Find the Best वेलेंटाइन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवेलेंटाइन डे 2019 में कब है, वेलेंटाइन डे क्या होता है, वेलेंटाइन डे है, वेलेंटाइन डे मनाने के तरीके, वेलेंटाइन डे का हिंदी अर्थ,
M.A.KHAN
ख़्वाब में माथा मेरा चूमा था उसने दिन भर उस ख़्वाब में मैं डूबी रही। उंगलियों से जुल्फें मेरी संवारी थी उसने दिन भर जुल्फों में मैं अपनी उलझी रही। खुशबू इश्क़ की छोड़ गया था मेरे लबों पर, दिन भर उसके इश्क़ में मैं महकती रही। सीने से लगाया मोहब्बत से मुझे उसने दिन भर उस एहसास को मैं सीने से लगाए रही। मिलने फिर आऊंगा कहकर गया था मिलने को उससे मैं दिन भर सोती रही। ©M.A.KHAN #वेलेंटाइन गजल Ayan Choudhary NASIBU NANGLI Suraj.rajput Mohd Umair Khan Irfan Ahmad
#वेलेंटाइन गजल Ayan Choudhary NASIBU NANGLI Suraj.rajput Mohd Umair Khan Irfan Ahmad
read moreshashi kala mahto
आज मैं बहुत खुश हूँ,जिस दिन का इंतजार था वो वेलेंटाइन डे आ गया। आज मैं जिसे तहेदिल से चाहता हूँ, उसे अपनी मन की बात कह प्यार का इज़हार-इकरार करूँगा। आज हमदोनों के दिल से दिल मिलेंगे। क्योंकि उसने कहा था कि वो भी मुझसे बेहद प्यार करती है ©shashi kala mahto #वेलेंटाइन डे Pooja Udeshi Rakesh Srivastava Anupriya Suresh Gulia Anchal Sharma Rakesh Kumar Das BIKASH SINGH narendra bhakuni Vidushi Sarita Gupta Srk writes tanu kumawat Parmod Yadav Priya gudiya Nisha Meena Monu Singaa S Kr Pooran Rawat सपना मीना PRVINKUMAR THAKKAR
#वेलेंटाइन डे Pooja Udeshi Rakesh Srivastava Anupriya Suresh Gulia Anchal Sharma Rakesh Kumar Das BIKASH SINGH narendra bhakuni Vidushi Sarita Gupta Srk writes tanu kumawat Parmod Yadav Priya gudiya Nisha Meena Monu Singaa S Kr Pooran Rawat सपना मीना PRVINKUMAR THAKKAR
read morekavya soni
तुम्हे लिखा मैने अपनी रूह की दीवारों पर एहसासों की स्याही से तुम्हे सजाया है जज्बातों की नदी उफान पर है फिर भी कतरा कतरा तुम्हे हमने पाया है हर लम्हा तेरे ख्यालों में सिमटी हुई सी तेरे एहसासों से लिपटी हुई हर लम्हा तुम्हे जिया है ख्वाहिशों के धागे से मिलन के ख्वाबों को सीया है जहां जहां जिस जगह तुम रहे मौजूद पाया हमने अपना वहां वहा अपना वजूद चाहत के हर राह हर गलियारों में साथ तेरा चाहे जिंदगी के सफर की मंजिल हो एक एक ही राहें जिस ठौर तुम ठहरे सजे वही मेरी महफिलें वही खुशियों के है डेरे ©kavya soni #वेलेंटाइन
Prem Yaduvanshi
मुझे गुस्सा ना आए तो अपना मानकर मुझे रिस कर देना जीवन के किसी मोड़ पर मिले कोई खुशी तो मुझे विश कर देना और जीवन के दस्तूर कभी कभी ढूंढ लेते हैं गम और खुशियों को तुम मोहब्बत करते हो इतना जताकर मेरे गाल पर किस कर देना ©Prem Yaduvanshi #वेलेंटाइन #वेलेंटाइन_डे #किसडे
#वेलेंटाइन #वेलेंटाइन_डे #किसडे
read morePrem Yaduvanshi
मुझे अपनाकर अपने दिल की चॉइस कर देना मेरे हर एक पल को खुशियों में मिलाकर रॉमिस कर देना मैं साथ निभाऊंगा जब तक सांस में भी सांस रहेगी तुम भी मुझे अपना बनाकर ना छोड़ने का प्रोमिस कर देना ©Prem Yaduvanshi #वेलेंटाइन #प्रेम_की_शायरी
अनजान मुसाफ़िर
वो निगाहों के सामने खड़े हैं, फिर भी दिल में एक दूरी है ऐ मुहब्बत! तेरे एक इज़हारे बगैर,आशिकों की आशिकी अधूरी है !! ©Sujeet Sharma #वेलेंटाइन #इश्क
अनजान मुसाफ़िर
खुदको खो दिए थे, उन्हें खोकर कभी कमबख्त! ये दिल फिर से इश्क करने चला है चाहत की डोर से सांसों को बांधकर.. ये मुसाफिर फिर से मरने चला है ©Sujeet Sharma #Rose #roseday #वेलेंटाइन
Jyoti Attri
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें, इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें... ©Jyoti Attri #वेलेंटाइन डे
#वेलेंटाइन डे
read more