंतु ,इतना अवश्य प्रयत्न करूंगा मन की यक्ष वेदना को, मेघो के संग तुम्हारे नगर भेजूंगा। बूंद बूंद की पाती पढ़ना, फिर अंजुली से बहा देना देना तुम भी संदेसा अपना, पर मेरी पीर कह जाने देना, अश्रु भरे नयनों में, रिक्त स्थान थोड़ा पर रखना वहां बसने को स्वप्न मिलन का, प्रवर भेजूंगा मैं कालिदास तो नहीं हूं किंतु ,इतना अवश्य प्रयत्न करूंगा मन की यक्ष वेदना को, मेघो के संग तुम्हारे नगर भेजूंगा। //निरंतर #लोकेंद्र की कलम से
#लोकेंद्र की कलम से
read moreSaket Ranjan Shukla
#OpenPoetry बार बार गिर कर अब संभलना सीख गया हूं, बिखर कर फिर से आगे बढ़ना सीख गया हूं, मैंने हार खुद से भी नहीं मानी कभी आज तक, डर कर मौत से भी पीछे नहीं हटा हूं आज तक, बार बार अब खुद को आज़मा रहा हूं, अपने किरदार से थोड़ा बाहर जा रहा हूं, सपनों को साकार करने का हौसला है मुझमें, मुश्किलों को उखाड़ फेंकने की ताकत है मुझमें, अपने रास्ते अब खुद ही तय करूंगा मैं हर बार, जीत ना जाऊं जब तक कोशिश करूंगा बार बार। :—🤜✍️@my_pen_my_strength✍️🤛—: कहने को ये दो शब्द हैं मगर किसी भी बात से जुड़ जाते हैं और कविता बना देते हैं। #बारबार #nojoto #hindi #tales #my_pen_my_strength #hindishayari #hindishyari
कहने को ये दो शब्द हैं मगर किसी भी बात से जुड़ जाते हैं और कविता बना देते हैं। #बारबार nojoto #Hindi #tales #my_pen_my_strength #hindishayari #Hindishyari
read moreSam
बस एक तू ही तो रह गया है जहां सारा तो खो चुका हूं अब तुझे भी अपने अहंकार में आके खफ़ा करूंगा तो क्या करूंगा ? #kyakarunga #tuhihaibas #pyaar Daya Khurana Sona Smesta Mamta
#kyakarunga #tuhihaibas #pyaar Daya Khurana Sona Smesta Mamta
read more