Find the Best पुलिसवाला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपुलिसवाला गुंडा धर्मेंद्र की फिल्म, पुलिसवाला गुंडा 2 डाउनलोड, पुलिसवाला गुंडा 2, पुलिसवाला गुंडा 3, पुलिसवाला गुंडा हिंदी पिक्चर फिल्म,
Rohit
उत्तर प्रदेश पुलिस ड्यूटी के चक्कर में जिनके, अपने घर आजाद हैं। कुछ तो सम्मान करें उनका , जो हर पल तैनात हैं। लाठी और बंदूक लेकर सड़क पर जो 24 घण्टे रहते हैं। उ० प्र० पुलिस को नतमस्तक इनके जो यह बन्दे हैं। धूप न देखें छाँव न देखें, प्यार से सब आबाद है। कुछ तो सम्मान करें उनका , जो हर पल तैनात हैं जब हम सोते रहते हैं घरों में, वो रात - रात तक जगते हैं। सिर्फ हमारी ही सेवा में लगे बेचारे रहते हैं। खाकी वर्दी की इस सेवा भाव से, सबके दिल नौशाद हैं। कुछ तो सम्मान करें उनका , जो हर पल तैनात हैं। छोड़ पड़े घर बार है अपना, ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। कभी - कभी लगता है उनको, हम भी यारो कैद हैं। दिल से नमन उन्हें है मेरा उनको फिर प्रणाम है। कुछ तो सम्मान करें उनका , जो हर पल तैनात हैं। छूटे घर - परिवार हैं उनके, सबसे तो वह दूर हैं। मां - बाप पति पत्नी बच्चे, उनकी आँखों का नूर हैं। खुश रखना भगवन तुम उनको बस छोटी सी फरियाद है। कुछ तो सम्मान करें उनका , जो हर पल तैनात हैं। नित नई सफलताएँ पाएं वो, जिनके जो आयाम हैं। " रोहित " नमन करता है उनको, बारंबार प्रणाम है। ऐसी खाकी वर्दी को मेरा, दिल से धन्यवाद है। कुछ तो सम्मान करें उनका , जो हर पल तैनात हैं। ©Rohit उत्तर प्रदेश पुलिस #पुलिस #पुलिसवाला #पुलिसकर्मी #खाकी #उत्तरप्रदेश #उत्तर_प्रदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस #पुलिस #पुलिसवाला #पुलिसकर्मी #खाकी #उत्तरप्रदेश #उत्तर_प्रदेश
read moreKumar Manoj Naveen
पुलिस से अपेक्षा,देवदूत सा हो अच्छा । पृथ्वी पर ही जन्मा, मनुष्य ही जैसा।। खतरों से जूझता, सुरक्षा करे सभी का। हर-पल हर-घड़ी ,नित-नयी अग्नि परीक्षा।। सर्दी-गर्मी या बरसात ,दिन-रात करते हैं तपस्या । वातानुकूलित आफिस और बंगलों से होती हैं समीक्षा ।। सुविधाएं जैसी ऊँट के मुँह में है जीरा। भेदभाव तो ऐसी,जैसे अस्पृश्यता ।। चरितार्थ है भैंस उसी की, डण्डा हो जिसका। समस्याएं सुनाओ, उपदेश देश- भक्ति जन-सेवा।। कठिन वक्त में बना देते मसीहा। पुलिस है इंसान कब समझते ये मसीहा? आज के परिवेश में देखो, पुलिस की आवश्यकता। क्या संभव है बिना पुलिस जनता की व्यवस्था? जरूरी है पुलिस को इंसान समझे जनता। पुलिस को सहयोग और सम्मान दे जनता।। ***कुमार मनोज (नवीन) *** #पुलिसवाला#
RAHUL PASWAN
पुलिसवाला दो वक्त पर एक ही बंदा खड़ा लिए था डंडा एक ओर बाढ़ पीड़ितों को सहारा दे रहा था पर दूसरी ओर कुछ बिगड़ैल बच्चो के पत्थरों से मार खा रहा था नियत उनकी फ्रज के प्रति पाक्का और पाक है खाकी वर्दी उनकी पोशाक हैं माना इसमें से कुछ बेईमान हैं रिश्वत के आगे अपना फर्ज को कर रहे बदनाम है पर इनमें से ही कुछ शहीद तुकाराम होते हैं इज्जत करो उनका , क्योंकि उनका भी परिवार होता है हम तो खुश होते हैं अपने पर्व त्यौहार की छुट्टियों में इन लोगों का उस दिन भी काम होता हैं #पुलिसवाला #india #situation
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited