Find the Best poetsof2022 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove towards god related poem in hindi by ancient poets, poems about love and pain by famous poets, hindi love poetry by famous poets, love quotes for him by famous poets, qoutes for a poets love for poems,
Anand Dadhich
मौन धरकर नभ में..मैं निकलता हूँ, जो भी हो जन लोक में..मैं चलता हूँ, किरणों से जीवों को..जीवन देकर; मैं सूरज...तुम्हारे लिए जलता हूँ। आभा किरणें खोकर..मैं ढलता हूँ, मयंक की शोभा के लिए..छुपता हूँ, गगन धरा सब को कांतिमान करकर, मैं सूरज..तुम्हारे लिए जलता। अथाह जलधि से संघर्ष..मै करता हूँ, बादलो को वर्षा से...मै भरता हूँ, ताल सरोवर नदिया सब कुछ भरकर, मै सूरज..तुम्हारे लिए जलता हूँ। पादप पत्तो को छूकर गुजरता हूँ, पहाड़ों के आँचल पर बिखरता हूँ, वन उपवन जल जन को औषधि देकर, मै सूरज..तुम्हारे लिए जलता हूँ। ©Anand Dadhich #sun #सूरज #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia #poetsof2022 #sunrays
Anand Dadhich
राजपाट से निकलकर..घोर वन देखा, विरह वेदना हुई..झेला कुटिल लेखा, राधाकृष्ण के प्रेम की..बात करते हो.. प्रेम अगर हो तो..सिया वर राम जैसा। ©Anand Dadhich #ramnavami #रामप्रेम #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia #poetsof2022 #NojotoRamleela
#Ramnavami #रामप्रेम #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia #poetsof2022 Ramleela
read moreAnand Dadhich
वो, कल लगाकर दो शजर छाँव ढूँढता है, बातों ही बातों में...परिणाम ढूँढता है, आदमी की नीयत...अजब है मेरे दाता, कुदरत को तोड़ मरोड़...विज्ञान ढूँढता है। ©Anand Dadhich #छाँव #आदमी #नीयत #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia #poetsof2022 #StarsthroughTree
Anand Dadhich
कर्म कर..कयास ना लगा, धर्म कर..विश्वास ना बुझा, सजीव है..जीवन दिखा, गर्व कर..प्रयास ना बुझा। ©Anand Dadhich #धर्म #कर्म #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia #poetsof2022 #SunSet
Anand Dadhich
मुरझाये मन देखकर कभी कुछ पढ़ लेता हूँ, खामोशियों को सुनकर मैं कुछ समझ लेता हूँ, माना राह कंटीली है...इस दुनियादारी की; गमगीन बन रहते हो तुम..मैं कुछ हँस लेता हूँ। ©Anand Dadhich #गमगीन #Smile #beHappy #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia #poetsof2022 #eveningthoughts
Anand Dadhich
"राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं" जहाँ गाय गंगा का होता नित गुणगान, जहाँ जन्मे सांगा, राणा और चौहान, भक्ति शक्ति सोन धरा ,रेतीली, रंगीली.. है सबका अभिमान, अपना राजस्थान। ©Anand Dadhich #राजस्थानदिवस #RajasthanDiwas #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia #poetsof2022
Anand Dadhich
कविता... प्रकृति की प्रखर परिभाषा है, अपनेपन की अभिलाषा है, अनंत मंगलमय अभिप्राय लिए; आस्था अर्पण की भाषा है। ---------- नव अभिव्यक्ति की आशा है, सपने संजोये जिज्ञासा है, अमृत तुल्य मंगलमय ज्ञान लिए; सर्व शब्दों का पूर्ण कासा है। ---------- प्रेम से पनपी आकांक्षा है, अलग अनूठी मीमांसा है, वंदन अभिनंदन के भाव लिए; हमारी भगाती निराशा है। ---------- हास्य में रंगीन तमाशा है, उत्तेजित मन का खुलासा है, अनुभवों के अमिट वर्णन लिए; मानव धर्म की परिभाषा है। ©Anand Dadhich #विश्वकवितादिवस #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsof2022 #hindipoetry #WorldPoetryDay
Anand Dadhich
उदासी की उमस उतरने दो, दुश्मनी की ढाल ढलने दो, भारतीय महापर्व होली के, कुछ गहरे गुलाल उड़ने दो। वो पुराना पानी बहने दो, वो कुओं की काई हटने दो, तर हो जाये गाँव गलियारे, कुछ रंग बेहिसाब उड़ने दो। सभी गिले शिकवे भूलने दो, सबके रुके कदम बढ़ने दो, उत्सवों से उत्साह उमंगे बढे, कुछ उत्साह से रंग उड़ने दो। बसंत को ग्रीष्म में बदलने दो, नव किरणों को रोग हरने दो, होली के रंग मनुहार के क्षण, कुछ क्षण तो गुलाल उड़ने दो। ©Anand Dadhich #होली #Holi #Festival #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia #poetsof2022
Anand Dadhich
*कुछ बेहिसाब जीना भी अच्छा है*- आनंद दाधीच की एक ताजा रचना ---------- कुछ हफ्ते खाली गुजार लेना भी अच्छा है, कुछ सस्ती चीजे खरीद लेना भी अच्छा है, यहाँ हर हस्ती का निशान मिटता ही है, कभी कुछ अपनी सुध ले लेना भी अच्छा है। ---------- चाहतों का अंबर इस अंबर से भी बड़ा है, मन अभिलाषाओं से समर करने खड़ा है, जीवन सिर्फ जीत जयकार के लिए नहीं है, कभी कुछ जीतकर हार जाना भी अच्छा है। ---------- सबका काम हर शाम बाकी ही रहता है, कौन हमें मर-मर कर करने को कहता है, हर काम काल के बाँध से जकड़ा हुआ है, बिना थके ही कुछ सुस्ता लेना भी अच्छा है। ---------- कुछ बीती बाते याद करना भी अच्छा है, गुजरे मुकाम दोहरा लेना भी अच्छा है, जिंदगी ने तो कभी हिसाब नही मांगा है, 'आनंद' कुछ बेहिसाब जीना भी अच्छा है। ©Anand Dadhich #बेहिसाबजीना #kaviananddadhich #poetananddadhich #indianwriters #poetsofindia #poetsof2022 #hindi_poetry
Anand Dadhich
हमारे दिलों में हरदम मनुहार रहे, हमारी महक का हरदम उपहार रहे, लाख अंधेरों की परछाईयाँ पसरे, पर अजर अमर अपना ये प्यार रहे। नयनों में एक दूजे का दीदार रहे, चाहतों से उभरा अपना श्रृंगार रहे, लाख राहों में गमों के काँटों पसरे, अपनी तो मधुरम गूंजती झंकार रहे। हमारी हर उलझनों का परिहार रहे, उलझनों में भी ये प्रेम दिलदार रहे, लाख खाली महली मकान यहाँ पसरे, अपना तो बस केसरिया घरबार रहे। हर मौसम संग संग अपना परिवार रहे, हमारे सब नन्हें सपने साकार रहे, लाख तेरी मेरी चुगलियाँ पसरे, पर हम तुम बेफ़िकर मस्त मजेदार रहे। ©Anand Dadhich #Love #hindi_poetry #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsof2022
Love #hindi_poetry #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsof2022
read more